10 जून को मध्य प्रदेश की मंडियों में क्या रहे अलग अलग फसलों के भाव?

Madhya pradesh Mandi bhaw

 

मंडी

फसल

न्यूनतम

अधिकतम

मॉडल

रतलाम _(सेलाना मंडी)

सोयाबीन

5600

7800

6500

रतलाम _(सेलाना मंडी)

गेहूँ

1551

2190

1800

रतलाम _(सेलाना मंडी)

रायदा

5853

6003

5900

रतलाम _(सेलाना मंडी)

चना

4571

5101

5000

रतलाम _(सेलाना मंडी)

डॉलर चन्ना

7000

7273

7136

रतलाम _(सेलाना मंडी)

लहसुन

1653

8511

5052

रतलाम _(सेलाना मंडी)

प्याज

451

1905

1178

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में बढ़ी प्याज की आवक, जानें 10 जून को क्या रहे प्याज के भाव?

mandi bhaw of onion

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज यानी 10 जून को क्या रहे प्याज के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन

All people above 18 years will get free corona vaccine

पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में गिरावट देखने को मिली है। हालाँकि अभी भी वायरस का खतरा टला नहीं है और इसीलिए सभी का वैक्सीनेशन जरूरी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घोषणा की है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीयों को 21 जून से मुफ्त कोविड -19 वैक्सीन दी जाएगी।

वीडियो स्रोत: एबीपी न्यूज़

आपके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

बड़ी खुशखबरी, खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य 62% तक बढ़े

Minimum Support Price for Kharif crops increased by 62%

वर्तमान में किसानों द्वारा बोई जा रही खरीफ सीजन की फसलों के लिए सरकार ने एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार की तरफ से यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक में लिया गया।

इस बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि “कृषि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जा रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह वृद्धि होती रहेगी।” बता दें की इस बार एमएसपी को 62% तक बढ़ाया गया है जो किसानों के लिए बड़ी राहत की तरह है।

देखें फसलों के नए एमएसपी क्या हैं?

New MSPs

स्रोत: अमर उजाला

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी हर फसल की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश के कई जिले में होगी मूसलाधार बारिश, कई राज्यों में अलर्ट जारी

Monsoon Rain

मुंबई सहित महाराष्ट्र के तटों पर भारी बारिश हो रही है और आगे भी बारिश जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी में बनने वाला निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश करवाएगा। मानसून मध्य और पूर्वी भारत के कुछ भागों में अगले दो-तीन दिनों में आगे बढ़ सकता है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी खुलने के बाद दूसरे दिन ही प्याज के भाव में देखने को मिली तेजी

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज क्या रहे प्याज के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जानें मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

13 जून तक मध्य प्रदेश में मानसून देगा दस्तक, अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका

Monsoon Rain

11 जून को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा जो सशक्त होकर डिप्रेशन बन सकता है। इसके कारण मुंबई तथा विदर्भ में भारी बारिश के आसार हैं। 13 जून तक मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में मानसून के पहुँचने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही तेलंगाना उड़ीसा पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली सहित उत्तर भारत में 12 जून से वर्षा की गतिविधियां संभव है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अब दिवाली तक सभी राशनकार्ड धारियों को मिलेगा 5 किलो मुफ्त राशन

Now till Diwali all ration card holders will get 5 kg free ration

अप्रैल और मई के महीने में आयी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश के गरीब वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अब इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है।

केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों के लिए पुनः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा कर दी है। बता दें की इस योजना के तहत केन्द्र सरकार ने राशनकार्ड धारियों को मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज मुफ्त में उपलब्ध कराया था। अब सरकार ने इस योजना को दिवाली तक बढ़ाने का ऐलान किया है।

इसका मतलब यह हुआ की राशनकार्ड धारी व्यक्ति अब दिवाली तक अपने राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो मुफ्त अनाज पा सकते हैं।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

आपके जीवन से जुड़ी ऐसी ही लाभकारी सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश में 15 जून से होगी एमएसपी पर मूंग की खरीदी, पंजीकरण प्रक्रिया जारी

Green Gram will be purchased at MSP in Madhya Pradesh from June 15

मूंग की खेती करने वाले किसान अपनी उपज की बिक्री के लिए तैयार हैं। अब इसी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मध्यप्रदेश की सरकार ने जायद मूंग की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय कर लिया है।

बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी को लेकर राज्य सरकार को केंद्र सरकार ने पहले ही अनुमति दे दी है। इसके साथ ही राज्य में मूंग की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले ही घोषित कर दिया गया है। इस बार यह मूल्य 7196 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज बिक्री के लिए किसान पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत 8 जून से शुरू हो गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी निर्णय ले लिया है की आगामी15 जून से मूंग की खरीदी प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी।

स्रोत: किसान समाधान

अपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।

Share