वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 12 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
इस स्वतंत्रता दिवस ख़ास आपके लिए ग्रामोफ़ोन लेकर आया है “आज़ादी सेल” जहाँ आपको मिलेगी महाबचत में खरीदी की आजादी। फोटो पर क्लिक करें और देखें सेल में शामिल उत्पाद।
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी किसान भाइयों के लिए ग्रामोफ़ोन लेकर आया है ग्रामोफ़ोन आज़ादी सेल। इस सेल में किसान भाइयों को मिलेंगे महा डिस्काउंट के ढेर सारे ऑफर्स और लकी ड्रॉ में शानदार इनाम जीतने का मौका।
ग्रामोफ़ोन आज़ादी सेल के महा लकी ड्रॉ के अंतर्गत 10000 रूपये और उससे ज्यादा की खरीदी करने वाले किसान भाइयों को मिलेगा शानदार उपहार जीतने का मौका।
लकी ड्रॉ में 25 लकी किसानों को मिलने वाले उपहार इस प्रकार हैं
महा विजेता किसान को सालों साल चलने वाला ‘सभी पंपों का पापा’ मैजेस्टिक डबल मोटर बैटरी पंप मिलेगा
दूसरे विजेता किसान को मिलेगा शानदार मिक्सर ग्राइंडर।
तीसरे विजेता किसान जीतेगा सालों साल चलने वाली HyTarp आर्मी ग्रीन तिरपाल।
22 किसान भाई जीतेंगे मजबूत और आकर्षक छाता।
ग्रामोफ़ोन आजादी सेल के ख़ास ऑफर्स इस प्रकार हैं।
ऑफर 1: ग्रामोफ़ोन आज़ादी सेल में मैजेस्टिक बैटरी पंप पर महा डिस्काउंट !!
खरीदें 4000 रूपये का 2 in 1 मैजेस्टिक बैटरी पंप सिर्फ 2890 में।
ऑफर 2: नए किसान भाइयों के लिए
नए किसान भाइयों के लिए शानदार ऑफर: पहली बार 1000 रूपये की खरीदारी करने पर किसान भाइयों को मिलेगा एक आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।
ऑफर 3: सिर्फ एप इस्तेमाल करने वाले किसानों के लिए
ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें लैमनोवा 1 लीटर और पाएं आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।
ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें नोवामैक्स 1 लीटर और पाएं आकर्षक ट्रेवल बैग बिलकुल फ्री।
ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें नोवालक्सम 200 मिली और पाएं आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।
ऑफर 4: खेती प्लस
जुड़ें अपने ‘फसल डॉक्टर – खेती प्लस’ से और पाएं अगले सीजन की फसल कार्यमाला बिलकुल फ्री।
इन ऑफर्स के अलावा 10000 की खरीदी पर किसान भाई को सुनिश्चित 320 रूपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। किसान भाइयों को लकी ड्रा में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए एक ही आर्डर में 10000 या अधिक का आर्डर करना होगा। यह आजादी सेल 12 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी।
कृषि क्षेत्र के विकास व किसानों की आय में वृद्धि के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं रही है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा संरक्षित खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। संरक्षित खेती के माध्यम से किसान फल, फूल व सब्जियों की खेती कर के पूरे साल लाभ उठा सकते हैं।
बता दें की संरक्षित खेती में पॉली हाउस, शेडनेट हाउस और प्लास्टिक मल्चिंग जैसे आधुनिक खेती के तरीकों को अपनाया जाता है। ऐसा करने से मौसम की मार का फसल पर कोई असर नहीं होता है साथ ही कीटों और रोगों से भी बचाव हो जाता है।
मध्य प्रदेश सरकार सब्जी व फूलों की संरक्षित खेती पर 50% तक की भारी सब्सिडी भी किसानो को देती है। किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा 4.5 लाख रूपए तक की सब्सिडी मिल जाती है। किसान सब्सिडी का लाभ एक एकड़ या 4000 वर्गमीटर क्षेत्र पर संरक्षित खेती करके प्राप्त कर सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
इस स्वतंत्रता दिवस ख़ास आपके लिए ग्रामोफ़ोन लेकर आया है “आज़ादी सेल” जहाँ आपको मिलेगी महाबचत में खरीदी की आजादी। फोटो पर क्लिक करें और देखें सेल में शामिल उत्पाद।
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
जिब्रेलिक एसिड एक जैविक वृद्धि यौगिक है जिसका उपयोग फसलों के बेहतर विकास के लिए किया जाता है।
यह एक प्रकार का जैव उर्वरक है जो फसलों के पत्ते एवं लम्बे तने के निर्माण में सहायक है।
यह प्रकाश संश्लेषण को बढ़ाता है, जिसके कारण बीज का अंकुरण तेज़ी से होता है।
यह एक शक्तिशाली हार्मोन है जो जड़ के विकास को बढ़ाकर फसल के उत्पादन को बढ़ाने में साहयता करता है।
