👉🏻किसान भाइयों इस समय मूंग की फसल में फली छेदक इल्ली का प्रकोप देखा जा रहा है। यह इल्ली मूंग की फसल को प्रमुख रूप से नुकसान पहुँचाती है। जिससे उत्पादन में भारी नुकसान देखा जाता है।
👉🏻फली छेदक इल्ली गहरे हरे रंग की होती है, जो बाद में गहरे भूरे रंग की हो जाती है ।यह कीट फूल आने के समय से फसल कटाई तक फसल को नुकसान पहुंचाती है। यह इल्ली फली में छेद करके अंदर प्रवेश कर दाने को खा जाती है।
👉🏻इसके नियंत्रण के लिए एमानोवा(इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी) @ 100 ग्राम या फेम (फ्लुबेंडियामाइड 39.35 % एससी) @ 50 मिली या कोस्को(क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5 % एससी) @ 60 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
👉🏻जैविक उपचार के रूप में बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।
असम में अभी भारी बारिश के कारण बाढ़ की तबाही बनी हुई है। दो-तीन दिनों तक भारी बारिश में जारी रहेगी। बेंगलुरु कर्नाटक और केरल में भी भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मूसलाधार बारिश संभव है। पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 21 मई से धूल भरी आंधी के साथ बौछारें गिर सकती हैं।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।
इस महीने अक्षय तृतीया के अवसर पर ‘अक्षय आरम्भ ऑफर’ चलाया गया था। जिसमें ऐसे किसान भाईयों को चांदी का सिक्का जीतने का मौका दिया गया था, जिन्होंने ग्रामोफ़ोन ऐप से एक भी बार खरीदी नहीं की थी। वहीं इस पूरी प्रक्रिया में कई किसान भाईयों ने भाग लेकर अपनी सहभागिता दर्ज की है।
आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे ‘अक्षय आरम्भ ऑफर’ के अंतर्गत कौन से 25 किसान भाईयों ने जीते हैं चांदी के सिक्के।
देखें विजेता किसानों की सूची 25 किसान
क्रमांक नंबर
नाम
गांव
जिला
1
रमेश जी
दिवड़िया
सीहोर
2
अभिषेक
कालपी
हरदा
3
नारायण सिंह
बिछिया
विदिशा
4
पंडरी मछालिया
जेथवे
खरगोन
5
सतीश पाटीदार
बहरावाल
शाजापुर
6
शोभाराम
केलवा खुर्द
खंडवा
7
डोरी लाल कुशवाहा
पचलवाड़ा
होशंगाबाद
8
श्याम सिसोदिया
पिपल्या कामिन
धार
9
हितेंद्र जी
उस्कल्ली
हरदा
10
सचिन
पिपल्या कामिन
धार
11
रमेश
सबदा
खरगोन
12
मेघराज
उमरी
सागर
13
डोरी लाल कुशवाहा
खापर खेड़ा
होशंगाबाद
14
कैलाश
अंजड़
बड़वानी
15
नौशाद खान
उमरी
सागर
16
अतुल जी
सुखरास
हरदा
17
कल्यान लोधी
मुद्रा
सागर
18
दीपांशु चौहान
तलावली
इंदौर
19
हेमराज लोधी
हीरापुर
सागर
20
विजय जी
बड़ेल
खरगोन
21
भूपेंद्र भायाल
तलवाड़ा बुज़ुर्ग
बड़वानी
22
रमेश नामदेव
रतवा
विदिशा
23
छोटे लाल
मुद्रा
सागर
24
अक्षय जी
बिलेहरा
सागर
25
केशव पलाशर
नज़रपुरा
हरदा
सभी विजेता किसान भाईयों को ग्रामोफ़ोन की तरफ से शुभकामनाएं। ऐसे ही ग्रामोफ़ोन ऐप से जुड़कर उठाए हर ऑफर का लाभ और घर बैठे पाएं बेहतरीन उपहार।
वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?
वीडियो स्रोत: लाइव मंडी अपडेट
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
गेहूँ भाव में कितनी तेजी या मंदी देखने को मिल रही है? वीडियो के माध्यम से देखें अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है गेहूँ का भाव !
