देश पर एक और चक्रवातीय तूफान का है खतरा, जानें पूरी खबर

Danger of another cyclonic storm on the country

चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के बाद एक नया चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में विकसित हो सकता है। दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 के दस्तक देने से पहले यह दूसरा चक्रवाती तूफान शुरू होगा। शुरुआती अनुमान के मुताबिक आगामी तूफान बंगाल की खाड़ी से ओडिशा, पश्चिम बंगाल या फिर बांग्लादेश को बना सकता है अपना निशाना। इसका असर देश के अन्य राज्यों पर भी देखने को मिल सकता है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कॉटन टी 20 मेला में कपास बीज खरीद कर 100 किसानों ने जीते पुरस्कार, आपके पास भी है मौका

100 farmers won prizes by purchasing cotton seeds in Cotton T20 Mela

किसान भाइयों के लिए इस कपास सीजन की शुरुआत बड़ी ही धमाकेदार हुई है। ग्रामोफ़ोन के कॉटन टी 20 मेला ऑफर के अंतर्गत कपास के बीजों की खरीदी कर अब तक 100 किसानों ने आकर्षक पुरस्कार जीते हैं।

इस ऑफर में सबसे आगे रहकर खरगोन जिले के अंतर्गत आने वाले दयालपुरा गांव के किसान संजय यादव ने सोनाटा की आकर्षक कलाई घड़ी जीती है तो वहीं बाकी के सभी किसानों को ग्रामोफ़ोन का आकर्षक बैग उपहार के रूप में दिया गया है।

