मध्यप्रदेश के मंडियों में 8 मार्च को क्या रहा अलग अलग फसलों का भाव

Mandi Bhaw

 

मंडी फसल मॉडल भाव प्रति क्विंटल
पिपरिया गेहूँ 1401-1730
पिपरिया चना 3600-4710
पिपरिया मक्का 1100-1254
पिपरिया मुंग 4400-7500
पिपरिया सोयाबीन 4000-4480
पिपरिया तुवर 4700-6800
पिपरिया धान 1900-2705
धामनोद गेहूँ 1680-1756
धामनोद डॉलर चना 3650-6850
धामनोद मक्का 1230-1380
धामनोद सोयाबीन 4300-4310
तिमरनी सोयाबीन 3300-4676
तिमरनी सरसो 4551
तिमरनी गेहूँ 1725-1788
तिमरनी चना 3824-4231
तिमरनी तुवर 3551
तिमरनी मक्का 1052-1150
तिमरनी मुंग 3140-8223
तिमरनी उड़द 3500-6201
खरगौन गेहूँ 1676-1941
खरगौन चना 4557-5178
खरगौन मक्का 1270-1334
खरगौन कपास 4650-6450
खरगौन सोयाबीन 4891-5066
खरगौन तुवर 5757-6441
रतलाम गेहूँ लोकवान 1600-1973
रतलाम इटालियन चना 4801-5140
रतलाम पीला सोयाबीन 3910-5125
रतलाम सेलाना उपज मंडी
रतलाम पीला सोयाबीन 3800-5500
रतलाम गेहूँ लोकवान 1551-2202
रतलाम चना 4603-5151
रतलाम डॉलर चना 4802-4951
रतलाम मटर 4091
रतलाम मेधी दाना 6150
रतलाम कपास 7650-8000
अलोट सोयाबीन 4665-5151
अलोट गेहूँ 1600-1700
अलोट मोसमी चना 4650-4880
अलोट मक्का 1175
अलोट सरसो 4650-4700
अलोट धनिया 5454-6000
खंडवा सोयाबीन 3701-5001
खंडवा सरसो 4500-4571
खंडवा गेहूँ 1500-1691
खंडवा चना 3701-4780
खंडवा तुवर 4751-6100
खंडवा मक्का 1249-1300
खंडवा मुंग 6100
खंडवा उड़द 2600-5001
Share

इंदौर जनपद पंचायत के अहिल्यामाता गौशाला के विकास हेतू सरकार देगी 173 लाख रुपये

Government will development Ahilyamata Gaushala of Indore Janpad Panchayat

मध्य प्रदेश सरकार इंदौर जिले के इंदौर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पेडमी में अवस्थित अहिल्यामाता गौशाला को आदर्श गौशाला बनाने की तैयारी में है। दरअसल पिछले महीने प्रदेश के गौशालाओं के विकास के विषय पर चर्चा हेतु बैठक हुई थी जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया था की प्रदेश के हर जिले में एक वृहद गौशाले का विकास किया जाएगा। अब इसी निर्णय का कार्यान्वयन हो रहा है और इंदौर के एक गौशाले को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। गौशाला के विकास कार्यों में 173 लाख रूपये खर्च किये जाने हैंl बता दें की इस गौशाले में वर्तमान में 400 गौवंश है जिसे जल्द ही 900 से 1000 गौवंश तक बढ़ाने की योजना है। इन गौशालाओं के विकास कार्य के कारण नए रोजगार सृजन होंगे।

स्रोत: कृषक जगत

Share

मध्य भारत में गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में गर्मी का दौर जारी है। कई क्षेत्रों में तो तापमान 40 डिग्री का आंकड़ा छूने के कगार पर है। गुजरात, मध्य प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र, महाराष्ट्र के कई क्षेत्र में तापमान बहुत अधिक है और आने वाले दिनों में तापमान के और अधिक बढ़ने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्यप्रदेश के मंडियों में क्या रहा अलग अलग फसलों का भाव

 

