मूंग की फसल में बुवाई के समय जरूरी है उर्वरक प्रबंधन

Fertilizer management at the time of sowing in moong crop
  • मूंग की फसल में होने वाले मिट्टी जनित कीटों नियंत्रण लिए बुवाई के पहले 50- 100 किलो FYM के साथ मेट्राजियम कल्चर को मिलाकर खाली खेत में बिखेर दें। इससे मिट्टी में उपस्थित कीटों के नियंत्रण में सहायता मिलती है।

  • इसके अलावा दूसरे आवश्यक तत्व, जो मूंग की बुवाई के समय अच्छे अंकुरण के लिए बहुत आवश्यक होते है वे सभी पोषक तत्व मिट्टी उपचार के रूप में मूंग की बुवाई के समय दिए जाते हैं।

  • इसके अंतर्गत DAP @ 40 किलो/एकड़ + MOP @ 20 किलो/एकड़ + ज़िंक सल्फेट @ 5 किलो की दर से मिट्टी में मिलाकर बुवाई से पहले खाली खेत में भुरकाव करें।

  • इसके साथ ही ‘मूंग समृद्धि किट’ का भी उपयोग कर सकते हैं जो आपकी फसल का सुरक्षा कवच बनेगा। इस किट में आपको बहुत कुछ एक साथ मिलेगा, जिसकी जरुरत मूंग की फसल को होती है।

  • इस किट में कई लाभकारी उत्पाद संलग्न हैं। इन उत्पादों में पीके बैक्टीरिया का कंसोर्टिया, राइज़ोबियम बैक्टीरिया, ट्राइकोडर्मा विरिडी, ह्यूमिक एसिड, समुद्री शैवाल, अमीनो एसिड एवं मायकोराइज़ा शामिल हैं।

  • इन सभी उत्पादों को मिट्टी या गोबर की खाद में मिलाकर बुवाई के पूर्व खेत में बिखेर दें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

करें प्याज की खेती और पाएं 12000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी

Cultivate onion and get a subsidy of Rs 12000 per hectare

प्याज की उपज बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है और इसके लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश में प्याज की खेती को और ज्यादा बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

उत्तरप्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की तरफ से प्याज की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खरीफ व रबी दोनों सीजन में किसानों को अधिकतम 4 हेक्टेयर खेत में प्याज उगाने पर 12000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी दी जायेगी।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिले आएंगे चपेट में

Weather Update

मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग की तरफ से अहम सूचना जारी की गई है। इसमें मध्य प्रदेश के कई जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वीडियो के माध्यम से जानें पूरी खबर।

वीडियो स्रोत: एमपी तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भंडारण में मददगार होगा बिना किसी खर्च से बना यह देशी जुगाड़

onion storage

बहुत सारे किसान प्याज की उपज प्राप्ति के बाद इसे बेचने के बजाय इसका भंडारण कर के रखना चाहते हैं ताकि जब प्याज के रेट बढे तब वे इसका अच्छा दाम ले सकें। पर भंडारण करने में भी किसानों को काफी खर्च करना पड़ जाता है। बहरहाल वीडियो में एक किसान ने भंडारण का देशी तरीका बताया है जिसमे कोई बड़ा खर्च भी नहीं करना पड़ता है। विस्तृत जानकारी के लिए देखें वीडियो।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन में सल्फर का होता है महत्व, उपयोग पूर्व बरतें सावधानियाँ

Sulfur is important in soybean
  • सोयाबीन की फसल में सल्फर (गंधक) की कमी के लक्षण सर्वप्रथम नई पत्तियों पर दिखाई देते हैं। इसके कारण पत्तियाँ पीली व हरे रंग की हो जाती हैं वहीं पुरानी पत्तियां सामान्य रहती हैं। कुछ समय बाद पत्तियॉं एवं पर्ण छोटे आकार के हो जाते हैं एवं सम्पूर्ण पौधा पीला पड़ जाता है। तने पतले तथा कमजोर व जड़ कड़ी हो जाती है, जिससे पौधों की वृद्धि रूक जाती है।

  • गंधक (सल्फर) का जैव रसायनिक महत्व: गंधक (सल्फर) कुछ महत्वपूर्ण एमिनों अम्ल का आवश्यक घटक है। हरित लवक निर्माण मे इसका महत्वपूर्ण योगदान होता है। तेल के जैव उत्पादन, सोयाबीन फसल में ग्रंथिका निर्माण, जैविक नत्रजन स्थिरीकरण में तथा स्वस्थ दानों के निर्माण में गंधक (सल्फर) सहायक है।

  • सोयाबीन की फसल में सल्फर का उपयोग करने के पहले कुछ सावधानियां रखनी बहुत आवश्यक है। सबसे पहले सल्फर का उपयोग बुवाई के समय या बुवाई के बाद 40 दिनों तक कर सकते है। सल्फर के उपयोग के पूर्व इस बात का ध्यान रखें की खेत में पर्याप्त नमी हो। कम बारिश की स्थिति में, सल्फर उपयोग करने के बाद हल्की सिंचाई अवश्य करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, आज भी भारी बारिश की संभावना

monsoon

मध्य प्रदेश के कई जिले में बारिश शुरू हो गई है और यह अब और बढ़ेगी। 23 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा जिसके प्रभाव से उड़ीसा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में भी 23 और 24 जुलाई को बारिश हो सकती है। 22 से 24 जुलाई के बीच राजस्थान तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी अच्छी बारिश के आसार।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

20 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

What were the prices of onions in Indore's mandi today

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 20 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

बेहद कम कीमत पर ट्रैक्टर व अन्य महंगे कृषि यंत्रों का करें इस्तेमाल

Use tractors and other expensive agricultural equipment at a very low cost

बिना मशीन का इस्तेमाल किये खेती करना अब काफी मुश्किल हो गया है। पर ट्रैक्टर और अन्य बड़े बड़े कृषि यंत्र खरीदना हर किसान के लिए संभव नहीं है। इसीलिए सरकार कई ऐसी योजनाएं चला रही है जिसके माध्यम से किसान बड़े बड़े कृषि यंत्र किराए पर लेकर अपने कृषि कार्य कर सकते हैं और फिर उसे लौटा सकते हैं। वीडियो के माध्यम से जानते हैं ऐसी ही कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

लोन ले कर लगाएं सोलर पावर प्लांट और बिजली की चिंताओं से हो जाएँ मुक्त

Install solar power plant by taking a loan and be free from electricity worries

केंद्र सरकार की कुसुम योजना एक ऐसी योजना है जिसकी सहायता से किसान सौर उर्जा यंत्र व पंप लगा सकते हैं और अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। यही नहीं किसान सोलर पैनल लगा कर उससे पैदा होने वाली बिजली का उपयोग भी अपनी खेती में कर सकते हैं।

कई राज्य में सोलर उपकरण, पंप और पैनल लगाने के लिए सब्सिडी और ऋण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में झारखंड में भी किसानों द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाने पर ऋण मिल रहे हैं। यह ऋण नाबार्ड व केनरा बैंक के माध्यम से किसान ले सकते हैं। झारखंड सरकार इस योजना के साथ पहले चरण में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। बता दें की इस योजना के तहत अभी तक 65 किसानों ने आवेदन कर दिया है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा तथा महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश के आसार। दिल्ली में लगातार बारिश की गतिविधियां जारी है। यह इस मानसून की सबसे भारी बारिश है। पूर्वी राजस्थान में भी बढ़ सकती है बारिश। पश्चिमी तट पर भी भारी बारिश जारी रहेगी। पूर्वोत्तर में भी तेज बारिश संभव है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share