28 जून को इंदौर मंडी में क्या रहें प्याज, लहसुन और आलू के भाव?

Indore Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 28 जून के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज, आलू और लहसुन के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्रामोफ़ोन एप से खेत जोड़ा तो कृषि लागत 17% घटी और मुनाफ़े में हुई 30% की वृद्धि

Farmer Success Story

किसानों के सच्चे साथी ग्रामोफ़ोन का मुख्य लक्ष्य सभी किसानों को समृद्ध करना है और इस कार्य में ग्रामोफ़ोन पिछले 5 साल से लगा हुआ है। ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप आज किसानों को स्मार्ट खेती करने को प्रेरित कर रहा है। इस एप से जुड़ कर कई किसान स्मार्ट खेती करने लगे हैं।

ग्रामोफ़ोन एप से अपना खेत जोड़ कर स्मार्ट खेती करने वाले ऐसे ही एक किसान हैं खंडवा जिले के पुनासा तहसील में आने वाले गाँव गोल सैलानी के निवासी दिनेश पटेल जी। दिनेश पटेल जी की कृषि ग्रामोफ़ोन एप की मदद से बेहतर हुई है। उन्हें उनकी फसल से जुड़ी हर संभावित समस्याओं का समय पूर्व अलर्ट एप के मध्य से मिलता रहा और वे समय रहते उसका निदान करते रहे। इससे उनकी कृषि लागत में 17% की कमी आई और आय 20% बढ़ गई। उनका मुनाफ़ा जहाँ पहले ₹25800 रहता था वो 30% बढ़कर ₹33600 हो गया।

दिनेश की ही तरह लाखों किसान ग्रामोफ़ोन एप का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका लाभ ले रहे हैं। अगर आप भी दिनेश की तरह एक स्मार्ट किसान बनना चाहते हैं तो आप भी ग्रामोफ़ोन एप से अपने खेत जरूर जोड़ लें और स्मार्ट खेती से जुड़ जाएँ।

ये भी पढ़ें: जानें ग्रामोफ़ोन एप से खेत जोड़ने की पूरी प्रक्रिया

Share

धान की फसल में रोपाई के पहले जरूर कर लें रोपाई उपचार

Benefits of seedling treatment before transplanting in a paddy crop
  • धान की फसल की बुआई नर्सरी में की जाती है और नर्सरी से धान की मुख्य खेत में रोपाई की जाती है। आइये जानते हैं धान की रोपाई से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां।

  • धान पौध की रोपाई विधि: बुआई के 20 से 30 दिनों बाद धान की पौध रोपाई के लिए तैयार हो जाती है। रोपाई का उपयुक्त समय मध्य जून से मध्य जुलाई तक है। रोपाई के पूर्व नर्सरी में हल्की सिंचाई कर देनी चाहिए, ऐसा करने से पौध की जड़ नहीं टूटती, वृद्धि अच्छी होती है और पौध आसानी से लग जाती है। पौध को जमीन से निकालने के बाद सीधे धूप मे नहीं रखना चाहिये।

  • पौध उपचार: नर्सरी से धान की पौध को निकाल कर खेत में रोपित करने से पहले पौध का उपचार करना अतिआवश्यक है, अतः पौध की जड़ों के अच्छे विकास के लिए 5 ग्राम माइकोरायज़ा प्रति लीटर की दर से घोल बना लें। पानी की मात्रा आवश्यकतानुसार हीं रखें। धान की पौध की जड़ों को इस के घोल में 10 मिनट के लिए डूबाकर रखें। यह प्रक्रिया अपनाने के बाद ही खेत में पौध का रोपण करना चाहिए।

  • मायकोराइज़ा से उपचार करने से, पौधों में गलन जैसी समस्या नहीं होती है और धान की पौध को मुख्य खेत में रोपाई के बाद अच्छी वृद्धि करने में सहायता मिलती है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

अगले एक हफ्ते मानसून पर लगा ब्रेक, मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी

monsoon rains

पश्चिमी हवाओं की वजह से मानसून पर एक हफ्ते के लिए ब्रेक लग गया है। इस वजह से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जो थोड़ी बहुत बारिश हो रही थी वो भी रुक सकती है। पंजाब हरियाणा दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों का मौसम भी शुष्क और गर्म बना रहेगा। वहीं उत्तर पूर्वी भारत में बारिश जारी रहेगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

JIO ला रहा है दुनिया का सबसे सस्ता 4G मोबाइल स्मार्ट फ़ोन

Jio is bringing the world's cheapest 4G mobile smart phone

देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी JIO ने हाल ही में दुनिया का सबसे सस्ता 4G मोबाइल स्मार्ट फ़ोन लांच किया है जो आपको बेहद कम रेट पर आने वाले कुछ दिनों में बाजार में मिलने लगेंगे। वीडियो के माध्यम से इस मोबाइल से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करें।

वीडियो स्रोत: Biz Tak

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

 

Share

खरीफ मूंग की उन्नत खेती के लिए बुआई से पहले जरूर करें बीज़ उपचार

seed treatment in kharif Green Gram
  • मूंग की फसल में बुआई से पहले बीज उपचार करना बहुत आवश्यक होता है।

  • बीज़ उपचार जैविक एवं रासयनिक दोनों विधियों से किया जा सकता है।

  • मूंग में बीज़ उपचार एफआईआर पद्धति से करना चाहिए अथार्त पहले कवकनाशी, फिर कीटनाशी अंत में राइज़ोबियम का उपयोग करना चाहिए।

