Control of White fly in Okra

भिन्डी में सफ़ेद मक्खी का नियंत्रण:-

  • शिशु एवं वयस्क पत्तियों के निचले सतह से रस चूसते है एवं मधु स्त्राव के उत्सर्जन से प्रकाश संश्लेषण में बाधा आती है|
  • पत्तियाँ रोगग्रस्त दिखती है सुटी मोल्ड से ढक जाती है | यह कीट पत्ति मोड़क विषाणु रोग व पीला शिरा विषाणु रोग का वाहक होकर इसे फैलाता है|
  • नियंत्रण:- पीले रंग वाले चिपचिपे प्रपंच खेत में कई जगह लगाए|
  • डायमिथोएट 30 मिली./पम्प या थायमेथोक्जोम 5 ग्राम/पम्प या एसीटामीप्रिड 15 ग्राम/ पम्प का स्प्रे 4-5 बार 10 दिन के अंतराल पर करे|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Irrigation in Coriander

धनिया में सिंचाई:-

पहली सिंचाई बुआई के तुरंत बाद देनी चाहिए और दुसरी सिंचाई इसके तीन दिन बाद और फिर इसके बाद प्रति 7-10 दिन के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Nutrient management in sponge gourd and ridge gourd

गिलकी एवं तुरई में पोषक तत्व प्रबंधन:-

  • खेत की तैयारी के समय 20-25 टन प्रति हेक्टेयर की दर से गोबर की खाद का प्रयोग करें|
  • 75 किलोग्राम यूरिया 200 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट एवं 80 किलोग्राम म्यूरेट ऑफ़ पोटाश को अंतिम जुताई के समय डालें|
  • अन्य बचे हुये 75 किलोग्राम यूरिया की आधी मात्रा को 8-10 पत्ति अवस्था में तथा आधी मात्रा को फुल आने की अवस्था में डालें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

ग्रामोफोन को बेस्ट एग्री स्टार्टअप अवार्ड

दिनांक 22 फरवरी को नई दिल्ली में भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद व्दारा आयोजित पहले आल इंडिया एग्री स्टार्टअप कन्वेंशन में ग्रामोफ़ोन (एगस्टेक टेक्नोलॉजिस प्रा. लि.) को कृषि क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए बेस्ट एग्री स्टार्टअप का अवार्ड माननीय श्री सुरेश प्रभु केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा दिया गया|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Staking in Tomato

टमाटर में सहारा देना:-

  • यह अंतर्सस्य क्रिया, पौधों की रोपाई के 2-3 सप्ताह बाद की जाती है|
  • असीमित वृद्धि वाली किस्मों के लिए कतार के समानांतर बांस की खुटी को गाड़कर उसमें दो या तीन तार को खींच कर बाँध दिया जाता है| इन तारों पर पौधों की सुतली या रस्सी के सहारे बाँध दिया जाता है|
  • पौधे को निश्चित समय पर सहारा देने से अधिक उत्पादन एवं उत्तम गुणवता वाले फल प्राप्त होते है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Season of Planting of Okra

भिन्डी की रोपाई का समय:-

  • भिन्डी को साल में दो बार उगाया जाता है|
  • खरीफ मौसम में जून के अंत में बूवाई करते है|
  • ग्रीष्म ऋतु के लिए फरवरी के अंत से मार्च के शुरू तक बुवाई करते है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Time of Sowing of Bitter Gourd

करेला लगाने का समय :-

  • गर्मी मौसम की फसल के लिए बीज की बुवाई जनवरी-फरवरी माह में करनी चाहिये|
  • खरीफ मौसम की फसल के बीज की बुवाई मई-जून माह में करनी चाहिये |
  • रबी मौसम की फसल के बीज की बुवाई सितंबर-अक्टूबर में करनी चाहिये |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Land preparation for Brinjal

बैगन में भुमि की तैयारी :-

  • बैगन की अच्छी वृद्धि एवं विकास के लिए खेत में जल निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिये|
  • खेत की 4-5 बार जुताई करके मिट्टी को भुरभुरी कर देना चाहिये |
  • खेत की अंतिम जुताई के समय गोबर की खाद को खेत में मिलाये |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Objectives of Soil testing

मिट्टी परीक्षण के उद्देश्य:-

  • फसलों में रासायनिक खादों के प्रयोग की सही मात्रा निर्धारित करने के लिए।
  • ऊसर तथा अम्लिय भूमि के सुधार तथा उसे उपजाऊ बनाने का सही ढंग जानने के लिए।
  • फसल लगाने हेतु भूमि की अनुकूलता तय करने के लिए।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Thrips

थ्रिप्स पौधों का रस चूसता हे जिससे पौधे पीले व कमज़ोर हो जाते है उपज कम होती है| इसके नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफोस 400 मिली. प्रति एकड़ या फिप्रोनिल 400 मिली. प्रति एकड़  या थायमेथोक्जोम 100 ग्राम प्रति एकड़ का स्प्रे हर 10 दिन के अंतराल पर करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share