मिर्च की फसल में पत्तों के मुड़ने की समस्या (लीफ कर्ल)

leaf curl in chilli
  • मिर्च में सबसे अधिक नुकसान पत्तियों के मुड़ने से होती है, जिसे विभिन्न स्थानों में कुकड़ा या चुरड़ा-मुरड़ा रोग के नाम से जाना जाता है।
  • यह थ्रिप्स नमक कीट के प्रकोप के कारण होता है जिससे मिर्च की पत्तियां ऊपर की ओर मुड़ कर नाव का आकार धारण कर लेती है।
  • इसके कारण पत्तियां सिकुड़ जाती हैं, पौधा झाड़ीनुमा दिखने लगता है और इससे रोग से प्रभावित पौधों में फल भी नहीं लग पाते हैं।
  • इस रोग का लक्षण देखते ही पीड़ित पौधे को उखाड़ कर फेंक दें और खेत को खरपतवार से मुक्त रखें।
  • इस रोग के प्रबंधन के लिए प्रिवेंटल @ 100 ग्राम/एकड़ या फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ या एसीफेट 50% + इमिडाक्लोप्रिड 1.8% SP@ 400 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • फसल में किसी प्रकार के कीट का प्रकोप ना होने दें क्योंकि पत्ते मुड़ने की समस्या वाला यह रोग कीटों के प्रकोप के कारण ही होता है।
Share