कई विशेष गुणों वाले मिर्च के इन उन्नत किस्म के बीजों की करें खेती

Advanced varieties of chilies and their properties

सीजेंटा HPH 12: इसके पौधे मजबूत होते हैं, पार्श्व शाखाओं के साथ इनके पौधों की ऊंचाई में 80-110 सेमी होती है। इसकी पहली फल परिपक्वता 50-55 दिनों में होती है। इसके फल चिकने, हरे रंग के होते हैं, जो परिपक्वता के समय आकर्षक गहरे लाल रंग के हो जाते हैं। फलों की औसत लंबाई 7-8 सेमी व मोटाई 1 सेंटीमीटर होती है। इनमे अच्छी सुगंध के साथ उच्च तीखापन होता है और ये आयात निर्यात के लिए उपयुक्त होते हैं।

स्टार फील्ड 9211 एवं स्टार फील्ड शार्क-1: इनकी पत्तियां मोटी होती हैं। इस किस्म की पहली फल परिपक्वता 60-65 दिनों में होती है, फलों का रंग गहरा हरा, परिपक्व फलों का रंग गहरा लाल होता है, फल की लम्बाई 8-9 सेंटीमीटर होती है एवं फल की मोटाई 0.8-1.0 सेंटीमीटर होती है। इस किस्म में तीखापन बहुत अधिक होता है। इस किस्म का फल सुखाकर बेचने के लिए उपयुक्त होता है। यह कवक जनित रोगों के लिए प्रतिरोधी होते हैं।

US एग्री 720: इस किस्म की पहली फल परिपक्वता 60-65 दिनों में होती है, फलों का रंग गहरा हरा, परिपक्व फलों का रंग गहरा लाल होता है, फल की लम्बाई 18-20 सेंटीमीटर व मोटाई 1-2 सेंटीमीटर होती है। इस किस्म में तीखापन बहुत अधिक होता है और फल का वजन अच्छा होता है।

नुनहेम्स इन्दु 2070: इस किस्म के पौधे उत्कृष्ट माध्यमिक शाखाओं के साथ मज़बूत होते है एवं इसकी पहली फल परिपक्वता 50-55 दिनों में हो जाती है। इसके फल का रंग चमकीला होता है वहीं फल की लम्बाई 8-10 सेंटीमीटर व मोटाई 0.8-1.0 सेंटीमीटर होती है। इस किस्म में तीखापन बहुत अधिक होता है। इस किस्म का फल सुखाकर बेचने के लिए उपयुक्त होता है।

एडवांटा AK-47: इस किस्म में पौधा आधा सीधा होता है, पहली फल परिपक्वता 60-65 दिनों में होती है, फल का रंग गहरा लाल एवं गहरा हरा होता है, लंबाई 6-8 सेंटीमीटर एवं मोटाई 1.1-1.2 सेंटीमीटर होती है। इस किस्म में तीखापन बहुत अधिक होता है, इसके फल को गिला एवं सुखाकर दोनों प्रकार से बेचा जा सकता है। यह किस्म लीफ कर्ल वायरस के लिए प्रतिरोधी होती है।

BASF आर्मर: इस किस्म में पौधा आधा सीधा व मजबूत होता है। इसकी पहली फल परिपक्वता 50-55 दिनों में होती है, फल का सतह भाग अर्द्ध झुर्रीदार होते हैं, ताज़े हरे फल की तुड़ाई 8-10 दिनों के अंतराल से होती रहती है एवं फल की मोटाई लंबाई 9X1 सेंटीमीटर होती है। इस किस्म में तीखापन बहुत अधिक होता है, यह लाल सुर्ख करके बेची जाती है। यह किस्म लीफ कर्ल वायरस के लिए प्रतिरोधी होती है।

दिव्या शक्ति (शक्ति-51): इस किस्म में पौधा मजबूत और अधिक शाखाओं वाला होता है। इस किस्म की पहली फल परिपक्वता 42-50 दिनों में हो जाती है, फल का रंग गहरा हरा होता है, लंबाई 6-8 सेंटीमीटर व मोटाई 0.7-0.8 सेंटीमीटर होती है। इस किस्म में तीखापन अधिक होता है, यह अत्यधिक गर्म और गहरे लाल रंग की होती है। इसके फल सूखने पर इसे बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। यह किस्म लीफ कर्ल वायरस के लिए 100% प्रतिरोधी होती है।

