मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज होगी बारिश, कल से मानसून की विदाई होगी शुरू
मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात सहित उत्तर प्रदेश और बिहार में वर्षा की गतिविधियां थम जाएंगी। दक्षिणी मध्यप्रदेश में तथा महाराष्ट्र में बारिश जारी रहेगी। 8 या 9 अक्टूबर को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी मानसून विदा हो जाएगा।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
प्याज भाव में तूफानी तेजी, जानें इंदौर मंडी में 6 अक्टूबर को क्या रहे भाव?
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 6 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
ग्रामोफ़ोन संग स्मार्ट खेती से किसान ने खरीदा नया घर नई गाड़ी
भारत की पावन भूमि को कई प्रकार के अनाज, दाल, तिलहन, मसाले, सब्जियां तथा फल आदि की भरपूर उपज प्राप्त करने का वरदान प्राप्त है। यह उपज सिर्फ देश तक ही सिमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी लम्बे अरसे से इनका बड़ी मात्रा में निर्यात किया जा रहा है। विश्वविख्यात सोने की चिड़िया कहलाने वाले भारत में किसान को अन्नदाता का दर्जा दिया गया है। अब हमारे देश के अन्नदाता आधुनिक भारत की ओर कदम बढ़ाने के साथ ही धीरे-धीरे आधुनिक खेती को भी अपना रहे हैं और इसमें किसानों की हर कदम पर मदद कर रहा है ग्रामोफ़ोन। पिछले पांच साल में ग्रामोफ़ोन से 8 लाख किसान जुड़ें हैं और स्मार्ट खेती की तरफ अग्रसर हुए हैं। ऐसे ही एक किसान की कहानी हम आज आपके समक्ष लेकर आए हैं।
खातेगांव तहसील के ग्राम इकलेरा के सत्यनारायण मीणा खरबूज की खेती करते हैं। पिछले कुछ साल से वे ग्रामोफ़ोन के मार्गदर्शन में खेती कर रहे हैं और इस विषय पर वे कहते हैं, “ग्रामोफोन जब से मेरे जीवन में आया है, मेरा खेती करने का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। अपनी तीन एकड़ जमीन में मैंने 2 एकड़ में ग्रामोफोन के खरबूज समृद्धि किट का उपयोग किया और 1 एकड़ में साधारण पद्धति से उत्पादन किया। ग्रामोफोन टीम के सदस्य हर 8 दिन में इसका निरिक्षण करते रहे और आवश्यक दवाइयों का छिड़काव करवाते रहे। इसका अंजाम यह रहा कि मेरे द्वारा साधारण पद्धति से की गई उपज से मुझे 45 क्विंटल फल प्राप्त हुआ, जबकि ग्रामोफोन की सलाह से किए गए 2 एकड़ की उपज से मुझे 150 क्विंटल फल की प्राप्ति हुई।”
वे आगे कहते हैं, “वास्तव में ग्रामोफोन किसी सपने को साकार करने जैसा है। जब से यह मेरे जीवन में आया है, खेती को लेकर समस्या क्या होती है, यह मैं भूल गया हूँ। पिछले वर्ष, जब कहीं भी बीज, खाद तथा दवाई आदि नहीं मिल पा रहे थे, उस समय इसने सच्चे मित्र की तरह मेरा साथ दिया, और एक मिस कॉल पर मुझे मेरी जरुरत की हर एक वस्तु के साथ ही भरपूर सलाह की भी प्राप्ति हुई। इसका परिणाम यह रहा कि आज मैं 7 एकड़ की जमीन पर खेती करता हूँ। वर्षों से मैं और मेरा परिवार कच्चे घर में रह रहे थे, लेकिन आज मेरे पास पक्का मकान होने के साथ ही खुद की गाड़ी भी है। सबसे खास बात यह है कि पहले मैं अकेले ही खेती करता था, लेकिन आज मेरी वजह से 5 से 7 मजदूरों का भी भरण-पोषण हो रहा है।”
अपनी 45 क्विंटल प्रति एकड़ की उपज को 75 क्विंटल प्रति एकड़ में परिवर्तित करने वाले सत्यनारायण देश के सभी किसानों को यह संदेश देना चाहते हैं की, “यदि आपकी 10 एकड़ की जमीन है, तो शुरुआती तौर पर 1 एकड़ में ही सही, ग्रामोफोन की सलाह से खेती करें, अंतर स्वयं आपके सामने आएगा। आधुनिक खेती के इस दौर में ग्रामोफोन हमारा सबसे बड़ा सलाहकार है।”
Shareइस सस्ते जुगाड़ यंत्र से करें लहसुन, आलू, मटर जैसी फसलों की आसान बुआई
मटर, लहसुन, आलू जैसी कई फसलों की बुआई में उपयोगी इस जुगाड़ यंत्र को बनाने में महज 150 रुपए का ही खर्च आता है। आइये इस वीडियो में जानते हैं यंत्र के बारे में विस्तार से।
स्रोत: यूट्यूब
ये भी पढ़ें: प्याज भंडारण में मददगार होगा बिना किसी खर्च से बना यह देशी जुगाड़
Shareकृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
नए सोयाबीन के क्या चल रहे हैं भाव, देखें नीमच मंडी का आज का हाल
वीडियो के माध्यम से देखें आज नीमच मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव ?
