मध्य प्रदेश में फिर तेज बारिश के आसार, जानें कहाँ कहाँ होगी वर्षा?

Weather Update

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान तथा गुजरात सहित मुंबई में तेज बारिश के आसार। 21 सितंबर से दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा के पूर्वी जिलों में तथा उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। कर्नाटक में बारिश होगी परंतु शेष दक्षिण भारत लगभग शुष्क रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मौसम में हुए परिवर्तनों से मूंग की फसल पर हो सकता है बुरा प्रभाव

Changes in the weather can cause a bad effect on the moong crop
  • देश के कई क्षेत्रों में पिछले दिनों बारिश हुई है जिसके कारण मिट्टी में नमी की मात्रा बहुत अधिक हो गई है। इसके कारण कवक जनित रोगों का प्रकोप बहुत अधिक हो सकता है।
  • मूंग की फसल में अंकुरण अवस्था में पौध गलन (डंपिंग ऑफ), सर्कोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग होने की संभावना अधिक है।
  • इसके नियंत्रण के लिए जरूरी उत्पादों का उपयोग समय से करना बहुत आवश्यक है।
  • सर्कोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग: थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 500 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • पौध गलन (डंपिंग ऑफ): कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% @ 30 ग्राम/पंप या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 50 ग्राम/पंप या मैनकोज़ेब 64% + मेटालेक्सिल 8% WP @ 60 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share