फसलों के तेज ग्रोथ और अच्छी उपज में लौह तत्व की होती है बड़ी भूमिका

Iron plays a big role in fast growth and good yield of crops
  • लौह तत्व (Fe) जिसे आयरन के नाम से जाना जाता है दरअसल, फसल की तेज बढ़वार और अच्छी उपज प्राप्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

  • आयरन ऊर्जा का हस्तांतरण, नाइट्रोजन कटौती और स्थिरीकरण से जुड़े कई एंजाइमों का एक घटक है।

  • इसकी कमी आमतौर पर अधिक pH वाली मिट्टी में देखी जाती है क्योंकि ऐसी मिट्टी में लौह तत्व पौधे को उपलब्ध नहीं हो पाता।

  • आयरन की कमी के कारण नई पत्तियों में हरित लवक की कमी हो जाती है।

  • आयरन की कमी के कारण पत्तियाँ नीचे से हल्की-पीली, या चितकबरी रंग की होना शुरु हो जाती हैं, साथ ही ये चितकबरापन मध्य शिराओं के ऊपर व नीचे की ओर बढ़ने लगता है।

  • इसकी कमी को @150-200 ग्राम/एकड़ की दर से चिलेटेड आयरन का घोल बनाकर, छिड़काव करके दूर कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो मित्रों के साथ इसे शेयर करना ना भूलें।

Share