मंडी फसल मॉडल भाव प्रति क्विंटल
रतलाम लहसुन 1500-6364
रतलाम लहसुन 1600-5900
पिपरिया गेहूँ 1401-1730
पिपरिया चना 3600-4710
पिपरिया मक्का 1100-1254
पिपरिया मूंग 4400-7500
पिपरिया सोयाबीन 4000-4480
पिपरिया तुअर 4700-6800
पिपरिया धान 1900-2705
धामनोद गेहूँ 1680-1756
धामनोद डॉलर चना 3650-6850
धामनोद मक्का 1230-1380
धामनोद सोयाबीन 4300-4310
धामनोद मौसमी चना 4500-4735
तिमरनी सोयाबीन 3300-4676
तिमरनी सरसों 4551
तिमरनी गेहूँ 1725-1788
तिमरनी चना 3824-4231
तिमरनी तुअर 3551
तिमरनी मक्का 1052-1150
तिमरनी मूंग 3140-8223
तिमरनी उरद 3500-6201
खरगौन गेहूँ 1676-1941
खरगौन चना 4557-5178
खरगौन मक्का 1270-1334
खरगौन कपास 4650-6450
खरगौन सोयाबीन 4891-5066
खरगौन तुअर 5757-6441
रतलाम इटालियन चना 4801-5140
रतलाम पीला सोयाबीन 3910-5125
Share

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों गर्मी का दौर जारी है, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य भारत में एक विपरीत भूचक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण हवाएं नीचे की तरफ चल रही हैं। ये हवाएं काफी गरम हैं जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में मौसम साफ़ भी रहा है। उम्मीद हैं की दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में काफी तेज गर्मी के साथ तेज धूप भी रहेगी। फिलहाल इन इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है।

स्रोत : स्काईमेट वेदर

Share

पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए किया गया बड़ा बदलाव

Major change made to prevent fraud in PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के करोड़ों किसानों को लाभ हो रहा है। पर कई जगहों पर इस योजना का पैसा अपात्र किसानों को भी चला जा रहा है जिसे रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब इस योजना को लेकर एक नया बदलाव होने जा रहा है।

पीएम किसान योजना के सभी पात्र किसानों को फायदा आसानी से मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने देश के सभी ग्राम पंचायतों में योजना के लाभार्थियों की सूची लगाने का निर्देश दिया है। यह कार्य सभी राज्य सरकार को करना ज़रूरी होगा।

इससे वैसे सभी नकली किसान जो अब तक इस योजना का लाभ उठा रहे थे अब नहीं उठा पाएंगे। सरकार के इस नए निर्णय से गांव के हर व्यक्ति को यह जानकारी मिल जायेगी की योजना का लाभ कौन-कौन उठा रहा है और इससे फर्जीवाड़ा करने वाले की पहचान भी आसानी से हो जाएगी।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

पीएम किसान योजना की आठवीं क़िस्त जल्द आने वाली है, चेक करें स्टेटस

Eighth installment of PM Kisan Yojana is coming soon, check status

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को आर्थिक मदद दी जाती हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को सालाना 6 हजार रूपये दिए जाते हैं। इस 6 हजार रूपये को 2-2 हजार रूपए के 3 किस्तों में किसानों को भेजा जाता है।

अब तक इस योजना के अंतर्गत 7 किस्तें जमा हुई हैं और अब आठवीं किस्त का इंतजार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी आठवीं क़िस्त मार्च महीने के अंत तक जारी की जायेगी।

इस योजना के अंतर्गत अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर मौजूद फार्मर कार्नर पर क्लिक करें। इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें। अब नया पेज खुलने के बाद अपना आधारकार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर को सत्यापित करें। इसके बाद आपको पता चल जाएगा की आपके खाते में पैसे आए या नहीं ।

स्रोत : किसान जागरण

Share

प्याज समृद्धि किट के उपयोग से 5 एकड़ में प्राप्त हुई प्याज की 1000 क्विंटल उपज

success Story

प्याज हर भारतवासी के रसोई में हमेशा मौजूद रहता है इसी कारण इसकी खपत सालों भर होती रहती है। प्याज की खेती करने वाले किसान भाई अगर प्याज की फसल को अच्छा पोषण दें तो उत्पादन को बहुत ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही किया मध्य प्रदेश के ग्राम साकरी के निवासी श्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी जी ने।

पिछले वर्ष वीरेंद्र जी ने अपनी प्याज की फसल को बेहतर पोषण देने के लिए ग्रामोफ़ोन के प्याज समृद्धि किट का इस्तेमाल किया। प्याज समृद्धि किट इस्तेमाल करने से उन्हें अपनी प्याज की फसल से जबरदस्त उत्पादन प्राप्त हुआ। 

