आपकी लहसुन फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 21 से 25 दिन बाद- डम्पिंग ऑफ का प्रबंधन

डम्पिंग ऑफ के प्रबंधन लिए राइजोकेयर 250 ग्राम या ट्राइकोशिल्ड कॉम्बेट 1 किग्रा या सांचर 60 ग्राम 200 लीटर पानी में मिलाकर और जड़ क्षेत्र के पास प्रति एकड़ में मिलाएं।

Share

आपकी लहसुन फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 16 से 20 दिन बाद- उर्वरको का भुरकाव

बेहतर विकास के लिए और सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदान करने के लिए यूरिया 25 किग्रा + जिंक सल्फेट 5 किग्रा + सल्फर 10 किग्रा मिलाएं प्रति एकड़ मिट्टी पर प्रसारित करें

Share

आपकी लहसुन फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 11 से 15 दिन बाद- रस चूसक कीटो एवं कवक रोगो की रोकथाम

उचित वनस्पति विकास को बढ़ावा देने के लिए और रस चूसक कीटों और कवक रोगों के प्रबंधन के लिए सीवीड एक्सट्रेक्ट (विगोरमैक्स जेल) 400 मिली + एसीफेट 75% एसपी (ऐसीमेन) 300 ग्राम + कार्बेन्डेज़िम 12% + मैनकोज़ेब 63% डब्ल्यूपी (करमानोवा) 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

Share

आपकी लहसुन फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 3 से 5 दिन बाद- पूर्व उद्धभव खरपतवार के लिए छिड़काव

पूर्व उद्धभव खरपतवार के प्रबंधन के लिए पेण्डीमेथलीन 38.7% CS (धानुटॉप सुपर) 700 मिली प्रति एकड़ की दर की दर से छिड़काव करे। घास उगने के बाद रोपाई के 20-25 दिन में प्रोपॅक्वीझाफॉप ५% + ऑक्सिफ्लूरोफेन (डेकल) @ 350 मिली या क्विजालोफ इथाइल 5% ईसी (टरगा सुपर) 350 मिली प्रति एकड़ मिलकर छिड़काव करें.

Share

आपकी लहसुन फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 1 से 2 दिन बाद- बेसल डोज एवं प्रथम सिचाई

बुवाई के तुरंत बाद पहली सिंचाई करें और उर्वरक की आधारभूत मात्रा नीचे के रूप में डालें। इन सभी को मिलाकर मिट्टी में फैला दें- यूरिया- 20 किलो, डीएपी- 30 किलो, एसएसपी- 50 किलो, एमओपी- 40 किलो, एनपीके बैक्टीरिया (एसकेबी फोस्टरप्लस बीसी-15)- 100 ग्राम, ज़िंक सोलुबलायज़िंग बैक्टीरिया (एसकेबी जेडएनएसबी)- 100 ग्राम, ट्राइकोडर्मा विराइड (राइजोकेयर) 500 ग्राम, समुद्री शैवाल, अमीनो, ह्यूमिक और माइकोराइजा (मैक्समाइको) 2 किलो प्रति एकड़

Share

आपकी लहसुन फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई से 1 दिन पहले- बीज़ उपचार

मृदा जनित कवक रोगो से बीज की रक्षा के लिए, बीज को कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% डब्ल्यूपी (करमानोवा) 2.5 ग्राम प्रति किलो बीज से उपचारित करें। बुवाई से तीन दिन पहले खेत में हल्की सिंचाई करें।

Share

आपकी लहसुन फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई से 8 से 10 दिन पहले- खेत की तैयारी

5 टन गोबर खाद में 7.5 किग्रा कार्बोफ्यूरन ग्रैन्यूल (फुरी) डालें। ठीक से मिलाएं और एक एकड़ क्षेत्र के लिए मिट्टी में फैलाएं। कार्बोफ्यूरान ग्रैन्यूल मिट्टी में मौजूद मिट्टी के कीड़ों को नियंत्रित करने में मदद करेगा

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के 90 से 95 दिन बाद- कंद का आकार बढ़ाने के लिए छिड़काव

वानस्पतिक विकास को कम करने और कंद का आकार बढ़ाने के लिए पॅक्लोबुट्राझोल 23% (जीका)- 50 मिली या पॅक्लोबुट्राझोल 40 SC (ताबोली)- 30 मिली प्रति एकड़ छिड़काव करे।

Share

आपकी प्याज फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के 75 से 80 दिन बाद- कंद का आकार बढ़ाने के लिए छिड़काव

कंद का आकार बढ़ाने के लिए और कवक या कीट संक्रमण को रोकने के लिए 200 लीटर पानी में टेबुकोनाज़ोल 25.9% EC (फोलिक्योर) 200 मिली + सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% OD (बेनेविया) 250 मिली + 00:00:50 @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करे।

Share