मध्य प्रदेश राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज बारिश के आसार

know the weather forecast,

पंजाब हरियाणा तथा पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां थम जाएंगी। दिल्ली में आज रात तक बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ उड़ीसा बिहार झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में तेज बारिश। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटों पर भी बारिश की संभावना।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ड्रोन तकनीक से 25 प्रतिशत तक होगी खाद की बचत, किसानों को होगा लाभ

Drone technology saves up to 25% fertilizer

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में ड्रोन मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “यह मेला भर नहीं, बल्कि जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल खेतों में उर्वरक तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने में किया जा सकता है। इससे किसान हानिकारक रसायनों के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। यह तकनीक कम खर्चीली भी है। ड्रोन तकनीक से 25% तक खाद की बचत होती है।”

उन्होंने आगे कहा कि “हाल ही में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आई बाढ़ के दौरान ड्रोन तकनीक काफी मददगार साबित हुई है। बचाव कार्य ड्रोन के जरिए चलाए गए।” उन्होंने इस दौरान ड्रोन की कई खूबियां भी बताईं।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव ने लगाई छलांग, देखें क्या चल रहे हैं आज के मंडी भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

कपास भाव छुएगा 10 हजार का आंकड़ा, देखें विस्तृत रिपोर्ट

Cotton Mandi Bhaw,

कपास के भाव पर वीडियो के माध्यम से देखें विस्तृत रिपोर्ट

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मछली पालन की इस योजना से मिलेगा लाभ, खर्च होंगे 20 हजार करोड़ रूपये

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana

मछली पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चला रही है। यह योजना मछुआरों को मछली पालन में नई तकनीकों के उपयोग विधि सीखने में मदद करेगी और उनकी आय में वृद्धि करेगी।

देश विदेश में मछली की मांग बढ़ रही है और इसे देखते हुए आने वाले पांच वर्षों में सरकार पूरे देश में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को बढ़ावा देगी और इस योजना के अंतर्गत 20050 करोड़ रूपये खर्च भी करेगी। सरकार ने इस दौरान मछली के निर्यात की सीमा को दोगुना तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

स्रोत: कृषि जागरण

ये भी पढ़ें: 1000 रुपये प्रति किलो बिकते हैं केकड़े, केकड़ा पालन से होगी लाखों में कमाई

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

पहाड़ों पर 24 घंटे के बाद वर्षा की गतिविधियां कम होने लगेंगी। उत्तर भारत में अभी भी अगले चौबीस घंटों के दौरान बारिश संभव है। राजस्थान के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों सहित गुजरात के उत्तरी जिलों में तथा मध्य प्रदेश के कई भागों में बारिश हो सकती है। झारखंड और छत्तीसगढ़ में अभी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तेजी या मंदी, देखें इंदौर मंडी में 27 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 27 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

31 दिसंबर तक कर लें ये काम, वरना फसल बेचने में होगी परेशानी

Meri Fasal Mera Byora

हरियाणा के किसानों के लिए मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पोर्टल पुनः खोल दिया गया है। 31 दिसंबर तक किसान भाई इस पोर्टल में गेहूं, सरसों, चना, जौ, सूरजमूखी व अन्य फल-फूल व सब्जियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य व भावांतर भरपाई योजना का लाभ मिल सकेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किसान को फसल का नाम और कितने क्षेत्र में फसल लगाईं गई है बताना पड़ेगा। इन्हीं जानकारियों के आधार पर किसानों को एमएसपी पर फसल बिक्री, प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाली फसल क्षति का मुआवजा और दाम कम मिलने पर भावांतर योजना का लाभ मिलेगा।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

सोयाबीन में तेजी या मंदी, देखें मंदसौर मंडी में 27 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन भाव में कैसी तेजी, देखें 27 दिसंबर को मंदसौर मंडी में क्या रहे भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share