सोयाबीन में तेजी या मंदी, देखें मंदसौर मंडी में 13 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन बाजार दिखा दमदार, देखें 13 दिसंबर को मंदसौर मंडी में क्या रहे भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

तरबूज की फसल के लिए किस्मो का चुनाव एवं खेत की तैयारी

Field preparation and varieties for watermelon crop

बुवाई से 10-20 दिन पहले ट्राइकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ + गोबर की खाद @ 4 मीट्रिक टन/एकड़ + नीम केक @ 100 किलो/एकड़ की दर से खेत में अच्छे से मिला दें। 

बीजों के अच्छे अंकुरण के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार होना आवश्यक होता है। इसलिए पिछली फसल की कटाई के बाद एक जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से तथा 2-3 जुताई हैरो की सहायता से करनी चाहिए। अगर मिट्टी में नमी कम हो, तो पहले सिंचाई करें फिर खेत की तैयारी करें। आखिर में पाटा चला कर खेत समतल बना लें एवं बुवाई के लिए 1.2 मीटर चौड़ाई और 30 सेमी ऊंचाई की क्यारियां बनाएं।

आइये अब जानते हैं तरबूज के उन्नत बीज किस्मों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

  • सागर किंग नामक किस्म उच्च उपज वाली होती है इसके अलावा इसमें प्रारंभिक परिपक्वता, छोटे बीज, अंडाकार और 3-4 किग्रा तक के गहरे काले रंग की त्वचा और लाल गूदे वाले फल होते हैं।

  • सीमन्स बाहुबली बीज किस्म के फल अंडाकार और 3 से 7 किग्रा वजनी होते हैं। इनके फलों का रंग काला और चमकीला होता है। इनके परिपक्व फलों की कटाई बुवाई के 65-70 दिन बाद की जा सकती है।

  • नुनहेम्स मैक्स: आइस बॉक्स प्रकार तरबूज, अंडाकार, 4-5 किलो फल का आकार, गहरे रंग का फल जिसमें चमकदार लाल गुदा, परिपक्व फलों की कटाई बुवाई के 70-80 दिन बाद की जा सकती है, टी एस एस 11-13%

  • अगस्ता – मिठास: 11% से 12% ब्रिक्स, एक समान फल का आकार, बहुत अच्छा अनुकूलन क्षमता, अंडाकार, 7-10 किग्रा, काला हरा, गहरा लाल कुरकुरा गुदा, परिपक्व फलों की कटाई बुवाई के 85 से 90 दिन बाद की जा सकती है, टी एस एस 11-12%  

  • मेलोडी F1- उत्कृष्ट शिपिंग गुणवत्ता और लंबी शेल्फ लाइफ, फल अंडाकार गोल काले छिलके वाले होते हैं, 4 -5 किग्रा, गहरा लाल गुदा , छोटे बीज, परिपक्व फलों की कटाई बुवाई के 65-70 दिन बाद की जा सकती है, टी एस एस  11-12%

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ें किसान भाई, करें 3000 रूपये की कमाई

Gramophone Referral Program

ग्रामोफ़ोन आपकी खेती को स्मार्ट बनाने और आपके फायदे को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत है और इसी कड़ी में हम ले कर आये हैं एक और नई सौगात जिसका नाम है “ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम।” अब ग्रामोफ़ोन एप से अपने किसान मित्रों को जोड़ कर आप कर सकते हैं हजारों रूपये के ग्राम कैश की कमाई। 

सबसे पहले जानते हैं की आखिर ये ग्रामकैश क्या है? आपको बता दें की ग्रामकैश ग्रामोफ़ोन एप पर सफल डाऊनलोड, रेफरल और अन्य ऑफर्स के माध्यम से मिलने वाले पॉइंट्स हैं जिसकी मदद से आप एप से कृषि उत्पादों की खरीदी कर सकते हैं।

अब जानतें हैं की आखिर रेफरल प्रोग्राम कैसे काम करता है?

