23 से 25 मई के मध्य आएगा एक और समुद्री तूफ़ान, जानें किन राज्यों पर होगा असर?

अरब सागर में आये तूफ़ान का असर कई राज्यों में देखने को मिला और इसकी वजह से 20 मई को भी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हुई। अब बंगाल की खाड़ी में एक और समुद्री तूफ़ान 23 से 25 मई के मध्य आने वाला है और इससे भी देश के कई राज्य प्रभावित होंगे। अगले 24 घंटे की बात करें तो फिलहाल मध्य प्रदेश व अन्य मध्य भारत के राज्यों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य भारत के राज्यों में हालाँकि बारिश की ज्यादा गतिविधि नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बनी रहेगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा दक्षिणी राजस्थान में बारिश काफी कम होने की संभावना है। इसके साथ ही गुजरात का मौसम शुष्क ही बना रहेगा।

स्रोत : स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में आने वाले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update Hot

मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई गतिविधि देखने को नहीं मिलने वाली है। पर मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में मराठवाड़ा और तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश के सभी इलाके शुष्क बने हुए रहेंगे और गर्मी जारी रहेगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के 18 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी, 4 जिलों में बारिश जारी

Hailstorm warning in 18 districts of Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में अचानक मौसम ने करवट ली है और बरसात का दौर शुरू हो गया है। यह मौसमी बदलाव बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओं के कारण देखने को मिल रही है। यही कारण है की मध्य प्रदेश के 4 जिले भोपाल, रायसेन, सीहोर, सागर में बारिश हो रही है साथ ही रायसेन एवं नरसिंहपुर में ओले गिरने की भी खबर आई है। इसके अलावा सिवनी जिले में भी कई जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरने की खबर आई है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश के 18 जिले में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इस मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए किसानों को सावधान रखने की जरुरत है और अपने अपने स्तर पर इस बाबत प्रबंध करने की जरुरत है।

मध्य प्रदेश के किन जिलों में ओले गिरने की है संभावना?

मौसम विभाग के अनुसार ओले गिरने की है संभावना वाले जिलों में शहडोल और होशंगाबाद संभाग के साथ साथ रीवा, सतना, दमोह, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, सीहोर, दतिया, भोपाल, गुना और भिंड जिले शामिल हैं।

Share

दो दिन और हो सकती है मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश

weather forecast

मध्य भारत के कई क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक बारिश जारी रहेगी। दक्षिणी राज्यों में 11-12 जनवरी तक वर्षा होने के आसार हैं। जबकि उत्तर भारत में अधिकांश इलाकों पर ठंडी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से कुछ इलाकों पर शीतलहर का शिकंजा कस सकता है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश का मौसम बरकरार रहेगा

weather forecast

आने वाले 48 घंटे में देश के कई क्षेत्रों में पुनः बारिश की संभावना बनी हुई है। इस बीच मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों महाराष्ट्र के अधिकांश भागों, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी बारिश का मौसम बरकरार रहेगा।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

आने वाले 48 घंटे में मध्यप्रदेश समेत इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश

weather forecast

आने वाले 48 घंटे में पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में माध्यम से भारी बारिश के होने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट का सिलसिला थमेगा, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य भारत के राज्यों मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में तापमान गिरने का सिलसिला थम जाएगा और यथा स्थिति बरकरार रहेगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

अगले दस दिनों में सर्दियाँ देने वाली है दस्तक, जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

Weather report

पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदलने लगा है और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरते हुए तापमान से अब संभावना जताई जा रही है की आने वाले आठ से दस दिनों में ठंड की शुरुआत हो जायेगी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने भी यह संभावना जताई है कि आने वाले 10 दिनों में ठंड देश के कई राज्यों में दस्तक दे देगी।

बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में निम्न वायुदाब का क्षेत्र विकसित हो गया है जिस कारण पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मध्य प्रदेश समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। गौरतलब है की मानसून के समय बारिश की हवा नमी लाती है पर वर्तमान में मानसून का सिस्टम कमजोर होने के बारिश नहीं हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ की हवा शुष्क होती है तो वातावरण में ठंडक बढ़ती है। यही हवा हिमालय से टकराकर मैदानी क्षेत्रों में सर्दियों के समय बारिश कराती हैं।

स्रोत: जागरण

Share

मानसून के आखिरी चरण में इन राज्यों में है बारिश की संभावना

weather forecast

मानसून अपने आखिरी पड़ाव पर है और अक्टूबर माह की शुरुआत के साथ मानसून के अंतिम चरण की बारिश देश के कुछ राज्यों में देखने की मिल रही है। ज्यादातर राज्यों से मानसून ने विदाई ले ली है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्सों से दक्षिण पश्चिमी मानसून के लौटने की स्थिति नजर आ रही है जबकि झारखंड, बिहार और यूपी के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है।

आने वाले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है। इसके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिणी राजस्थान के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share