सभी विजेता किसानों की सूची

क्रं सँख्या

विजेता का नाम

गांव

तहसील

जिला

1

संजय यादव

दयालपुरा

गोगांव

खरगोन

2

प्रशांत गोले

तलवाड़ा देब

अंजड

बड़वानी

3

अशोक जाट

धनपड़ा

बरवाह

खरगोन

4

संतोष राठौर

सकाड

अंजड

बड़वानी

5

विनोद यादव

बार्सले

कसरावद

खरगोन

6

रूपचंद्र पटेल पटेल

जेथवे

बरवाह

खरगोन

7

हरिओम सरजलिया

अमलता

कसरावद

खरगोन

8

संदीप पटेल

बनहेरी

भगवानपुरा

खरगोन

9

अतुल पटेल

भामगढ़ नजुल

खंडवा

खंडवा

10

चम्पालाल साबले

शकरखेड़ी

भीकनगांव

खरगोन

11

विनोद सोलंकी

अंजनगांव

भीकनगांव

खरगोन

12

राजू परिहार

बरदा

दही

धार

13

मनीष पटेल

धामनोद

धर्मपुरी

धार

14

मोहित यादव

दयालपुरा

गोगांव

खरगोन

15

कुंदन यादव

घुगड़िया खेड़ी

गोगांव

खरगोन

16

रवींद्र प्रजापत

मुल्थान

कसरावद

खरगोन

17

नमन पटेल

बामंडी

कसरावद

खरगोन

18

भरत यादव

दुर्गापुर

कसरावद

खरगोन

19

योगेश पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

20

कैलाश पटेल

खेड़ी

खालवा

खंडवा

21

धर्मेंद्र मालाकार

बिटनेरा

भीकनगांव

खरगोन

22

अमित पाटीदार

नारायणपुरा

खरगोन

खरगोन

23

शिवम पटेल

भंडारिया

खंडवा

खंडवा

24

योगेश पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

25

सावन यादव

बिजलगांव बुजुर्ग

खरगोन

खरगोन

26

मुकम बघेल

देहार

कुक्षी

धार

27

कमल सिंह

देहार

कुक्षी

धार

28

राजेश सिकंदर

मुंड्या खेड़ा

महेश्वर

खरगोन

29

विक्की पाटीदार

पाथराड खुर्द

महेश्वर

खरगोन

30

घनश्याम पाटीदार

देवगढ़

मनावर

धार

31

सौरभ पाटीदार

करोली

मनावर

धार

32

सूरज चौहान

उमरदा

नेपानगर

बुरहानपुर

33

इंद्रसिंह गौर

बोराडी माली

पुनासा

खंडवा

34

गोलू बादल

केनूड

पुनासा

खंडवा

35

शिवशंकर यादव

मथेला

पुनासा

खंडवा

36

दयाराम बरोले

लिंबाई

राजपुर

बड़वानी

37

बजरंग बर्फा

साली

राजपुर

बड़वानी

38

जयराम पाटीदार

गंधवाडी

सेगांव

खरगोन

39

अजय मंडलोई

सेगांव

सेगांव

खरगोन

40

रवींद्र दुडवे

हिंगवा

सेंधवा

बड़वानी

41

सेलेंद्र शर्मा

जारवाई

ठिकरी

बड़वानी

42

भास्कर यादव

सेगवाली

ठिकरी

बड़वानी

43

अशोक परमार

अभली

ठिकरी

बड़वानी

44

दिनेश चौधरी

रेगवान

कसरावद

खरगोन

45

अजय

बिलाली

गोगांव

खरगोन

46

कुलदीप यादव

थिबगांव बुजुर्ग

गोगांव

खरगोन

47

बाबूलाल बर्फा

अली

कुक्षी

धार

48

रवींद्र मुकाती

लोहारी

कुक्षी

धार

49

पवन यादव

बिलवाडेब

अंजड

बड़वानी

50

विनय मुकाती

हतौला

ठिकरी

बड़वानी

51

हेमेंद्र

सेल्डा

बरवाह

खरगोन

52

नारायण

कानापुर

बरवाह

खरगोन

53

जयदीप चौहान

देवला

भगवानपुरा

खरगोन

54

राजाराम मालाकार

बिटनेरा

भीकनगांव

खरगोन

55

पिंटू यादव

लालनि

भीकनगांव

खरगोन

56

भगीरथ यादव

बलखड़या

भीकनगांव

खरगोन

57

बलिराम यादव

जामन्या गोवाडी

गोगांव

खरगोन

58

परह्लाद चौहान

कुम्हारखेड़ा

गोगांव

खरगोन

59

हरिओम पाटीदार

अकवल्य

खरगोन

खरगोन

60

अनिल पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

61

शेखर

मोंड्रा

खकनार

बुरहानपुर

62

शुभम शाह

शेखपुर माल

खकनार

बुरहानपुर

63

विजय कुमार

भदंग्या

खालवा

खंडवा

64

अतुल पटेल

भामगढ़ नजुली

खंडवा

खंडवा

65

सुनील यादव

सौखेड़ा

खंडवा

खंडवा

66

योगेश पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

67

सावन यादव

बिजलगांव बुजुर्ग

खरगोन

खरगोन

68

नवल सिंह सोलंकी

मसान्या

कुक्षी

धार

69

कन्हैयालाल पाटीदार

लिंगवा

कुक्षी

धार

70

रामलाल पाटीदार

गोपालपुरा

मनावर

धार

71

विनय पाटीदार

नंद्रा

महेश्वर

खरगोन

72

रोशन जामधारी

अजंडा

मनावर

धार

73

लखन पाटीदार

मांडवी

मनावर

धार

74

छोटू पटेल

बलरामपुर

पंधाना

खंडवा

75

जितेंद्र पटेल

मोहना

पुनासा

खंडवा

76

बलराम काग

साली

राजपुर

बड़वानी

77

