For better flowering in soybean

सोयबीन में फूल वाली अवस्था पर जिब्रेलिक एसिड 50 पीपीएम का स्प्रे करने से फूलो की संख्या में बढ़वार होती है, फूल एवं फलिया अधिक लगती है साथ ही फूल गिरने की समस्या भी कम होती है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Goat farming loan from Nabard

Share

कोरोना महामारी: रबी फ़सलों की कटाई और थ्रेसिंग के दौरान बरतें ये सावधानियाँ

Gramophone पर हम किसानों के लिए बेहतर उपज प्राप्त करने के लिए समय पर सूचना, प्रौद्योगिकी और सही प्रकार की जानकारी लाकर खेती में फर्क पैदा करने का प्रयास करते हैं। हमारा प्रयास किसानों को सर्वोत्तम उत्पाद और ज्ञान लाने के लिए है किसानों के लिए सभी प्रकार के आदानों के लिए ग्रामोफोन एक बंद समाधान है किसान अपने दरवाजे पर वास्तविक फसल संरक्षण, फसल पोषण, बीज, औजार और कृषि हार्डवेयर खरीद सकते हैं।

हमारा मानना है कि प्रौद्योगिकी कृषि प्रणाली में सूचना विषमता को दूर कर सकती है। किसान प्रथा के स्थानीयकृत पैकेज, फसल सलाहकार, मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो बढ़ने के सर्वोत्तम उत्पादों के साथ जुड़ सकते हैं। इससे उत्पादकता में सुधार होगा और किसानों की सहायता से खेती से आय में वृद्धि होगी।

Share