ग्रामोफ़ोन आपकी खेती को स्मार्ट बनाने और आपके फायदे को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत है और इसी कड़ी में हम ले कर आये हैं एक और नई सौगात जिसका नाम है “ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम।” अब ग्रामोफ़ोन एप से अपने किसान मित्रों को जोड़ कर आप कर सकते हैं हजारों रूपये के ग्राम कैश की कमाई।
सबसे पहले जानते हैं की आखिर ये ग्रामकैश क्या है? आपको बता दें की ग्रामकैश ग्रामोफ़ोन एप पर सफल डाऊनलोड, रेफरल और अन्य ऑफर्स के माध्यम से मिलने वाले पॉइंट्स हैं जिसकी मदद से आप एप से कृषि उत्पादों की खरीदी कर सकते हैं।
अब जानतें हैं की आखिर रेफरल प्रोग्राम कैसे काम करता है?
ग्रामोफोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से मौजूदा ऐप उपभोक्ता किसान अपने अन्य किसान मित्रों को ग्रामोफोन ऐप से जोड़ सकते हैं और हर सफल जुड़ाव पर रेफरल ग्रामकैश पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
आइये इसे एक उदहारण के माध्यम से समझते हैं। जैसे एक किसान भाई राजेश अपने मित्र महेश को फेसबुक या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रामोफ़ोन एप रेफर करते हैं। इसके बाद महेश के सफलतापूर्वक ग्रामोफ़ोन एप डाउनलोड और रजिस्टर करने पर राजेश को मिलेंगे 150 ग्रामकैश पॉइंट्स और महेश को मिलेंगे 100 ग्रामकैश पॉइंट्स।
आइये अब जानते हैं रेफरल की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
रेफरल प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए “रेफर करें और कमाएं” पर जाना होगा जिससे एक नया पेज खुलेगा।
इस पेज पर आपको एक ‘रेफरल कोड’ मिलेगा जिसे आपको अपने किसान मित्र के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना होगा।
किसान मित्र से शेयर किये गए लिंक पर क्लिक कर के एप डाउनलोड करवाएं। फिर रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें एप पर रजिस्टर करवाएं।
शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करने से एप इंस्टॉल करने का स्क्रीन आएगा जिससे एप इंस्टॉल करना है।
डाउनलोड के बाद किसान मित्र को मोबाइल नंबर से लॉगिन करवाएं। ध्यान रखें की यहाँ रेफरल कोड स्वयं लागू हुआ है या नहीं। अगर कोड स्वयं दर्ज ना हुआ हो तो इस तरह दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें।
रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से आपको कुल 150 ग्रामकैश प्राप्त होंगे, इनमे से 50 ग्रामकैश का उपयोग आप तुरंत कर सकते हैं वहीं 100 ग्रामकैश लॉक अवस्था में रहते हैं।
इन लॉक्ड 100 ग्रामकैश का उपयोग आप तब कर पाएंगे जब आपके द्वारा रेफर किये गए किसान पहली बार एप के माध्यम से खरीदी करेंगे।
आप अपने गांव के 20 किसानों को एक साथ ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ कर बड़ी आसानी से 3000 रूपये के ग्रामकैश की कमाई एक साथ कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके द्वारा जोड़े गए किसानों को भी 100-100 ग्रामकैश मिलेंगे और वे भी अन्य किसानों को एप से जोड़ कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
तो ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए अपने गांव कस्बे के ज्यादा से ज्यादा किसानों को एप से जोड़ कर हजारों ग्रामकैश कमाएं और फिर उन्हीं ग्रामकैश को खर्च कर उन्नत कृषि उत्पाद अपने घर पर मंगवाए।