मिर्च समृद्धि किट का दिखा कमाल, किसान ने मिर्च की खेती से कमाएं लाखों रुपये

Chilli Samriddhi Kit Success story

भारतीय किसान खेतों में खूब मेहनत करते हैं, पर ज्यादातर किसान इसलिए अपनी मेहनत का अच्छा फल नहीं प्राप्त कर पाते क्योंकि वे अपनी जानकारी के अनुसार पारंपरिक कृषि पर जोर देते हैं। जबकि आज के जमाने में कृषि क्षेत्र में कई बड़े अनुसंधान हुए हैं जिसके परिणाम स्वरूप कई नए कृषि उत्पादों की मदद से कृषि आधुनिक होने के साथ साथ लाभकारी भी हो गई है। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के खेड़ी खानपुरा गांव के निवासी विकास पाटीदार जी ने ग्रामोफ़ोन की सानिध्य में अपनी पारंपरिक कृषि को आधुनिक बनाया जिसका लाभ अब उन्हें देखने को मिल रहा है।

ग्रामोफ़ोन की सलाह पर ही विकास जी ने अपनी मिर्च की फसल में मिर्च समृद्धि किट का उपयोग किया था। समृद्धि किट की वजह से मिर्च की फसल में अच्छी बढ़वार हुई और उपज भी अच्छा मिल गया। विकास जी बताते हैं की पहले मिर्च की फसल में पौधों के सूख जाने की समस्या आती थी पर इस बार सभी पौधे हरे रहे और सूखने की समस्या बिलकुल नहीं आई। डेढ़ एकड़ के खेत में विकास जी को मिर्च की उपज से 7-8 लाख की आमदनी हुई और समृद्धि किट के उपयोग की वजह से कृषि खर्च भी बहुत कम रहा।

ग़ौरतलब है की ग्रामोफ़ोन द्वारा तैयार किये गए समृद्धि किट का इस्तेमाल करने से खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है और फसल को अन्य किसी बाहरी पोषक तत्व की जरुरत नहीं पड़ती है इसीलिए विकास जी की फसल भी स्वस्थ रही और अच्छी उपज प्राप्त हुई।

ग्रामोफ़ोन मिर्च, मूंग, कपास, सोयाबीन समेत कई फ़सलों के लिए भी समृद्धि किट उपलब्ध करवाता है और इन सभी किट के बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। विकास जी के साथ साथ अन्य कई किसानों ने इसके इस्तेमाल से बेहतर परिणाम प्राप्त किये हैं। अगर आप भी इनमें से किसी किट का इस्तेमाल करना चाहते हैं या ग्रामोफ़ोन से जुड़ कर अपनी खेती को आधुनिक बनाना चाहते हैं तो तुरंत हमारे टोल फ्री नंबर 18003157566 पर मिस्ड कॉल करें या फिर ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर लॉगिन करें।

Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में तापमान 43-44 डिग्री को पार कर सकता है

Weather Update Hot

मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे इलाके में मौसम शुष्क ही बने रहेंगे। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों और विदर्भ में तापमान अभी भी 41-42 डिग्री तक है और अगले 2-3 दिनों में 43-44 डिग्री तक बने रहने की संभावना है। इन इलाकों में अब तापमान काफी बढ़ेंगे और हिटवेव जैसी स्थिति रहेगी।

स्त्रोत : स्काईमेट वीडियो

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

लॉकडाउन में गरीबों को निशुल्क दिया जाएगा 3 महीने का राशन

3 months ration will be given free to the poor in lock down

कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में पूरा देश आ गया है। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार कई जिलों में लॉक डाउन और कर्फ्यू लगा रही है। लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से गरीबों को परेशानी ना हो इसके लिए उन्हें 3 माह का राशन निशुल्क दिए जाने का ऐलान सरकार की तरफ से किया गया है।

इसके अलावा सरकार प्रदेश के 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटने की भी तैयारी में है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शि‍वराज स‍िंंह चौहान ने अपने निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ज़िलों के कलेक्टरों के साथ बैठक की और ये बातें कही।

इस दौरान सीएम ने सभी कलेक्टरों को कहा की “प्रदेश में गरीबों को 3 माह का राशन निशुल्क दिया जाएगा तथा 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटा जाएगा।” इसके साथ ही उन्होंने कहा क‍ि “लोग 30 अप्रैल तक अनावश्यक न निकलें, बहुत आवश्यकता होने पर बाहर निकलें।”

स्रोत: नई दुनिया

Share

यह योजना आपकी बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर देगा

Sukanya Samriddhi Yojana

बेटियों की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए ज्यादातर परिवार चिंतित रहते हैं। सरकार ने इसी फ़िक्र को दूर करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत हर रोज 35 रुपये जमा कर के 5 लाख रूपये तक की बड़ी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें की इस योजना के अंतर्गत 14 साल तक पैसा निवेश करना होता है। आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर 10 साल से कम उम्र की बेटियों के अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट बेटियों के कानूनी अभिभावक खुलवा सकते हैं। स्कीम पूरी होने पर पूरा फंड उस लड़की को मिलेगा, जिसके नाम पर ये खाता खुलवाया गया हो।

बता दें की इस योजना में खाता खुलने के दिन से 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है। लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है। खाते के 14 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहेगा।