पहले जहाँ वीरेंद्र जी अपने 5 एकड़ के खेत से लगभग 160 क्विंटल प्रति एकड़ का प्याज उत्पादन लेते थे वहीं ग्रामोफ़ोन प्याज समृद्धि किट के उपयोग के बाद यह उत्पादन बढ़ कर 200 क्विंटल प्रति एकड़ हो गई। इसका मतलब हुआ की वीरेंद्र जी ने अपने 5 एकड़ के खेत में 1000 क्विंटल जबरदस्त उपज प्राप्त की। 

वर्तमान में प्याज की खेती करने वाले किसान भाई वीरेंद्र जी की ही तरह अपनी फसल में प्याज समृद्धि किट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रामोफ़ोन ने प्याज के अलावा लहसुन, गेहूँ, चना, मटर आदि अन्य कई फसलों के लिए विशेष समृद्धि किट तैयार करवाए हैं। आप अपनी इन फसलों में भी किट का इस्तेमाल कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। समृद्धि किट ऑर्डर करने के लिए आप या तो टोल फ्री नंबर 18003157566 पर मिस्डकॉल करें या फिर ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप के बाजार सेक्शन में जाकर ऑर्डर करें।

Share

शुरू हो गया है किसान फोटो उत्सव दोबारा, इस बार मिलेंगे इनाम जीतने के कई मौके

Remove term: Kisan Photo Utsav Dobara Kisan Photo Utsav Dobara

इंतजार की घड़ियाँ हुई खत्म ग्रामोफ़ोन वापस लेकर आ गया है ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ जिसमें भाग लेकर आप जीत सकते हैं एवरेडी की टॉर्च, एमब्रेन कंपनी का पावरबैंक और हजारों रूपये के ग्रामकैश। इस उत्सव में आपको अपने खेत, खलिहान, उपज, मवेशी, गांव, परिवार की ज्यादा से ज्यादा फोटो ‘ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप’ के समुदाय सेक्शन में पोस्ट करनी है।

आपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर हजारों तस्वीरें पोस्ट की होंगी अब कुछ ऐसा ही काम आपको ग्रामोफ़ोन एप पर भी करना है।

ग़ौरतलब है की वर्ष 2020 के दिसंबर महीने में किसान फोटो उत्सव का पहला संस्करण हुआ था जिसमें हजारों किसान भाइयों ने भाग लिया और दर्जनों आकर्षक पुरस्कार जीते थे। इस उत्सव का दूसरा संस्करण ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ पिछली बार से बहुत ज्यादा बड़ा और व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया है। इस बार यह उत्सव पिछली बार के 10 दिन के बजाय पूरे 20 दिन (05 मार्च से 25 मार्च) तक चलेगा और इस दौरान दो दर्जन से अधिक किसानों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार।

इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए 4 स्टेप्स फॉलो करें:

उत्सव की पूरी अवधि के दौरान आपको अपने खेत, खलिहान, उपज, मवेशी, गांव, परिवार की ज्यादा से ज्यादा फोटो पोस्ट करनी है।

20 दिन चलने वाले इस उत्सव के दौरान हर दूसरे दिन टॉप पर रहने वाले किसान जीतेंगे एवरेडी की टॉर्च। इसके साथ ही 25 मार्च यानी उत्सव के आखिरी दिन टॉप पर रहने वाले 15 किसानों को मिलेगा एमब्रेन कम्पनी का हाई क्वालिटी का पावरबैंक। इस उत्सव विजेताओं के अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य 75 किसानों को मिलेगा 200 रूपये का ग्राम कैश।

विजेता संख्या इनाम
हर दूसरे दिन किसान विजेता 10 एवरेडी की टॉर्च
प्रतियोगिता के अंत में विजेता 15 एमब्रेन कम्पनी का हाई क्वालिटी का पावरबैंक
ग्रामोफ़ोन स्टार्स 75 Rs 200 ग्रामकैश

यही नहीं इन 100 विजेताओं को मिलेगा बम्पर इनाम के रूप में मोबाइल फ़ोन जीतने का एक और मौका जिसकी जानकारी सभी पात्र किसानों को फ़ोन कॉल के माध्यम से ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ की अवधि खत्म होने के बाद दी जायेगी।

तो अब देर किस बात की, अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से तुरंत डाउनलोड करें ग्रामोफ़ोन एप और ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।

 

Share