स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
6 अक्टूबर को मंदसौर मंडी में क्या रहे क्वालिटी अनुसार लहसुन के भाव?
वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
कम खर्च में फसल रोगों से पाएं छुटकारा, जरूर अपनाएँ बीजोपचार
-
बीज उपचार करने से फसलों से लगभग 8-10 प्रतिशत तक उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। फसलों की उत्पादकता में बढोत्तरी करने हेतु आवश्यक है कि फसलों में कीड़े/बीमारियों का प्रकोप नहीं हो। इसके लिए सीड ड्रेसिंग ड्रम द्वारा भी बीजोपचार कर सकते हैं।
-
फसलों की उत्पादकता में बढोत्तरी करने तथा फसलों में कीड़े/बीमारियों का प्रकोप कम से कम हो इस उद्देश्य से बुवाई से पहले शत प्रतिशत बीजोपचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
-
बीजोपचार करते समय एफ. आई. आर. क्रम का अवश्य ध्यान रखें l बीज को सर्वप्रथम फफूंदनाशक फिर कीटनाशक और अंत में संवर्ध (कल्चर) से उपचारित करें।
फायदे:
-
बीज उपचार एक कम लागत तकनीक है। इसे आसानी से किसान भाई अपना सकते हैं। बीजोपचार द्वारा पौधों की अंकुर उदय को सुनिश्चित किया जा सकता है ताकि पौधे के विकास में सुधार के साथ-साथ बीमारियों व कीटों द्वारा होने वाले नुकसान को भी नियंत्रित किया जा सके।
-
पादप वृद्धि कारक हार्मोन का उपयोग कर पौधों की वृद्वि को बढ़ाया जा सकता है।
-
राइजोबियम कल्चर द्वारा नत्रजन स्थिरीकरण क्षमता के बढ़ने के साथ फसल का उत्पादन भी बढ़ता है।
-
बीजोपचार द्वारा पादप आबादी और इसकी उच्च उत्पादकता को बढ़ावा मिलता है।
-
बीजोपचार करने के उपरान्त खड़ी फसल में सुरक्षा के अन्य उपायों की कम आवश्यकता पड़ती है।
सावधानियां:
-
फसलों के बीजों को निर्धारित मात्रा में ही उपचारित करें।
-
उपचारित बीज को छाया में सुखाने के तुरंत बाद बुवाई की जानी चाहिए।
-
उपचारित बीज को ज्यादा देर ना रखें अन्यथा बीज खराब हो जाएगा।
-
रसायनों के उपयोग से पहले अंतिम तिथि अवश्य देख लें।
-
उपचार के उपरान्त डब्बों अथवा थैलों को मिट्टी में आवश्य दबा दें।
-
रसायनों को बच्चों एवं मवेशियों से दूर रखें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।
मध्यप्रदेश में कुछ दिन और जारी रहेगी बारिश, जल्द होगी मॉनसून की विदाई
मानसून जल्द ही उत्तर पश्चिम और मध्य भारत को अलविदा कहेगा। बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में चक्रवाती हवाओं के बने हुए क्षेत्र दक्षिण भारत में भारी बारिश दे सकते हैं। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सहित छत्तीसगढ़ में जारी रहेगी बारिश।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
5 अक्टूबर को इंदौर मंडी में क्या रहे फाइनल प्याज भाव?
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 5 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।