हु वाज सानिया 03: इस किस्म में पौधा सीधा एवं पहली फल परिपक्वता 50-55 दिनों में हो जाती है। इसके परिपक्व फल लाल एवं अपरिपक्व फल पीले-हरे होते हैं। फल की लम्बाई 15-17 सेंटीमीटर एवं मोटाई 0.3 MM होती है। इस किस्म में तीखापन अधिक होता है और यह किस्म सुखाने के लिए उपयुक्त होती है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उपर्युक्त बताये गए बीजों की खरीदी के लिए एप के बाजार विकल्प पर जाएँ।

Share

एसबीआई में क्लर्क बनने का सुनहरा मौका, निकली हजारों पदों पर भर्तियां

Golden opportunity to become a clerk in SBI

20 वर्ष से 28 वर्ष तक के युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका सामने आया है। एसबीआई में क्लर्क पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई 2021 रखी गई है।

एसबीआई ने 5454 क्लर्क पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके चयन की प्रक्रिया के अंतर्गत प्रीलिमिनरी एग्जाम जून 2021 में और मुख्य परीक्षा 31 जुलाई, 2021 को निर्धारित की गई है। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट http://sbi.co.in/ पर जा कर अपना आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

आपके जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और कृषि से जुड़ी हर सेवा के लिए ग्रामोफ़ोन एप पर प्रतिदिन जरूर आएं।

Share

मध्य प्रदेश के ये जिले आज रहेंगे बारिश की चपेट में, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

मध्य भारत में कल छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखने को मिली थीं। आज मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश की गतिविधि नीमछ, रतलाम और उज्जैन आदि क्षेत्रों में हो सकती है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मूंग की फसल में फली छेदक की रोकथाम कैसे करें?

Control of fruit borer in green gram crop
  • फली छेदक या पोड बोरर मूंग की फसल का प्रमुख कीट है जो फसल को भारी नुकसान पहुंचाता है।

  • यह कीट मूंग की फसल की फलियों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है। यह मूंग की फली में छेद करके दाने को खाकर बहुत नुकसान पहुंचता है।

  • इसके नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम/एकड़ या फ्लूबेण्डामाइड 39.35% SC @ 100 ग्राम/एकड़ या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने मूंग व अन्य फसलों के खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

These smartphones of better quality will come at a lower price

अगर आपको स्मार्टफोन खरीदना है और आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे 8000 रुपये से कम कीमत में आ जाने वाले बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन।

सैमसंग M02: इस मोबाइल में दो रियर कैमरे, 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 6.5 इंच के PLS IPS डिस्प्ले, मीडिया टेक MT6739 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी भी है। इसकी शुरुआती कीमत 6799 रुपये है।

माइक्रोमैक्स IN 1b: यह 2GB रैम, 32GB स्टोरेज वर्जन और 4GB रैम, 64GB स्टोरेज वर्जन में मौजूद है और दोनों की कीमत क्रमशः 6999 और 7999 रुपये है। इसमें डुअल सिम की सुविधा है और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। बैक साइड में दो कैमरे हैं जिनमे एक 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।

पोको C3: इसकी कीमत 7499 रुपये है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है। इसका रैम 4GB का है और 64GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें 5000mAh की बैटरी है।

रियलमी C11: इसकी कीमत 7499 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है। इसका रैम 2GB का रैम है और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी है।

स्रोत: फाइनेंसियल एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: सस्ते में मिल जायेगी रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक, होगी 1 लाख की बचत

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

लवणीय मिट्टी के कारण खेत की उपज क्षमता पर पड़ता है बुरा असर

Saline soil affects the yield potential of the farm
  • जिस मिट्टी में घुलनशील लवणों की अधिकता होती है उसे लवणीय मिट्टी कहा जाता है।

  • लवणीय मिट्टी के कारण बीज का अंकुरण एवं पौधे का विकास बहुत प्रभावित होता है।

  • इस तरह की मिट्टी की सतह पर कैल्शियम, मैग्नीशियम व पोटेशियम के क्लोराइड एवं सल्फेट आयन अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में पाये जाते हैं।

