Weed management in Onion

प्याज में खरपतवार नियंत्रण:-पेंडिमेथालीन @ 100 मिली. / 15 लीटर पानी या ऑक्सिफ्लोरफेन 23.5% EC @ 15 मिली. / 15 लीटर पानी का उपयोग रोपाई के 3 दिनों के बाद प्याज में प्रभावी खरपतवार नियंत्रण के लिए सिफारिश की जाती है, इसके साथ ही खरीफ की फसल में रोपाई के 25-30 दिनों के बाद और रबी फसल में रोपण के 40-45 दिन बाद एक हाथ से निदाई करे । रबी मौसम के दौरान चावल का भूरा घास या गेहूं पुआल का उपयोग मल्चिंग के रूप में करने से उपज बढ़ाने के लिए सिफारिश की गई है। ऑक्सिफ्लोरफेन 23.5% EC 1 मिलीलीटर / ली.पानी + क्विजलॉफॉप एथाइल 5% ईसी @ 2 मिलीलीटर / लीटर पानी का संयुक्त छिडकाव रोपाई के बाद 20-25 दिन में और 30-35 दिन होने पर करने से खरपतवार का अच्छा नियंत्रण और अधिक उपज मिलती है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Prevention of Fusarium Wilt in Gram

चने में उकठा रोग फ्यूजेरियम ओक्सीस्पोरस फफुद के कारण होता है गर्म व नमी वाला वातावरण इसके लिए अनुकूल होता है इस बीमारी के रोकथाम के लिए निम्न सावधानिया रखनी पड़ती है |:-
• छ: वर्षीय फसल चक्र अपनाए|
• मानसून में खेत की नमी को संरक्षित करे |
• गहरी जुताई (6-7 इन्च) करके खेत को समतल करे |
• रोग मुक्त बीज का प्रयोग करे |
• रोग प्रतिरोधी किस्में लगाये|
• कार्बेन्डाजिम 3 ग्राम/किलो बीज से बीज उपचार करे|
• जब तापमान अधिक हो जब बुआई ना करे| अक्टूबर के दुसरे व तीसरे सप्ताह में बुआई करे |
• सिचाई नवम्बर-दिसम्बर में करे |

 

Share

Fertilizer and Manure in Onion

गोबर की खाद 15-20 टन / हेक्टयर की दर से भुमि की तैयारी के समय मिलाये | नाईट्रोजन 120 किलो/. हे. फास्फोरस 60 किलों प्रति हे. पोटाश 75 किलो /हे.
20 किलो सल्फर, 10 किलो बोरेक्स एवं 10-15 किलो जाईम देने से उपज एवं गुणवत्ता बढती है |

Share

Pea seed rate and sowing

मटर की बीजदर तथा बुवाई:- बीज दर :- अगेती के लिए – 100 से 120 किग्रा. बीज प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करना चाहिये| मध्य तथा देर के लिए 80-90 किग्रा. बीज प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करना चाहिये| बीजोपचार: बीज को राइजोबियम कल्चर से उपचारित करके बोने से मटर की अधिक उपज मिलाती है| भूमि उर्वरा शक्ति में भी वृद्धि होती है| बुवाई से पहले बीज को 2.5 ग्राम कार्बेन्डाजिम से प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज शोधन कर लेना चाहिएI बोने का समय:- इसकी बुआई अक्टूवर से नवम्बर महीने के बीच की जाती है|

Share

Seed and Nursery Bed Treatment in Onion

बुआई के पहले, प्याज के बीज को थायरम @ 2 ग्राम/किलो बीज के अनुसार उपचारित करना चाहिए जिससे पाद गलन रोग से बचा जा सकता है | नर्सरी की मिट्टी को थायरम या केप्टान @ 4-5 ग्राम/ मी वर्ग क्षेत्र से उपचारित करना चाहिए | बुआई के 15-20 दिन पहले क्यारियों की सिचाई कर के सोरयीकरण के लिए उन्हें 250 गेज के पारदर्शी पॉलीथीन से ढक देना चाहिए | पाद्गलन के प्रबंध एवं स्वस्थ पौध उगने के लिए ट्रायकोड्रमा विरिडी @ 1250 ग्राम/ हेक्टेयर की दर से देने की अनुशंसा की जाती है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

 

Share

Calcium deficiency in tomato

कमी के लक्षण दिखाई देने पर कैल्शियम EDTA @ 15 ग्राम / 15 लीटर पानी का छिड़काव दो बार करे |

Share

Seed treatment of Potato

आलू में बीज उपचार:- आलू एक कंदीय फसल हैं जिसमे विभिन्न फफूंद जनित रोग लगते है जो कि बीज एवं मृदा से फैलते है इसलिए आलू में बीज उपचार अति महत्त्वपूर्ण है | आलू का बीज उपचार कार्बोक्सीन 37. 5 % + थायरम 37. 5 % @ 200 ग्राम/ एकड़ या कार्बेन्डाजिम 12 % + मेंकोजेब 63% WP @ 200 ग्राम/एकड़ से करना चाहिए |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of leaf miner in Tomato

टमाटर की फसल में, पत्ति सुरंगक एक प्रमुख कीट है जो प्रारंभिक अवस्था में नुकसान पहुंचाता है | टमाटर में इसके लिए ट्रायजोफॉस 40% EC @ 40 मिली /15 लीटर पानी या करटोप हाइड्रो क्लोराइड 50% SP @ 25 ग्राम/ 15 लीटर पानी का स्प्रे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें|

Share

Control of Bacterial leaf spot disease in Tomato

  • इस बीमारी से पैदावार कम हो जाती है।
  • प्रभावी नियंत्रण के लिए, स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट आई.पी. 90% w / w टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड 10% w/w @ 2 ग्रा / 15 लीटर पानी या कासुगामाईसीन 3% एस.एल. @ 40 ml / 15 लीटर पानी + कॉपर ऑक्सी क्लोराइड 50% WP @ 40 ग्रा / 15 लीटर पानी का छिड़काव करे, जैसे ही रोग के प्रारंभिक लक्षण प्रकट हो |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share