मंडी अवकाश से पहले प्याज भाव में और तेजी की है संभावना

There is a possibility of further increase in onion prices before the market holiday

आने वाले दिनों में इतवार की छुट्टी और फिर नवरात्रों की छुट्टी के कारण मंडी में लंबा अवकाश रहेगा। इसकी वजह से प्याज की आवक बढ़ने और प्याज भाव में तूफानी तेजी की संभावना बढ़ रही है। वीडियो के माध्यम से देखें विस्तृत रिपोर्ट।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

आज कहाँ कहाँ हो सकती है बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

अरब सागर पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र केरल, कर्नाटका, गोवा महाराष्ट्र तथा गुजरात के दक्षिणी भागों में बारिश दे सकता है। उत्तर पश्चिम, मध्य तथा पूर्व भारत से मानसून की विदाई तय।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तूफानी तेजी जारी, देखें इंदौर मंडी में क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 7 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन भाव मे तेजी रही या मंदी, देखें मंदसौर मंडी में क्या चल रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

वीडियो के माध्यम से देखें आज मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव ?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन के भाव में दिखी तेजी, जानें 7 अक्टूबर को क्या रहा मंदसौर मंडी का हाल?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इस नवरात्रि ले जाएँ फ्री तिरपाल का तोहफा, जानें कैसे मिलेगा लाभ?

Carry the gift of free tarpaulin this Navratri

आज से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है और इस अवसर पर ग्रामोफ़ोन अपने सभी किसान साथियों के लिए ले कर आया है नवरात्र धमाका ऑफर। इस ऑफर में आपको दो तिरपाल एक साथ खरीदने पर एक तिरपाल फ्री मिलेगा।

तो तुरंत मजबूत और टिकाऊ HyTarp तिरपाल के इस बंपर ऑफर का लाभ उठायें। खरीदें 24*36 या 30*30 साइज की 2 तिरपाल एक साथ और पाएं 11*15 साइज की तिरपाल बिलकुल फ्री।

खरीदी के लिए यहाँ क्लिक करें

Share

मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज होगी बारिश, कल से मानसून की विदाई होगी शुरू

Weather Update

मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात सहित उत्तर प्रदेश और बिहार में वर्षा की गतिविधियां थम जाएंगी। दक्षिणी मध्यप्रदेश में तथा महाराष्ट्र में बारिश जारी रहेगी। 8 या 9 अक्टूबर को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी मानसून विदा हो जाएगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तूफानी तेजी, जानें इंदौर मंडी में 6 अक्टूबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 6 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्रामोफ़ोन संग स्मार्ट खेती से किसान ने खरीदा नया घर नई गाड़ी

Farmer bought new house, new car from smart farming with Gramophone

भारत की पावन भूमि को कई प्रकार के अनाज, दाल, तिलहन, मसाले, सब्जियां तथा फल आदि की भरपूर उपज प्राप्त करने का वरदान प्राप्त है। यह उपज सिर्फ देश तक ही सिमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी लम्बे अरसे से इनका बड़ी मात्रा में निर्यात किया जा रहा है। विश्वविख्यात सोने की चिड़िया कहलाने वाले भारत में किसान को अन्नदाता का दर्जा दिया गया है। अब हमारे देश के अन्नदाता आधुनिक भारत की ओर कदम बढ़ाने के साथ ही धीरे-धीरे आधुनिक खेती को भी अपना रहे हैं और इसमें किसानों की हर कदम पर मदद कर रहा है ग्रामोफ़ोन। पिछले पांच साल में ग्रामोफ़ोन से 8 लाख किसान जुड़ें हैं और स्मार्ट खेती की तरफ अग्रसर हुए हैं। ऐसे ही एक किसान की कहानी हम आज आपके समक्ष लेकर आए हैं।

खातेगांव तहसील के ग्राम इकलेरा के सत्यनारायण मीणा खरबूज की खेती करते हैं। पिछले कुछ साल से वे ग्रामोफ़ोन के मार्गदर्शन में खेती कर रहे हैं और इस विषय पर वे कहते हैं, “ग्रामोफोन जब से मेरे जीवन में आया है, मेरा खेती करने का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। अपनी तीन एकड़ जमीन में मैंने 2 एकड़ में ग्रामोफोन के खरबूज समृद्धि किट का उपयोग किया और 1 एकड़ में साधारण पद्धति से उत्पादन किया। ग्रामोफोन टीम के सदस्य हर 8 दिन में इसका निरिक्षण करते रहे और आवश्यक दवाइयों का छिड़काव करवाते रहे। इसका अंजाम यह रहा कि मेरे द्वारा साधारण पद्धति से की गई उपज से मुझे 45 क्विंटल फल प्राप्त हुआ, जबकि ग्रामोफोन की सलाह से किए गए 2 एकड़ की उपज से मुझे 150 क्विंटल फल की प्राप्ति हुई।”

वे आगे कहते हैं, “वास्तव में ग्रामोफोन किसी सपने को साकार करने जैसा है। जब से यह मेरे जीवन में आया है, खेती को लेकर समस्या क्या होती है, यह मैं भूल गया हूँ। पिछले वर्ष, जब कहीं भी बीज, खाद तथा दवाई आदि नहीं मिल पा रहे थे, उस समय इसने सच्चे मित्र की तरह मेरा साथ दिया, और एक मिस कॉल पर मुझे मेरी जरुरत की हर एक वस्तु के साथ ही भरपूर सलाह की भी प्राप्ति हुई। इसका परिणाम यह रहा कि आज मैं 7 एकड़ की जमीन पर खेती करता हूँ। वर्षों से मैं और मेरा परिवार कच्चे घर में रह रहे थे, लेकिन आज मेरे पास पक्का मकान होने के साथ ही खुद की गाड़ी भी है। सबसे खास बात यह है कि पहले मैं अकेले ही खेती करता था, लेकिन आज मेरी वजह से 5 से 7 मजदूरों का भी भरण-पोषण हो रहा है।”

अपनी 45 क्विंटल प्रति एकड़ की उपज को 75 क्विंटल प्रति एकड़ में परिवर्तित करने वाले सत्यनारायण देश के सभी किसानों को यह संदेश देना चाहते हैं की, “यदि आपकी 10 एकड़ की जमीन है, तो शुरुआती तौर पर 1 एकड़ में ही सही, ग्रामोफोन की सलाह से खेती करें, अंतर स्वयं आपके सामने आएगा। आधुनिक खेती के इस दौर में ग्रामोफोन हमारा सबसे बड़ा सलाहकार है।”

Share

इस सस्ते जुगाड़ यंत्र से करें लहसुन, आलू, मटर जैसी फसलों की आसान बुआई

Many crops are easily sown with this cheap jugaad machine

मटर, लहसुन, आलू जैसी कई फसलों की बुआई में उपयोगी इस जुगाड़ यंत्र को बनाने में महज 150 रुपए का ही खर्च आता है। आइये इस वीडियो में जानते हैं यंत्र के बारे में विस्तार से।

स्रोत: यूट्यूब

ये भी पढ़ें: प्याज भंडारण में मददगार होगा बिना किसी खर्च से बना यह देशी जुगाड़

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share