मौसम पूर्वानुमान: आने वाले तीन चार दिन तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

weather forecast

मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन-चार दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, 14 और 15 सितंबर को महाराष्ट्र के साथ साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भारी बारिश का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के बीच नजर आएगा। इन भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

15 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून वापसी करेगा जबकि दिल्ली से इसकी वापसी 21 सितंबर को होगी। संभावना है कि 14 से 18 सितंबर के बीच मध्य भारत के राज्यों पर इसका प्रभाव रहेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने हेतु सरकार ने लांच किया ई-गोपाला ऐप

Government launches e-Gopala app to increase farmers' income from animal husbandry

किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करने एवं उनकी आय में वृद्धि हेतु सरकार द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में मछली उत्पादन, डेयरी, पशुपालन और कृषि में अध्ययन एवं अनुसंधान से संबंधित पीएम मत्स्य सम्पदा योजना, ई-गोपाला ऐप और कई अन्य योजनाओं का शुभारम्भ किया है।

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज इन सभी योजनाओं के शुभारम्भ का उद्देश्य हमारे गांवों को सशक्त बनाना और 21वीं सदी में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है।

ई-गोपाला ऐप के माध्यम से पशुधन का प्रबंधन किया जाएगा। इस प्रबंधन में गुणवत्तापूर्ण प्रजनन सेवाओं की उपलब्धता और पशु पोषण के लिए किसानों का मार्गदर्शन करना, उचित पशु चिकित्सा दवा का उपयोग करते हुए जानवरों का उपचार आदि की जानकारी मिलेगी।

स्रोत: किसान समाधान

Share

देश के कई हिस्से में हो सकती है बारिश, जानें अपने राज्य का मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

देश के कई हिस्से में अभी भी मानसून सक्रिय जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, रायलसीमा, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बने चक्रवात के कारण पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत में अगले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना है। 

स्रोत: कृषि जागरण

Share

मध्यप्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा के 4688 करोड़ रुपये भेजे जायेंगे

4688 crores of crop insurance will be sent to the accounts of 20 lakh farmers of MP

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 16 सितंबर को राज्य के करीब 20 लाख किसानों के खाते में करीब 4688 करोड़ रुपये डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 सितंबर को एक बटन दबाकर यह राशि किसानों के खातों में भेजेंगे। यह साल 2019 के फसल बीमा की बकाया राशि है।

ख़बरों के अनुसार साल 2019 के फसल बीमा की बकाया ये पूरी राशि 16 से 18 सितंबर तक सभी 20 लाख किसानों तक पहुँच जाएगी। ग़ौरतलब है की खराब मौसम की वजह से फ़सलों के बर्बाद होने पर किसानों को किसी तरह का नुकसान ना हो, इसीलिए इस योजना के तहत किसानों के फ़सलों का बीमा कराया जाता है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

किसानों के एक-एक खेत का सर्वे कर, की जायेगी फसल क्षति की भरपाई

मध्यप्रदेश में जून माह में अच्छी बारिश हुई पर जुलाई माह में कई स्थानों में बारिश का अभाव रहा जिसके चलते फ़सलों में कीट-रोग के प्रकोप हो गया। इस वजह से सोयाबीन, उड़द जैसी फ़सलों को काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद अगस्त में तेज बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ एवं जल भराव के कारण फसलें ख़राब हुई है। फसल क्षति की ख़बरों के बीच प्रदेश के सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक-एक खेत का सर्वे ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ किया जाये, कोई भी प्रभावित सर्वे से न छूटे।

उन्होंने आगे कहा कि चाहे उन्हें कर्ज लेना पड़े, वे किसानों के नुकसान की भरपाई, राहत की राशि और फसल बीमा से करेंगे । मुख्यमंत्री ने जिला-प्रशासन को निर्देश दिए कि सर्वे का काम शीघ्र करें और किसी भी प्रकार की हड़बड़ी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रभावित किसान फ़सलों के सर्वे के बाद राहत और बीमा राशि से वंचित नहीं रहे।

स्रोत: किसान समाधान

Share

इन राज्यों में गरज के साथ बारिश की है संभावना, जानें आगामी 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान

Possibility of heavy rains in many states, Orange alert issued

देश भर में मौसम का मिजाज बदल रहा है और मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है। 5 सितंबर से पूरे उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।  मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक में भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 

मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी सिरा राजस्थान के बीकानेर और जयपुर पर जबकि मध्य में ग्वालियर और सतना तथा पूरब में डाल्टनगंज और शांतिनिकेतन होते हुए दक्षिणी असम तक बनी हुई है।  मध्य प्रदेश पर बना चक्रवाती सिस्टम उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ गया है। 

अगले 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।  

स्रोत: कृषि जागरण

Share

करोड़ों किसानों को मिली पीएम किसान की छठी किस्त, नवंबर तक पौने दो करोड़ और किसान होंगे लाभान्वित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अगस्त महीने में लगभग 8 करोड़ 81 लाख लाभार्थियों को लाभ मिल पाया है। इन किसानों के बैंक खातों में 2000 रूपये की छठी क़िस्त जमा कर दी गई है।

अगर आपके बैंक खाते में इस योजना का पैसा नहीं आया है, तो एक बार अपना रिकॉर्ड ज़रूर चेक कर लें। ताकि अगर उसमें कोई गलती हो, तो समय रहते सुधार कर लें। किसान इस बात पर ध्यान दें कि उनके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में किसी तरह की गलती तो नहीं है। अगर रिकॉर्ड में किसी तरह की गलती होगी, तो आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

इस साल नवंबर तक लगभग पौने दो करोड़ और किसानों को योजना का पैसा भेजा जाएगा। इसका मतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे आने की संभावना अभी खत्म नहीं हुई है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

किसान विकास पत्र में डबल हो जाएगा आपका पैसा, पढ़ें पूरी जानकारी

Your money will be doubled in Kisan Vikas Patra, read full information

डाकघर की तरफ से दी जाने वाली एक छोटी बचत योजना का नाम है किसान विकास पत्र। इसके अंतर्गत किसान अपनी छोटी बचत का निवेश करके अपने पैसे को दोगुना बना सकते हैं।

इस योजना के तहत, आप केवीपी (किसान विकास पत्र) खरीदने के लिए 1,000 रुपये का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं और निवेश पर कोई ऊपरी सीमा नहीं है। हालांकि 50,000 रुपये से अधिक के किसी भी निवेश के लिए, पैन डिटेल देना अनिवार्य होता है।

इस योजना के अंतर्गत कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, निवेश कर सकता है। इस योजना के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

स्रोत: जागरण

Share

मध्यप्रदेश में 20 सितम्बर तक सक्रिय रहेगा मानसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश

मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। इस तबाही की वजह से अबतक 11 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है और 10 की मौत हो चुकी है। इसकी वजह से करीब 7 लाख हेक्टर की फसलों को नुकसान हुआ और राहत बचाव कार्य जारी है। सबसे ज्यादा नुकसान होशंगाबाद, विदिशा, सीहोर, रायसेन और राजगढ़ जिले में हुआ है।

बहरहाल अभी भी बारिश का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रतलाम, नीमच, मंदसौर, धार में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग की माने तो मानसून 20 सितंबर तक सक्रिय रहने के आसार हैं। अगर सितंबर महीने में 1 दिन भी बारिश न हो तो भी प्रदेश में इस साल पानी की कमी होने की आशंका नहीं है, हालांकि कम दबाव का क्षेत्र रविवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे लगे पूर्वी राजस्थान पर पहुंच गया है। इस सिस्टम से पूर्वी राजस्थान से लगे प्रदेश के कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है।

स्रोत: एमपी ब्रेकिंग न्यूज़

Share

खराब फसल देख मुख्यमंत्री ने दिया फसल बीमा का आश्वासन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की खराब हुई फ़सलों का जायजा लिया और कहा कि जब किसान संकट में हो तो ऐसे में मैं बैठ नहीं सकता। उन्होंने फसल बीमा की तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी साथ ही उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में किसानों की पूरी मदद करेंगे।

प्रदेश के खातेगांव क्षेत्र मे खराब हुई सोयाबीन की फसल देखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फसल बीमा 31 अगस्त तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। मैं किसानों के साथ हूं। दो-तीन दिन में फ़सलों का ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसे में किसान संकट में हैं और मैं घर पर नहीं बैठ सकता था, इसीलिए यहां आया हूं। कल दूसरे जिलों में भी जाकर फ़सलों की स्थिति देख लूंगा।

स्रोत: नई दुनिया

Share