स्रोत: बाजार इन्फो इंडिया
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर करें।
👉🏻किसान भाइयों, सफेद ग्रब एक प्रकार की सफेद रंग की सुंडी होती है, जो एक खेत में ग्रब के रूप में रहते हैं, जिनकी सुप्तावस्था सर्दियों में होती है।
👉🏻सफेद ग्रब आमतौर पर जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके प्रकोप के लक्षण कपास के पौधे पर देखे जा सकते है, जैसे कि कपास के पौधे का एक दम से मुरझा जाना, पौधे की बढ़वार रूक जाना और बाद में पौधे का मर जाना इसका मुख्य लक्षण है।
👉🏻वैसे तो इस कीट का नियंत्रण जून और जुलाई के शुरुआती सप्ताह में कर लेना चाहिएl
👉🏻इसके लिए कालीचक्र (मेट्राजियम) @ 2 किलो + 50-75 किलो गोबर की खाद के साथ मिलाकर प्रति एकड़ की दर से खाली खेत में भुरकाव करें।
👉🏻यदि कपास की फसल की प्रारम्भिक अवस्था में भी इस कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा हो तो नियंत्रण के लिए रासायनिक उपचार भी किया जा सकता है।
👉🏻इसके लिए (फेनप्रोपाथ्रिन 10डेनिटोल% ईसी) @ 500 मिली/एकड़, डोन्टोटसु (क्लोथियानिडिन 50.00% डब्ल्यूजी) @ 100 ग्राम/एकड़ को मिट्टी में मिला कर उपयोग करें।
महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।
👉🏻किसान भाइयों, खेतों में सल्फर की कमी एक वास्तविक समस्या है, और इसे शीघ्र ही सुधारा जाना चाहिए l अतः सल्फर युक्त उर्वरकों का उपयोग करके खेतों में सल्फर की कमी को दूर किया जा सकता है और फसलों से अधिक से अधिक उत्पादन लिए जा सकता है l
👉🏻सल्फर विभिन्न फसलों की उपज व गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l
👉🏻तिलहनी फसलों में तेल की मात्रा एवं प्रोटीन प्रतिशत बढ़ाने में भी सहायक होता है l
👉🏻सल्फर की कमी को दूर करने के लिए सल्फर युक्त उर्वरक का चयन फसलों, उनकी किस्मों तथा आसान उपलब्धि पर निर्भर करता है l
👉🏻फसलों के लिए अनिवार्य तत्व के रूप में सल्फर के स्त्रोत व उनमे सल्फर प्रतिशतता निम्न प्रकार है –
सल्फर युक्त उर्वरक
सल्फर प्रतिशतता
अमोनियम सल्फेट
24
अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट
15
अमोनियम फास्फेट सल्फेट
15
कैल्शियम सल्फेट [ जिप्सम ]
14 – 20
फास्फो जिप्सम
11
सिंगल सुपर फास्फेट
12
पोटेशियम सल्फेट
10
पोटेशियम मैग्नीशियम सल्फेट
16 – 22
जिंक सल्फेट
15
पाइराइट
22 – 24
👉🏻सामान्यतः अधिकांश फसलों में सल्फर का उपयोग 10 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से किया जाता है l ध्यान रखें यदि मृदा अम्लीय है तो अमोनियम सल्फेट एवं पौटेशियम सल्फेट का प्रयोग उपयुक्त रहता है। क्षारीय मृदा में सिंगल सुपर फास्फेट या जिप्सम का उपयोग करना चाहिए।
महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।
असम के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तथा बाढ़ से 5 लोगों की जान गई है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इससे असम में बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों सहित केरल कर्नाटक तथा आंतरिक तमिलनाडु में भी भारी बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार दीप समूह के कई इलाकों में भारी बारिश जारी रहेगी। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में अब तापमान फिर बढ़ने लगेंगे तथा 19 मई तक लू की स्थिति आ जाएगी। राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र को अभी गर्मी से राहत नहीं मिल पाएगी।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।