ग्रामोफ़ोन एप पर फिर शुरू हुआ फोटो प्रतियोगिता, मिलेंगे कई आकर्षक इनाम

Gramophone Krishi Mitra app

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 22 जनवरी से ‘मेरा गांव मेरा अभिमान’ फोटो प्रतियोगिता शुरू हो रहा है जिसमे भाग लेकर आप जीत सकते है कई आकर्षक इनाम।

 

इस फोटो प्रतियोगिता में कोई भी किसान भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए आपको अपने गांव की एक खूबसूरत तस्वीर ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में पोस्ट करनी होगी और उस फोटो पर अपने आस पास के किसान भाइयों से लाइक करवाने होंगे।

विजेताओं का चुनाव आपके द्वारा पोस्ट की गई फोटो पर आये लाइक्स की संख्या के आधार पर किया जाएगा। इसका मतलब हुआ की जिस फोटो पर सबसे ज्यादा लाइक होंगे उस फोटो को पोस्ट करने वाला व्यक्ति विजेता होगा।

यह प्रतियोगिता 10 दिनों तक चलेगी और इन दस दिनों के दौरान हर दो दिन पर अपनी फोटो पर सबसे अधिक लाइक (कम से कम दस लाइक होना जरूरी है) प्राप्त करने वाला एक प्रतियोगी विजेता बनेगा। इसके साथ ही इस दस दिनी प्रतियोगिता के अंत में टॉप किसानों को मिलेंगे बम्पर पुरस्कार।

*नियम व शर्तें लागू 

 

Share

मध्य भारत में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य भारत के सभी राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है वहीं पूर्वोत्तर भारत में असम, अरुणाचल, सिक्किम, मेघालय और नागालैंड पर बना बारिश का मौसम अगले 24 घंटों तक बना रहेगा। इस दौरान तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर होगी वर्षा। उत्तर भारत में भी 22 जनवरी से मौसम बादल जाएगा।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्यप्रदेश में 500 करोड़ की लागत से खुलेंगे 10500 फूड प्रोसेसिंग प्लांट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘आत्म निर्भर मध्य प्रदेश’ के अंतर्गत राज्य में 500 करोड़ रुपये की लागत से फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स लगाए जाने की बात कही है। इस बाबत राज्य सरकार की तरफ से अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

राज्य मंत्री कुशवाह ने इस विषय पर कहा है कि “अगले 4 सालों में राज्य में 10 हजार 500 नए फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे जिसे हाल में मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इन प्लांट्स को लगाने के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित की गई है।”

स्रोत: कृषि जागरण

Share

22 जनवरी से मौसम में होगा बदलाव, जानें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

आने वाले दिनों में मध्य भारत का मौसम जहाँ स्थिर रहेगा वहीं उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जल्द दस्तक देगा। इसके प्रभाव से 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश लद्दाख उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा में भी कुछ स्थानों पर हो सकती है वर्षा और ओलावृष्टि। इस बीच अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

50% सरकारी सब्सिडी पर करें मछली आहार का बिजनेस, होगा बंपर मुनाफा

Now Do fish food business at 50% Government subsidy in MP

मध्य प्रदेश सरकार मछली आहार का बिजनेस करने के इच्छुक लोगों को 50% की सब्सिडी दे रही है। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के सभी जिले के हर वर्ग के किसान उठा सकते हैं। 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए भूमि संबंधित आवश्यक दस्तावेजों जैसे खसरा तथा नक्शा देना होता है। गौरतलब है कि मछली आहार उत्पादन यूनिट लगाने में तक़रीबन 10 लाख रूपये का खर्च होता और इस योजना के तहत इस खर्च का 50% हिस्सा सब्सिडी के रूप में राज्य सरकार देती है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

अगले कुछ दिनों तक मध्य भारत के राज्यों में मौसम सामान्य बना रहेगा

Weather Forecast

मध्य भारत के राज्यों में अगले कुछ दिन मौसम सामान्य बना रहेगा। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में विशेषकर असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर होगी बारिश। जबकि उत्तर भारत के मैदानी राज्यों और गंगा के मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेगी और सर्दी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

20 जनवरी तक मध्यप्रदेश में फिर से गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड

Weather Forecast

कल यानी 19 जनवरी से पुनः एक बार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना। 2 दिनों बाद यानी 20 जनवरी से पूर्वी मध्य प्रदेश तथा आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट होगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश में किसानों को खेत की मेढ़ों पर पेड़ लगाने के लिए मिलेगी सरकारी सब्सिडी

Farmers in MP will get Government subsidy for planting trees on the rams

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राष्ट्रीय विकास योजना के तहत एग्रोफारेस्ट्री प्लांटेशन हेतु किसानों को सब्सिडी दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत किसानों को खेतों या खेतों को मेढ़ों पर पेड़ लगाने के लिए 50% सब्सिडी दी जाती है।

इस योजना का उद्देश्य इमारती लकड़ियों की भारी मांग की पूर्ती के साथ साथ फल, पशुचारे, खाद्यान्न तथा ईंधन आदि की पूर्ति करना भी है। इस योजना के अंतर्गत पौधा लगाने में आये खर्च का 50% हिस्सा किसान को उठाना होता है और बाकी 50% हिस्सा राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देती है। बता दें की इसके अंतर्गत एक किसान को ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रूपए की सब्सिडी मिल सकती है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश के किसान अपने जिले के वानिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

लाइट ट्रैप में फंस कर मर जाएंगे कीट और फसल रहेगी सुरक्षित

Pests will die by getting trapped in light trap and crop will be safe
  • लाइट ट्रैप प्रकाश से चलने वाला एक यंत्र होता है।
  • इसमें एक बल्ब लगा होता है और बल्ब को जलने के लिए बिजली या बैटरी की जरूरत पड़ती है।
  • बाज़ार में सौर्य ऊर्जा से चार्ज होने वाला लाइट ट्रैप भी उपलब्ध है।
  • जब इस लाइट ट्रैप को जलाया जाता है तो कीट प्रकाश से आकर्षित होकर ट्रैप के पास आ जाते हैं।
  • ट्रैप के पास आकर बल्ब से टकराकर बल्ब के नीचे लगी कीप में कीट गिर जाते हैं।
  • इन कीटों को आसानी से नष्ट किया जा सकता है या कुछ दिनों बार ये खुद मर जाते हैं।
Share

18 जनवरी तक मध्य प्रदेश समेत इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी

Weather Forecast

मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के सभी राज्यों में दक्षिण से आने वाली आद्र हवाओं तथा उत्तरी एवं उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण आगामी 18 जनवरी तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share