यह अच्छे फूल एवं फल के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी और पूर्वी जिलों में बारिश की संभावना वहीं पश्चिमी जिलों शुष्क बना रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी अच्छी बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात तथा महाराष्ट्र में मौसम अगले कुछ दिनों तक शुष्क बना रहेगा।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
इस स्वतंत्रता दिवस ख़ास आपके लिए ग्रामोफ़ोन लेकर आया है “आज़ादी सेल” जहाँ आपको मिलेगी महाबचत में खरीदी की आजादी। फोटो पर क्लिक करें और देखें सेल में शामिल उत्पाद।
मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 11 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
मक्का की फसल में फूल एवं भुट्टे बनने वाली अवस्था में फसल प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है। यह अवस्था बहुत अधिक संवेदनशील होती है। इस अवस्था में निम्न उत्पादों का उपयोग बहुत आवश्यक होता है।
फसल में कवक जनित रोगों के नियंत्रण के लिए क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 400 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 300 मिली/एकड़ या मैंकोजेब 75% WP @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
कीट नियंत्रण के लिए क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम/एकड़ या फ्लूबेण्डामाइड 20% WG @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
जैविक उपचार के लिए बवे कर्ब @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें। पोषण प्रबंधन के लिए 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ + प्रो-अमिनोमैक्स @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।
पेटीएम के माध्यम से एलपीजी गैस बुक करने पर आपको आकर्षक कैशबैक मिल सकता है। पेटीएम इसके लिए ‘3 पे 2700’ कैशबैक ऑफर चला रहा है जो नए उपभोक्ताओं को शुरूआती तीन महीनों के दौरान 900 रुपए तक का कैशबैक उपलब्ध करवाता है।
नए उपभोक्ताओं के साथ वर्तमान उपभोक्ताओं के लिए भी यहाँ ऑफर्स उपलब्ध हैं। पेटीएम कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं को एक सुनिश्चित इनाम तो मिलेगा ही और वे हर नए बुकिंग पर 5000 रुपए तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।
‘3 पे 2700’ कैशबैक ऑफर इंडेन, एचपी गैस व भारतगैस के सिलिंडर बुकिंग के लिए मान्य है। बहरहाल पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आपको ‘बुक गैस सिलेंडर’ टैब पर जाकर गैस प्रोवाइडर चुनना होगा और मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/उपभोक्ता नंबर आदि दर्ज कर के बुकिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।
मानसून की रेखा अब हिमालय की तराई की ओर सरक गई है। इसके कारण उत्तर भारत में गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाएं चलना शुरू हो गई हैं। अब पश्चिमी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तथा गुजरात का मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, उड़ीसा तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज बारिश के आसार। केरल तथा तमिलनाडु में भी बढ़ सकती है वर्षा।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.75 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 9वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए गए हैं। गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए हर साल 6,000 रुपये प्रदान करती है। ये पैसे किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजे जाते हैं। सरकार अभी तक किसानों के खातों में आठ किस्तों का पैसा भेज चुकी है। इसकी नवमी किस्त अब किसानों के खातों में भेजी गई है।
अगर किसी किसान ने इस योजना से रजिस्ट्रेशन करवाया है पर उसके खाते में रकम नहीं पहुंची है तो वो अपना स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकता है।
अपना स्टेटस चेक करने के लिए :
योजना की अधिकारिक वेबसाइट ? pmkisan.gov.in पर जाएँ और फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लाभार्थी की स्थिति दिखाई देगी। अब आप उस पर क्लिक कर दें।
लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
इतना करने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।
अगर आपका नाम इस लिस्ट में है और उसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है, तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा।
स्रोत : कृषि जागरण
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।