लगाएं हाईटेक नर्सरी, सरकार देगी 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी
केंद्रीय कृषि मंत्रालय एग्रोफारेस्ट्री योजना के अंतर्गत हाईटेक नर्सरी लगाने हेतु 20 लाख रुपये तक का भारी अनुदान देती है। बता दें की यह योजना साल 2016-17 से चलाई जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत इमारती लकड़ी के पौध रोपण प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाता है। इसके तहत शीसम, सागौन, सफेदा, मालाबार, नीम, अरडू, चंदन एवं पॉपलर जैसे वृक्षों के पौधरोपण को शामिल किया गया है।
वर्तमान में यह योजना मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, पंजाब जैसे राज्यों में चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत छोटी-बड़ी व हाईटेक नर्सरी लगाने हेतु सरकारी एजेंसियों को 100% एवं किसानों व निजी एजेंसियों को 50% का अनुदान मिलता है।
स्रोत: कृषक जगत
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
मुफ्त में होगा गौ-भैंस वंशीय पशुओं कृत्रिम गर्भाधान, पढ़ें पूरी खबर
पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने व दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम शुरू की थी। इसके अंतर्गत गौ-भैंस वंशीय पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान होता है। इस योजना के दो चरण पूरे हो गए हैं। अब मध्यप्रदेश में 1 अगस्त 2021 से इसके तीसरा चरण भी शुरू हो गया है।
इसके लिए मध्यप्रदेश को 63 करोड़ 43 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि में से 26 करोड़ 77 लाख 66 हजार जारी कर भी दी गई है। पशुपालन व डेयरी विकास मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने इस बाबत बताया कि “देश के 14 राज्यों के लिये स्वीकृत राशि में से सर्वाधिक राशि मध्यप्रदेश को राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 50 हजार गौ-भैंस वंशीय मादा पशुओं में लक्ष्य के विरूद्ध 17 लाख 55 हजार कृत्रिम गर्भाधान के कारण मिली है।”
स्रोत: किसान समाधान
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
अगले 6-7 दिन इंदौर देवास उज्जैन समेत पूरे मध्य प्रदेश होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। यह बारिश अभी और ज्यादा बढ़ेगी और 22 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश करवाएगी। वीडियो के माध्यम से जानें मध्य प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान।
स्रोत: मौसम तक
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
17 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 17 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
खरगोन के व्यापारी को ग्राम व्यापार से मिला फसल व्यापार का बड़ा प्लेटफॉर्म
हमारे देश में फसल का व्यापार करना हमेशा से एक जटिल कार्य रहा है। फसल व्यापारी को फसलों के स्रोत पता करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। गांवों में रहने वाले किसान हों या अलग अलग क्षेत्रों में रहने वाले अन्य विक्रेता हों, इन सबों तक अपनी पहुंच बनाने, फसल की क्वालिटी और भाव बगैरह पर बात करने में और आखिर में सौदा तय करने में काफी समय और मेहनत लगता है। इस कार्य में खर्च भी बहुत ज्यादा हो जाता है। पर ग्रामोफ़ोन एप के ग्राम व्यापार पर व्यापारी ये काम बड़ी आसानी से घर बैठे ही कर रहे हैं। इन्हीं व्यापारियों में से एक हैं खरगोन मध्य प्रदेश के मनोज कुमार गुप्ता जो पिछले 8-9 साल से फसलों का व्यापार कर रहे हैं।
जब ग्रामोफ़ोन पर ग्राम व्यापार की शुरुआत की गई तब से ही मनोज जी इसका लाभ लेने लगे और आज वे लगभग अपना पूरा व्यापार ग्राम व्यापार से ही कर लेते हैं। ग्राम व्यापार से व्यापार के अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए मनोज जी कहते हैं की “मेरे फसल व्यापार को अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा था, और इसीलिए कुछ कमी रह जा रही थी। पर ग्राम व्यापार के आने से मुझे एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला जिसकी मुझे जरूरत थी।” वीडियो के माध्यम से जानें मनोज जी के अनुभव उन्हीं की जुबानी।
Shareइंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान
अगस्त महीने में पहला निम्न दबाव बंगाल की खाड़ी पर बना है जो पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए मध्य भारत को बारिश देगा। इसके साथ ही दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा बिहार में भी बारिश बढ़ेगी। पश्चिम बंगाल में भी कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। दक्षिण भारत में मानसून की चाल कमजोर रहेगी।
स्रोत: स्काइमेट वेदर

Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
16 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 16 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
घर की छत पर उगाएं सब्जियां, सरकार देगी 25 हजार की सब्सिडी
घर की छत का उपयोग कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई लोग घर की छत पर बागबानी करते हैं और कई तरह की फसलें उगाते हैं। इससे ना सिर्फ आपको अपने घर पर ताज़ी सब्जियां प्राप्त हो जाएंगी बल्कि आप अतिरिक्त कमाई भी कर पाएंगे।
अपने छत पर बागबानी फसल लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी भी उपलब्ध करवाती है। दरअसल बिहार सरकार छत बागवानी योजना चला रही है। यह योजना पिछले 2 साल से चलाई जा रही है। इस साल के लिए भी सरकार नेइच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं।
इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए उधान निदेशालय के horticulture.bihar.gov.in के डैशबोर्ड पर बने Roof top Gardening लिंक पर ऑनलाइन आवेदन की जा सकती है।
स्रोत: किसान समाधान

Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
बारिश से फसल हुई ख़राब तो ऐसे पाएं मुआवजा, यहाँ दें सूचना
इस वर्ष देश के कई प्रदेशों में मानसून की बारिश के कारण खरीफ फसलों को काफी क्षति पहुंची है। कई क्षेत्रों में फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई। बहरहाल फसल क्षति की भरपाई हेतु “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ वैसे किसान ले सकते हैं जिन्होंने अपनी फसल का बीमा करवा रखा हो।
बीमित किसानों को अपनी फसल क्षति की सूचना देनी होगी और अपने खेतों का सर्वे करवाना होगा। ऐसा करने से आपकी फसल को हुई क्षति का आकलन किया जाएगा और आपको मुआबजे की रकम उपलब्ध करवाई जायेगी। फसल क्षति की सूचना आप राष्ट्रीय फसल योजना एनसीआईपी के वेब पोर्टल www.pmfby.gov.in तथा फसला बीमा ऐप के माध्यम से दे सकते हैं।
स्रोत: किसान समाधान
Shareआपकी कृषि जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।