ऐसे तैयार करें बोतल बंद गन्ने का रस

You can prepare cane juice in a bottle
  • तीन किलो गन्ने के रस के लिए एक निम्बू और 2-3 ग्राम अदरक का रस मिलाएं।
  • गन्ने के रस को 600-700 सेन्टीग्रेड तापमान पर 15 मिनट तक गर्म करें।
  • कचरे या गन्देपन को मसलिन वाले कपड़े से छानकर निकाल दें।
  • गन्ने के रस को साफ़ और सुरक्षित रखने के लिए 1 ग्राम सोडियम मेटाबाईसल्फाइड प्रति 8 लीटर रस में डालें।
  • इस रस को गर्म पानी से जीवाणुरहित की गई बोतलों में भरकर कार्क लगाने वाली मशीन की सहायता से कार्क लगाएं।
  • इस बोतल बंद रस को 6-8 सप्ताह के लिए भण्डारित किया जा सकता है।
Share