रतलाम मंडी में 10 मार्च को क्या रहे नए गेहूँ के भाव?

Ratlam Mandi wheat Rate

नए गेहूँ भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

पूरे मार्च चलेगा होली धमाका ऑफर, देखें सभी ऑफर एक साथ

Holi Dhamaka Offer

मार्च महीने में ग्रामोफ़ोन सभी किसानों के लिए लेकर आया है होली धमाका ऑफर। आइये देखते हैं इस ऑफर में आपके लिए क्या है ख़ास?

खरीदें मूंग समृद्धि किट और पाएं आकर्षक हैट बिलकुल फ्री।

Moong Samriddhi Kit

तिरपाल खरीदी पर पावर बैंक फ्री। (नोट- 11*15 और 15*18 साइज़ की तिरपाल इस ऑफर में शामिल नहीं है।)

Tirpal Holi Dhamaka Offer

ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें नोवालक्सम 200 मिली और पाएं आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।

Novalaxam Holi Dhamaka Offer

ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें लैमनोवा 1 लीटर और पाएं आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।

खरीदें मैजेस्टिक डबल मोटर पंप 3099 रूपये में और 2 in 1 पंप 2899 रूपये में।

Majestic Pump Holi Dhamaka Offer

खरीदें करमानोवा 1 किलो और नोवामैक्स 1 लीटर एक साथ और पाएं आकर्षक वॉल पॉकेट बिलकुल फ्री।

खरीदें नोवामैक्स 1 लीटर और पाएं आकर्षक हैट बिलकुल फ्री।

खरीदें मैक्समायको के 2 पैकेट और पाएं आकर्षक वॉल पॉकेट बिलकुल फ्री।

आकर्षक छूट वाले सभी कूपन्स की जानकारी

अनु क्रमांक

कूपन का नाम

खरीद राशि (रु.)

छूट राशि (रु.)

कूपन का उपयोग

1

GP:NEW-50

1000

50

पहली खरीदी पर लागू

2

NMAR500

500

20

पहली खरीदी पर लागू

6

MAR5000

5000

150

रु.5000 की व अधिक खरीदी पर लागू

13

KMAR100

3000

100

खेती प्लस किसानों द्वारा रु.3000 पर लागू

उपर्युक्त कूपन्स और ऑफर्स की अधिक जानकारी के लिए ग्राम बाजार सेक्शन में जाएँ और अपने चयनित उत्पादों पर मौजूद ‘खरीदी करें’ बटन दबा कर कृषि विशेषज्ञों से जुड़ें व विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

Share

आने लगे यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम, देखें ताजा रुझान

Election results of five states including UP started coming

आज सुबह से ही देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद मतगणना का कार्य चल रहा है। लाइव वीडियो के माध्यम से जानें हर राज्य के ताजा परिणाम।

स्रोत: दूरदर्शन

Share

इंदौर मंडी में 10 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 10 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन में कंद फटने से होगा नुकसान, जानें बचाव के उपाय

the causes and control measures of bulb splitting in garlic

  • किसान भाइयों लहसुन की फसल इस समय परिपक्व अवस्था पर आ गई है। लहसुन की फसल में कंद फटने या कलियां खिलने के प्रथम लक्षण पौधे के आधार पर दिखाई देते हैं। 

  • इस समस्या का मुख्य कारण फसल में अनियमित रूप से सिंचाई करना होता है। 

  • खेत में ज्यादा सिंचाई के बाद एकदम कुछ दिन सिंचाई न करना और खेत का पूरी तरह से सूखा दिखाई देना एवं फिर से अधिक सिंचाई दोबारा करने के कारण से भी कंद फटने लगते हैं।

  • लहसुन के खेत में लगातार अनियमित सिंचाई के कारण इस विकार में वृद्धि होती है।

  • एक समान सिंचाई और पर्याप्त उर्वरकों की मात्रा का उपयोग करने से कंदों को फटने से रोका जा सकता है।

  • धीमी वृद्धि करने वाले लहसुन की किस्मों का उपयोग करने से भी इस विकार को कम कर सकते हैं।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

ऐसे करें मूंग की बुवाई करते समय उर्वरक प्रबंधन

Fertilizer management at the time of sowing in moong crop
  • मूंग की बुवाई के समय अच्छे अंकुरण और फसल के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इन तत्वों में फास्फोरस, पोटाश, जिंक, सल्फर प्रमुख होते हैं।