ग्रामोफोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से मौजूदा ऐप उपभोक्ता किसान अपने अन्य किसान मित्रों को ग्रामोफोन ऐप से जोड़ सकते हैं और हर सफल जुड़ाव पर रेफरल ग्रामकैश पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।

आइये इसे एक उदहारण के माध्यम से समझते हैं। जैसे एक किसान भाई राजेश अपने मित्र महेश को फेसबुक या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रामोफ़ोन एप रेफर करते हैं। इसके बाद महेश के सफलतापूर्वक ग्रामोफ़ोन एप डाउनलोड और रजिस्टर करने पर राजेश को मिलेंगे 150 ग्रामकैश पॉइंट्स और महेश को मिलेंगे 100 ग्रामकैश पॉइंट्स। 

आइये अब जानते हैं रेफरल की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

  • रेफरल प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए “रेफर करें और कमाएं” पर जाना होगा जिससे एक नया पेज खुलेगा।

  • इस पेज पर आपको एक ‘रेफरल कोड’ मिलेगा जिसे आपको अपने किसान मित्र के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना होगा।

  • किसान मित्र से शेयर किये गए लिंक पर क्लिक कर के एप डाउनलोड करवाएं। फिर रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें एप पर रजिस्टर करवाएं।

  • शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करने से एप इंस्टॉल करने का स्क्रीन आएगा जिससे एप इंस्टॉल करना है।

  • डाउनलोड के बाद किसान मित्र को मोबाइल नंबर से लॉगिन करवाएं। ध्यान रखें की यहाँ रेफरल कोड स्वयं लागू हुआ है या नहीं। अगर कोड स्वयं दर्ज ना हुआ हो तो इस तरह दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें।

  • रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से आपको कुल 150 ग्रामकैश प्राप्त होंगे, इनमे से 50 ग्रामकैश का उपयोग आप तुरंत कर सकते हैं वहीं 100 ग्रामकैश लॉक अवस्था में रहते हैं।

  • इन लॉक्ड 100 ग्रामकैश का उपयोग आप तब कर पाएंगे जब आपके द्वारा रेफर किये गए किसान पहली बार एप के माध्यम से खरीदी करेंगे।

  • आप अपने गांव के 20 किसानों को एक साथ ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ कर बड़ी आसानी से 3000 रूपये के ग्रामकैश की कमाई एक साथ कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके द्वारा जोड़े गए किसानों को भी 100-100 ग्रामकैश मिलेंगे और वे भी अन्य किसानों को एप से जोड़ कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

तो ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए अपने गांव कस्बे के ज्यादा से ज्यादा किसानों को एप से जोड़ कर हजारों ग्रामकैश कमाएं और फिर उन्हीं ग्रामकैश को खर्च कर उन्नत कृषि उत्पाद अपने घर पर मंगवाए।

Share

पश्चिमी विक्षोभ से कई राज्यों में बारिश, देखें देश भर का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अगले कई दिनों तक बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में कोई भी हलचल नहीं होगी। हल्के पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर बारिश और हिमपात देते रहेंगे। 16 दिसंबर से एक बार फिर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित मध्यप्रदेश में बढ़ेगी सर्दी। तमिलनाडु सहित आंध्र प्रदेश के तटीय भागों में बारिश जारी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आगे कैसा रहेगा प्याज भाव, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आ सकती है तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops may increase next week, see expert review

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इन राज्यों में न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट, अब बढ़ेगी ठंढ

know the weather forecast know the weather forecast

राजस्थान तथा मध्य प्रदेश सहित गुजरात के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे। राजस्थान के चुरू और पिलानी में पारा गिरा शीतलहर की संभावना। महाराष्ट्र में भी अब तापमान गिरेंगे तथा सर्दी बढ़ेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें इंदौर मंडी में 11 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 11 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन भाव फिर से कब करेगा 7 हजार पार, देखें विस्तृत रिपोर्ट

When will soybean price cross 7 thousand again

सोयाबीन भाव में एक बार फिर तेजी आने के आसार नजर आ रहे हैं। वीडियो के माध्यम से देखें की आखिर किन कारणों से सोयाबीन भाव में आगे बन सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share