Control of fall armyworm in Maize

हानि:-

  • ये कीट सामान्यतया पत्तिया खाते है पर अधिक प्रकोप होने पर ये मक्के के फल को भी खाते है |
  • क्षतिग्रस्त पौधे की उपरी पत्तिया कटी फटी होती है, तथा डंठल आदि के पास नमी युक्त बुरादा पाया जाता है |
  • यह भुट्टे के ऊपरी भाग से खाना शुरू करते हैं

नियंत्रण :-

  • लाईट ट्रेप लगाए |
  • 5 प्रति एकड़ मादा की खुशबु वाले फेरोमोन ट्रेप सेट लगाए |
  • ईल्ली दिखाई देने पर निम्न में से किसी एक कीटनाशक का स्प्रे करें|
  • एमामेक्टीन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम प्रति एकड़
  • फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली प्रति एकड़
  • क्लोरोपाइरीफॉस 50% EC @ 400 मिली प्रति एकड़

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed treatment of Muskmelon

खरबूज में बीज उपचार:-

  • खरबूज बुवाई से लेकर कटाई तक विभिन्न बिमारियों से ग्रसित रहता है जिस कारण इसका उत्पादन कम हो जाता है|
  • खरबूज के इन रोगो के नियंत्रण के लिए एवं इसके प्रकोप को कम करने के लिए बीज उपचार एक महत्वपूर्ण काम है|
  • बीज को कार्बेन्डाजिम 50% WP 2 ग्राम/किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करना चाहिए|
  • या फिर कार्बोक्सिन 37.5% + थायरम 37. 5 % ग्राम/किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करना चाहिए|
  • वायरस के कारण आने वाले रोग को रोकने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 600 एफ.एस (48%) 1 एम.एल./किलोग्राम बीज से उपचारित करें|
  • रसायन से बीज उपचारित करने के उपरांत बीज को ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 4 ग्राम/कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित कर सकते है|
  • एक केमिकल के बाद दूसरे केमिकल से उपचार करने के मध्य 20-30 मिनिट का अंतराल रखना चाहिए|
  • बीज को उपचार करने के बाद इसे लगभग 30 मिनिट तक छाँव वाले स्थान पर सुखाना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Aphids in Pea

मटर में माहु का नियंत्रण:-

  • हरे रंग के छोटे कीट होते है । वयस्क, बड़े नाशपाती के आकार वाले हरे, पीले या गुलाबी रंग के होते है।

हानि :-  

  • पत्तियों, फूलों व फल्लियों से रस चूसते है ।  
  • प्रभावित पत्तियां मुड़ जाती है व टहनियां छोटी रह जाती है ।
  • यह कीट मीठे पदार्थ का रिसाव करते है जो सूटी मोल्ड को विकसित करते है ।

नियंत्रण :-  

  • निम्न कीटनाशकों का 15 से 20 के अन्तराल से कीटो के समाप्त होने तक छिड़काव करें ।  
  1. प्रोफेनोफॉस 50% @ 50 मिली प्रति पम्प
  2. ऐसीटामाप्रीड 20% @ 10 ग्राम प्रति पम्प
  3. इमीडाक्लोरप्रिड 17.8% @ 7 मिली प्रति पम्प

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Fruit borer in Tomato

टमाटर में फल छेदक का नियंत्रण:-

  • फल छेदक छेद बनाकर फल में प्रवेश करता है और पूरी तरह से उन्हें नष्ट कर देता है जिससे गुणवत्ता और उपज दोनों में भारी नुकसान हो जाता है।
  • इस कीट के प्रभावी नियंत्रण के लिए, प्रोफेनफोस 40% ईसी @ 400 मिलीलीटर / एकड़ या इंडोक्सकार्ब 14.5% एससी @ 200 मिलीलीटर /एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट (5% एस.जी) 80 ग्राम/एकड़ का स्प्रे करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control Of Jassid in Okra

भिन्डी में जेसिड (फुदका) का नियंत्रण:-

पहचान:-

  • शिशु एवं वयस्क दोनों समान आकार के होते है, किन्तु शिशु में पंखों का निर्माण नही होता है।
  • खेत के अन्दर फसल में प्रवेश करने पर शिशु एवं वयस्क दोनों उड़ते हुये दिखाई देते है।  
  • वयस्क पत्तियों एवं शाखाओं की निचली सतह पर अण्डे देते है।  
  • इनका जीवन चक्र 2 सप्ताह में पूरा होता है।

हानि:-

  • शिशु एवं वयस्क कीट दोनों हरे रंग के एवं छोटे आकार के होते है।
  • शिशु एवं वयस्क, पत्तियों की निचली सतह से रस चूसते हैं ।
  • ग्रसित पत्तियां ऊपर की तरफ मुड़ जाती है जो बाद में पीली हो जाती है एवं उन पर जले हुये धब्बे बन जाते है। इनके द्वारा माइकोप्लाज्मा रोग जैसे लघु पर्ण एवं विषाणु रोग जैसे चितकबरापन स्थानांतरित होता है।  
  • इस कीट के अत्यधिक प्रभाव देखे जाने पर पौधे में फल लगना कम हो जाता है।