इनके लिए बुवाई के समय निम्न उत्पादों का उपयोग किया जा सकता है:

  • इसमें डीएपी 40 किलोग्राम + म्यूरेट ऑफ पोटाश 20 किलोग्राम + ज़िंक सल्फेट 5 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में मिलाकर खाली खेत में भुरकाव करना चाहिए।  

  • इसके साथ ही ग्रामोफ़ोन की ‘मूंग समृद्धि किट’ का उपयोग आवश्यक रूप से करें। इस किट में आपको मूंग की फसल की स्वस्थ बढ़वार के लिए उपयोगी सारे पोषक तत्व साथ मिल जाएंगे।

  • इस किट का प्रयोग उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस किट में कई उत्पाद संलग्न हैं, जिसमें – पी के बैक्टीरिया (प्रो कॉम्बिमैक्स), राइज़ोबियम कल्चर (जैव वाटिका-आर), ट्राइकोडर्मा विरिडी (कॉम्बेट), ह्यूमिक एसिड, सीवीड एक्स्ट्रैक्ट, अमीनो एसिड एवं मायकोराइज़ा (मैक्समाइको) आदि शामिल हैं।

कृषि में उपयोगी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में अब थम जाएगी बारिश, बढ़ेगी गर्मी

know the weather forecast,

पर्वतीय राज्यों में हल्के हिमपात की संभावना बन रही है। उत्तर भारत के राज्यों के साथ साथ देश के ज्यादातर क्षेत्रों में अब गर्मी बढ़ेगी। राजस्थान में बारिश तथा ओलावृष्टि के बाद अब मौसम शुष्क होने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में भी अब मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

बनवाएं पशु किसान क्रेडिट कार्ड और पाएं 3 लाख का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया

Get Pashu Kisan Credit Card and get 3 lakh loan

बहुत सारे किसान कृषि के साथ साथ अतिरिक्त कमाई के लिए पशुपालन करते हैं। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाती है। यह लोन पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर किसान प्राप्त कर सकते हैं।

फिलहाल यह योजना हरियाणा सरकार की तरफ से शुरू की गई है पर जल्द ही इस योजना के अन्य राज्यों में भी शुरू होने की संभावना है। इस योजना का लाभ 56 हजार किसान अब तक ले चुके हैं।

इस कार्ड को बनवाने के लिए पैन कार्ड व आधार कार्ड आवश्यक होता है। सबसे पहले केवाईसी करवाना अनिवार्य है। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी देनी होती। यह कार्ड आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर बनवा सकते हैं। आवेदन करने के एक महीने बाद आपको पशु क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

स्रोत: कृषि जागरण

ये भी पढ़ें: पशुधन बीमा योजना से किसानों को मिलेगा लाभ, मवेशी की मौत पर सरकार देगी पैसा

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इस योजना से जुड़ें और हर महीने पाए 3000 रूपए की पेंशन

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana

कृषि क्षेत्र की अनिश्चितताओं की वजह से किसान भाईयों की आर्थिक स्थिति स्थिर नहीं रह पाती है। ऐसी स्थिति में इन्हें वृद्धावस्था में जीवनयापन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किसानों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानों को शक्ति प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसान भाई 55 रूपए से 200 रूपए का प्रीमियम भरकर प्रतिमाह 3000 रूपए की पेंशन राशि प्राप्त कर सकते हैं।

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ उठाने वाले आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसी के साथ ही इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य भूमि होगी। वहीं योजना से जुड़ने के बाद 18 वर्ष के लाभार्थी को 55 रूपए प्रतिमाह और 40 वर्ष के लाभार्थी को 200 रूपए प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। लाभार्थी की आयु 60 वर्ष हो जाने पर आर्थिक सहायता के रूप में 3000 रूपए प्रतिमाह पेंशन राशि दी जाएगी। यदि पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी की मृत्यू हो जाती है तो उसकी पत्नी को 1500 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन?
इस योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/ पर जाएं। यहां लॉगिन बटन पर क्लिक कर लॉगिन करें और मोबाईल नंबर का पंजीकरण करवाएं। इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट कर दें।

स्रोत: आज तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

रतलाम मंडी में 9 मार्च को क्या रहे नए गेहूँ के भाव?

Ratlam Mandi wheat Rate

नए गेहूँ भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share