राजेश गिरी

अभली

ठिकरी

बड़वानी

78

विनोद शर्मा

सिलवाड

बड़वानी

बड़वानी

79

जेपी जी

भूद्री

महेश्वर

खरगोन

80

मनीष पटेल

सलीमपुरा

कसरावद

खरगोन

81

विशाल मीना

बिथेर

कसरावद

खरगोन

82

हेमंत नल

पागाखेड़ी

कसरावद

खरगोन

83

रामलाल पाटीदार

गोपालपुरा

मनावर

धार

84

दिनेश परमार

दुगावा

कुक्षी

धार

85

नवल सिंह सोलंकी

मसन्या

कुक्षी

धार

86

संजय सोलंकी

घोलन्या

ठिकरी

बड़वानी

87

शिवपाल चौहान

मोहम्मदपुर

गोगांव

खरगोन

88

राधेश्याम जाट

कोगावाण

महेश्वर

खरगोन

89

भगवान यादव

भोमवाड़ा

बरवाह

खरगोन

90

लोकेश चौधरी

कटकुर

कसरावद

खरगोन

91

सोनू खान

कोंडापुरा

कसरावद

खरगोन

92

महेश पटेल

जावड़ा

कसरावद

खरगोन

93

शंकर सिंह सोलंकी

भासनेर

खरगोन

खरगोन

94

विष्णु यादव

डोलानि

कसरावद

खरगोन

95

भादल पटेल

ओझारा

कसरावद

खरगोन

96

राहुल भागेल

अमलिया पाणि

बड़वानी

बड़वानी

97

गणेश चौहान

उमर खली

गोगांव

खरगोन

98

चेतन पाटीदार

नागूर

मनावर

धार

99

मोहन यादव

बेहरामपुरा

गोगांव

खरगोन

100

भरत यादव

रायपुरा

कसरावद

खरगोन

आप भी करें कपास बीज की खरीदी और जीतें आकर्षक उपहार। ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाएँ और मनपसंद कपास बीज का चयन करें। नियम व शर्तें लागू।

Share

क्यों जताई जा रही है लहसुन के भाव में तेजी आने की संभावना?

Why is the possibility of rising garlic prices being expressed

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 18 मई से मंडी खोलने का आदेश देने के बाद भी फिलहाल मंडी बंद है क्योंकि मंडी में काम करने वाले लोग फिलहाल कोरोना संक्रमण के और थमने का इंतजार कर रहे है। ऐसे में खबर आ रही है की आने वाले समय में लहसुन के भाव में तेजी आ सकती है। वीडियो में देखें लहसुन में तेजी आने की वजहों को।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश में आज भी है बारिश की संभावना, कल से थम जायेगी बारिश की गतिविधियां

Weather report

अरब सागर में उठे तूफ़ान का असर अब धीरे धीरे कम हो रहा है। हालाँकि इसके कारण आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मध्य प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना है। कल से मध्य प्रदेश में मौसम साफ़ हो जायेगा और बारिश की गतिविधि थम जाएगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आज हल्की बारिश की संभावना, कल से मध्य प्रदेश का मौसम हो जायेगा साफ़

Weather Forecast

अरब सागर में आये समुद्री तूफ़ान ताऊ ते के कारण पिछले दिनों मध्य प्रदेश में काफी बारिश देखने को मिली। आज यानि 19 मई को हल्की बारिश के साथ कल से मध्य प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम साफ़ होने की संभावना है और बारिश बंद हो सकती है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

budget bikes 2021

मोटरबाइक कंपनियां भारत में कई बजट-केंद्रित बाइक लेकर आई हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। ये बाइक 50000 से 70000 रु के अंदर आ जाती हैं और लम्बे समय तक चलती भी हैं।

1. हीरो सुपर स्प्लेंडर: यह बाइक स्प्लेंडर का एक उन्नत व शक्तिशाली संस्करण है। इसका मोटर 125cc और यह 10.73hp की पावर एवं 10.6nm का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो सुपर स्प्लेंडर 95 किमी/घंटे की शीर्ष गति से चलता है। इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी है। यह ₹57450 से ₹61000 के रेंज में आसानी से मिल जाता हैं।

2. बजाज पल्सर 125 नियॉन: यह बाइक डिस्क-ब्रेक एवं ड्रम-ब्रेक दोनों संस्करण में मिलता है। इसका मोटर 125cc और यह 11.8hp की पावर एवं 11nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम है जो इसे बाकी बाइक से अलग बनाता है। यह पल्सर श्रृंखला में उपलब्ध सबसे सस्ता पल्सर है और यह ₹63000 से ₹70000 के रेंज में मिलता है।