  • लवणीय मिट्टी में अधिक मात्रा में जल ग्रहण की समस्या होती है।

  • सामान्य तौर पर लवणीय मिट्टी में ऊपरी सतह पर सफेद पपड़ी बन जाती है।

  • लवणीय मिट्टी के कारण पौधों के विकास एवं उपज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

अपने खेत की मिट्टी की समस्याओं को पहचानें और पाएं निदान के उपाय, सुपर फसल प्रोग्राम से करवाएं मिट्टी परीक्षण।

Share

हर्बल पौधों की खेती करने पर सरकार दे रही 75% की सब्सिडी

Government is giving 75% subsidy on cultivation of herbal plants

कृषि में नई नई तकनीकों का समावेश हो रहा है और किसान भी इसमें बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में हर्बल पौधों की खेती को सरकार काफी बढ़ावा दे रही है और किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित भी कर रही है। इसके अंतर्गत किसानों को कई प्रकार की सहायता भी दी जा रही है।

हर्बल यानी औषधीय खेती को बढ़ावा देने एवं किसानों को इसके लिए सहायता देने के लिए 140 प्रजातियों की सूची तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही सरकार ने औषधीय खेती में आने वाले कुल खर्च का 75% सब्सिडी के रूप में देने का प्रावधान भी किया है।

स्रोत: TV 9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

यह योजना ग्रामीणों को बनाएगी आत्मनिर्भर, लोन लेना होगा आसान

Swamitva Yojna

डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी कई लाभकारी योजनाएं ला रही है जिससे गांवों का भी डिजिटलीकरण हो जाए। ऐसी ही एक महत्वाकांक्षी योजना है स्वामित्व योजना जिसकी शुरुआत पिछले महीने हो गई है।

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण आवासीय संपत्ति का ब्योरा एकत्रित किया जायेगा और ग्रामीण लोगों को संपत्ति कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के शुरुआत के साथ एक लाख लोगों को उनके संपत्ति कार्ड जारी किये।

इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के मालिकों के मालिकाना हक का रिकॉर्ड डिजिटली सहेज कर रखा जाएगा और संपत्ति से जुड़े विवादों को इसके जरिये खत्म किया जाएगा।

इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ग्रामीणों को बैंक लोन लेने में होगा। सरकार के इस कदम से ग्रामीणों द्वारा ऋण लेने और अन्य वित्तीय लाभ के लिए संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

स्रोत: प्रभात खबर

कृषि, किसान एवं गांवों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

10 मई से कई राज्यों में बढ़ेगी बारिश की गतिविधि, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

मध्य प्रदेश में तो अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है पर पहाड़ों पर अगले कई दिनों तक बारिश जारी रहने की बात मौसम विशेषज्ञ कह रहे हैं। पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश की आशंका है। पूर्वी बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में अच्छी बारिश के आसार हैं। दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में 10 या 11 मई से आंधी और बारिश हो सकती है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

बीटी कपास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, गुण एवं विशेषताएं

Important information properties and characteristics related to BT cotton
  • बीटी कपास (BT cotton) एक आनुवांशिक संशोधित कपास है। यह मोनसेंटो नामक कम्पनी द्वारा उत्पादित है।

  • बीटी कपास अनुवांशिक परिवर्तित कपास की फसल है जिसमें बैसिलस थुरिंजिनिसिस बैक्टीरिया के एक या दो जीन फसल के बीज में आनुवंशिकीय अभियांत्रिकी तकनीक से डाल दिये गए है, जो पौधे के अन्दर क्रिस्टल प्रोटीन उत्पन्न करते हैं जिससे विषैला पदार्थ उत्पन्न होकर कीट को नष्ट कर देता है।

  • बीटी कपास कीट प्रतिरोधी किस्मे होती है।

  • बीटी कपास की फसल किसान द्वारा लगाई जाने पर फसल की लागत बहुत कम आती है।

उन्नत कृषि उत्पादों एवं कृषि से सम्बंधित अन्य सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्राम बाजार सेक्शन में जाएँ।

Share