  • कवकनाशी से बीज़ उपचार करने के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 2.5 ग्राम/किलो बीज़ या कार्बोक्सिन 17.5% + थायरम 17.5% @ 2.5 मिली/किलो बीज़ से या ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 5-10 ग्राम/किलो बीज़ से उपचारित करें।

  • कीटनाशी से बीज़ उपचार करने के लिए, थियामेंथोक्साम 30% FS @ 4 मिली/किलो बीज़ या इमिडाक्लोरोप्रिड 48% FS @ 4-5 मिली/किलो बीज़ से बीज़ उपचार करें।

  • मूंग में नाइट्रोज़न स्थिरीकरण को बढ़ाने के लिए, राइजोबियम @ 5 ग्राम/किलो बीज़ से उपचारित करें।

  • कवकनाशी से बीज़ उपचार करने से मूंग की फसल उकठा रोग एवं जड़ सड़न रोग से सुरक्षित रहती है, साथ ही बीज का अंकुरण सही ढंग से होता है एवं अंकुरण प्रतिशत बढ़ता है। इससे मूंग की फसल का प्रारंभिक विकास समान रूप से होता है।

  • राइज़ोबियम से बीज़ उपचार करने से, मूंग की फसल की जड़ में गाठों (नॉड्यूलेशन) को बढ़ाता है एवं अधिक नाइट्रोज़न को स्थिर करता है।

  • कीटनाशकों से बीज़ उपचार करने से मिट्टी जनित कीटों जैसे सफ़ेद ग्रब, चींटी, दीमक आदि से मूंग की फसल की रक्षा होती है। प्रतिकूल परिस्थितियों (कम/उच्च नमी) में भी अच्छी फसल प्राप्त होती है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर रहेगा जारी, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों को छोड़ कर लगभग पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी और उमस के बीच धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। जुलाई के पहले सप्ताह के अंत में मानसून आगे बढ़ सकता है। पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत के भागों में अच्छी बारिश जारी रहेगी। तेलंगाना, टटिया आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक के तटों पर तेज बारिश संभव है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

26 जून को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज, आलू, लहसुन के भाव?

Indore Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 26 जून के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज, आलू और लहसुन के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

कपास किसान बलराम जी ने ग्रामोफ़ोन की मदद से लागत आधा कर डबल मुनाफ़ा कमाया

Cotton farmer Balram made double profit by halving the cost with the help of Gramophone

कृषि लाभ का सौदा तभी बनता है जब खेती में लागत कम रहती है और मुनाफ़ा अच्छा होता है। कुछ ऐसी ही सफलता हासिल की बड़वानी जिले के राजपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले साली गांव के निवासी श्री बलराम काग ने जो पिछले कई साल से कपास की खेती करते आ रहे हैं। बलराम कपास की खेती पारंपरिक तरीके से करते थे। इसमें उन्हें कभी नुकसान तो कभी औसत स्तर का लाभ भी होता था।  पर बलराम इससे खुश नहीं थे और अपनी फसल से और ज्यादा उत्पादन प्राप्त करने के लिए प्रयासरत थे।

इसी दौरान बलराम ग्रामोफ़ोन के संपर्क में आये। इसके बाद उनकी खेती का तरीका पूरी तरह बदल गया। उन्होंने खेती की तैयारी और बुआई से लेकर कटाई तक के फसल चक्र में ग्रामोफ़ोन के कृषि विशेषज्ञों से कई बार सलाह प्राप्त की। इस दौरान विशेषज्ञों की सलाह पर ही उन्होंने सभी कृषि उत्पाद खरीदे और उनका उपयोग अपने खेतों में किया। ग्रामोफ़ोन से जुड़ने के बाद बड़वानी के इस कपास किसान बलराम काग की खेती भी लाभ का सौदा बन गई। जहाँ पहले उनकी लागत 2.5 लाख होती थी वहीं इस बार उन्हें महज 1.5 लाख लगाने पड़े और मुनाफ़ा भी पहले के 4.5 लाख से सीधा डबल होकर 9 लाख हो गया है।

अगर आप भी बलराम की तरह अपनी कृषि पद्धति में इसी प्रकार का बड़ा अंतर लाना चाहते हैं तो आप भी ग्रामोफ़ोन एप की अलग अलग सुविधाओं का लाभ उठायें और अपनी खेती को स्मार्ट बनायें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

स्प्रिंकलर, पाइप लाइन, विद्युत पम्प पर मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी सब्सिडी

Farmers of Madhya Pradesh will get subsidy on sprinkler pipeline electric pump

स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, विद्युत पम्प सेट आदि के उपयोग से फसलों को बेहतर सिंचाई मिलती है और किसान समृद्ध होते हैं। इन सिंचाई यंत्रों को किसानों को आसानी से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकारों के द्वारा समय-समय सब्सिडी दी जाती है।

वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि विभाग की तरफ नेशनल फूड सिक्यूरिटी मिशन व बुंदेलखंड विशेष पैकेज योजना- दलहन के अंतर्गत किसानों से सब्सिडी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना से प्रदेश के 6 जिले जिनमे सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी शामिल है के किसान लाभ ले सकते हैं। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन व ऑइल पाम) के तहत सभी जिलों में सिंचाई यंत्रों के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं।

योजना का लाभ उठाने के लिए किसान 22 जून 2021 से 04 जुलाई 2021 तक ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टलपर अपने आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के लिए आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु) एवं बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे दस्तावेज लगेंगे।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share