नियंत्रण:-

  • बुआई के समय कार्बोफुरोन 3 जी @ 10 किलो प्रति एकड़ जमीन में मिलाये|
  • जेसिड की रोकथाम हेतु जेसिड दिखाई देने पर हर 15 दिन में प्रोफेनोफॉस 50 % ईसी @ 400 मिली या एसीटामाप्रीड 20% @ 80 ग्राम का स्प्रे करें |
  • जैसिड से बचाव के लिए नीम- लहसुन का सत जैसिड आने से पहले हर 15 दिन में करें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Management of Carrot fly

गाजर की मक्खी का प्रबंधन:-

क्षति के लक्षण:-

  • गाजर की मक्खी गाजर के अंदर किनारे के चारो ओर अण्डे देती हैं|
  • लगभग 10 मिमी लम्बाई वाली ईल्ली गाजर की जड़ों के बाहरी भाग को मुख्यतः अक्टूम्बर नवम्बर के दौरान नुकसान पहुँचाती है, जो धीरे-धीरे जड़ों में प्रवेश कर जड़ों के आंतरिक भागों को नुकसान पहुंचने लगती है|
  • गाजर के पत्ते सूखने लग जाते है|  पत्तियां कुछ पीले रंग के साथ लाल रंग की हो जाती हैं। परिपक्व जड़ों की बाहरी त्वचा के नीचे भूरे रंग की सुरंगें दिखाई देने लगती हैं।

नियंत्रण –

  • गाजर कुल से संबंधित सभी फसलों मे 3-5 साल का फसल चक्र अपनाना चाहिए|
  • प्रोफेनोफोस 50 ईसी @ 400 मिली / एकड़ का छिड़काव करना चाहिए|
  • क्विनोलफोस 25 ईसी @ 300 मिली / एकड़ का छिड़काव करना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Thrips

थ्रिप्स पौधों का रस चूसता हे जिससे पौधे पीले व कमज़ोर हो जाते है उपज कम होती है| इसके नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफोस 400 मिली. प्रति एकड़ या फिप्रोनिल 400 मिली. प्रति एकड़  या थायमेथोक्जोम 100 ग्राम प्रति एकड़ का स्प्रे हर 10 दिन के अंतराल पर करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Management of Pea Pod Borer

मटर में फली छेदक:- इस कीट की ईल्ली फूलों की पंखुड़ी और डंठल खाता है। एक ईल्ली कई फूलों के डंठल को नुकसान पहुंचाती हैं| शुरुआत में ईल्ली पत्तियाँ खाती है फिर डंठल के मूल भाग में छेद करके फली में घुस जाती है तथा फली को अन्दर से खाती है |

प्रबंधन:- गर्मियों में गहरी जुताई करे जिससे जमीन में छिपे कीड़े को प्राकृतिक शिकारी खा सके|  फसल के चारो ओर टमाटर सुरक्षा फसल के रूप में लगाए| महत्वपूर्ण अंतर फसलों जैसे मक्का, लोबिया और बैगन का उपयोग कीट आबादी को कम करने में मदद करता है। खेत में पक्षी बैठने की व्यवस्था करें। 0.5%  जिगरी और 0.1% बोरिक एसीड के साथ HaNVP 100 LE प्रति एकड़ की दर से अंडा सेने की अवस्था पर छिडकाव करे और 15-20 दिनों में दोहराएं। रसायनों के उपयोग में 2.00 मिलीलीटर प्रोपेनोफॉस 50 ईसी प्रति लीटर पानी अंडानाशक के रूप में लेना चाहिए। फेरोमेन ट्रेप का उपयोग करे 4-5 ट्रेप प्रति हेक्टयर | शुरुआती अवस्था में नीम बीज करनाल सत 5% का स्प्रे करे | यदि संक्रमण अधिक होतो इंडोक्साकार्ब 14.5% SC 0.5 मिली या स्पिनोसेड 45% SC 0.1 मिली या 2.5 मिली क्लोरोपाईरीफास 20 EC प्रति ली. पानी के अनुसार छिडकाव करे |

Share

Control of leaf miner in Tomato

टमाटर की फसल में, पत्ति सुरंगक एक प्रमुख कीट है जो प्रारंभिक अवस्था में नुकसान पहुंचाता है | टमाटर में इसके लिए ट्रायजोफॉस 40% EC @ 40 मिली /15 लीटर पानी या करटोप हाइड्रो क्लोराइड 50% SP @ 25 ग्राम/ 15 लीटर पानी का स्प्रे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें|

Share