3. हीरो ग्लैमर: इस बाइक में एक बड़ी हेडलाइट काउल, मल्टी-कलर्ड बॉडी ग्राफिक्स, बॉडी-कलर्ड रियर-व्यू मिरर और 2-टोन फ्रंट मडगार्ड है। इसका मोटर 124.7cc का है और इसमें 55kmpl का माइलेज है। यह 95 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति से चलती है। यह ₹60000 से ₹65000 के रेंज में मिलता है।

4. होंडा सीबी शाइन: इसमें 125cc का मोटर है और 10.5hp की पावर एवं 11nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह ₹57000 से ₹60000 के रेंज में मिलता है।

5. होंडा लिवो: यह 109.19cc इंजन द्वारा संचालित है और 8.6NM टॉर्क के साथ 8.2bhp की पावर जनरेट करता है। यह 6-स्पोक एलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक प्रदान करता है। यह ₹56000 से ₹59000 के रेंज में मिलता है।

स्रोत: फिनकैश डॉट कॉम

ये भी पढ़ें: सस्ते में मिल जायेगी रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक, होगी 1 लाख की बचत

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

ऐसी ही अन्य जानकारियों के साथ साथ कृषि से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्र से शेयर करें।

Share

12वीं पास युवक ने कबाड़ से बना दिया बिना ड्राइवर के चलने वाला ट्रैक्टर

12th pass driver made driverless tractor out of junk

राजस्थान के बारां जिले के युवा योगेश ने कबाड़ से बना दिया बिना किसी ड्राइवर के चलने वाला ट्रैक्टर। यह ट्रैक्टर बिना किसी ड्राइवर के खेतों में सारे काम आसानी से कर लेता है। दरअसल यह ट्रैक्टर एक रिमोट से जुड़ा होता है और दूर बैठ कर इसके कोई भी आसानी से चला सकता है।

वीडियो स्रोत: हिस्ट्री चैनल

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ सीएनजी ट्रैक्टर, किसानों के लिए होगा काफी फ़ायदेमंद

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को सरकार देगी सस्ते लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

Remove term: Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की आठवीं क़िस्त 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में भेज दी गई है। इस योजना के लाभार्थियों को सरकार सस्ते दर पर लोन भी दे रही है। यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिया जा रहा है।

अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इस लोन के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध है। आप सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट्स जिनमे आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपकी फोटो दे कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

ये लोन आप कोऑपरेटिव बैंक, रीजनल रूरल बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक से ले सकते हैं।

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

ये भी पढ़ें: 9.50 करोड़ किसानों को मिले पीएम किसान के 2000 रूपये, चेक करें अपना स्टेटस

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

तबाही मचा रहा है अरब सागर का तूफ़ान ताऊ ते, जानें मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर

storm in Arabian Sea Tauktae

अरब सागर में आये समुद्री तूफ़ान ताऊ ते की चपेट में देश के बहुत सारे राज्य आ गए है। इसके कारण कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बात मध्य प्रदेश की करें तो यहाँ कई जगहों पर भारी वर्षा हो रही है और कल भी बारिश की संभावना बनी हुई है। आज और कल भी यहाँ कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश सरकार मंडी खोलने पर हुई रजामंद, जानें कब तक खुलेगी मंडी?

Madhya Pradesh government agreed to open Mandi

मध्य प्रदेश सरकार ने मंडी खोलने को लेकर अपनी रजामंदी दे दी है और कहा है की कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मंडी खोले जा सकते हैं। पर मंडी में काम करने वाले कर्मचारी फिलहाल कोरोना संक्रमण के कारण थोड़ा और इंतजार करने की सोच रहे हैं। वीडियो में देखें पूरी खबर विस्तार से।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share