स्रोत: लाइव हिंदुस्तान

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

घर खरीदने के लिए सरकार देती है सब्सिडी, जानें योजना की पूरी जानकारी

Pradhan Mantri Aawas Yojana

केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आप सरकारी सब्सिडी पर अपना घर खरीद सकते हैं। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य है कि साल 2022 तक देश के सभी ग्रामीण इलाकों के लोगों के पास अपना पक्का मकान हो। 

इस योजना से अब तक लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत आपको सब्सिडी मिलने में करीब 3 महीने का समय लग सकता है। इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/ पर जाएँ। 

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

अब गेहूँ की कटाई होगी आसान, ब्रश कटर से घंटों की कटाई करें मिनटों में

With Neptune Brush Cutter now wheat harvesting will be easier

रबी मौसम की मुख्य फसल गेहूँ की कटाई का समय आ गया है। आम तौर पर ज्यादातर किसान पारम्परिक तरीके से गेहूँ की कटाई करते हैं। इसमें बहुत अधिक मेहनत लगती है साथ ही काफी समय भी लगता है। अपनी मेहनत और समय को बचाने के लिए आप इस बार गेहूँ की कटाई के लिए नेपच्यून ब्रश कटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ब्रश कटर की मदद से आप आसानी से और कम समय में गेहूँ की कटाई कर पाएंगे। यह ब्रश कटर 4 स्ट्रोक एवं 2 स्ट्रोक के इंजन विकल्प में ग्रामोफ़ोन पर उपलब्ध है। इसमें अलग अलग प्रकार के कटिंग ब्लेड भी उपलब्ध है जिससे आप गेहूँ के अलावा अन्य फसलों व खेतों के अनचाहे घास, खरपतवार व झाड़ियों की भी सफाई आसानी से कर सकते हैं।

Share

किसानों को इंडियन ऑयल कंपनी देगी डीजल की खरीदी पर छूट

Indian Oil Company will give a discount on the purchase of diesel to farmers

सरकार की प्रसिद्ध तेल कंपनी इंडियन ऑयल किसानों के लिए एक ख़ास कार्ड जारी किया है जिसकी मदद से डीज़ल की खरीदी करते समय किसानों को छूट मिलती है। इस कार्ड का नाम एक्स्ट्रापावर रूरल कार्ड (XTRAPOWER Rural Card) है।

एक्स्ट्रापावर रूरल कार्ड की मदद से पंप सेट, डीजी सेट, मछली पालन, सिंचाई जैसी प्रक्रियाओं के लिए डीज़ल खरीदी के समय कुछ छूट दी जाती है। यह कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको एक पहचान पत्र एवं संपर्क सूत्र संबंधी जानकारी देनी पड़ती है।

इस कार्ड के माध्यम से छूट एक लॉयल्टी प्रोग्राम के माध्यम से दी जाती है। कार्डधारक को 100 रुपए की डीज़ल खरीदी पर 30 प्वॉइंट्स मिलते हैं और ये 30 प्वॉइंट्स 30 पैसे के बराबर होते हैं। जब कार्ड धारक के पास 10 हजार प्वॉइंट्स हो जाएंगे, तब इसका उपयोग किया जा सकता हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान और चलेंगी गर्म हवाएं

Weather Update Hot

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाके शुष्क ही बने रहें। आने वाले दिनों में भी इन इलाकों में मौसम की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेगी। गुजरात में अब भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाएगा। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बैतूल, होशंगाबाद जैसे इलाकों में अगले 1-2 दिनों में हीट वेव आने की संभावना है।

स्रोत : स्काईमेट वीडियो

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कोरोना की दूसरी लहर में रबी फ़सलों की कटाई व थ्रेसिंग के दौरान बरतें ये सावधानियाँ

Take these precautions during the harvesting and threshing of the Rabi crops in the second wave of Corona

कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते ग्राफ़ के बीच भारत में ये समय रबी फ़सलों की कटाई और थ्रेसिंग का है। ऐसे में कटाई और थ्रेसिंग के दौरान किसान भाइयों को संक्रमण से बचने के लिए सावधानियाँ बरतनी चाहिए। ग्रामोफ़ोन आज आपको ऐसी ही कुछ सावधानियों के बारे में बताने जा रहा है।

  • कटाई में लगे किसानों और श्रमिकों को कटाई के वक़्त आपस में 4-5 फिट की दूरी बनाकर रखनी चाहिए।  

  • इन कार्यों को करने में किसानों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कम किसान अलग अलग वक़्त पर इन कामों को कर सकते हैं। 

  • इन कार्यों में लगे किसानों को कार्य के दौरान मास्क ज़रूर लगाना चाहिए और कुछ कुछ समयांतराल पर साबुन से 20 सेकेंड तक हाथ धोते रहना चाहिए।

  • कार्य में लगे सभी लोगों को कार्य के दौरान, आराम करते समय, भोजन करते समय, काटी फ़सलों का भण्डारण और स्थानांतरण करते समय भी 4-5 फिट की दूरी बना कर रखनी चाहिए।

  • कटाई और थ्रेसिंग से जुड़े सभी मशीन को कुछ समयांतराल पर साफ़ (सेनेटाइज) किया जाना चाहिए साथ ही साथ परिवहन वाहन, बोरियां आदि सभी अन्य सामग्रियों को भी साफ़ करना चाहिए।

  • कटाई के बाद फ़सल का संग्रह खेत में कुछ कुछ दूरी बना कर करना चाहिए और प्रसंस्करण के कार्य को भी कम लोगों के द्वारा पूरा किया जाना चाहिए। 

Share