मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में ड्रोन मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “यह मेला भर नहीं, बल्कि जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल खेतों में उर्वरक तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने में किया जा सकता है। इससे किसान हानिकारक रसायनों के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। यह तकनीक कम खर्चीली भी है। ड्रोन तकनीक से 25% तक खाद की बचत होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि “हाल ही में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आई बाढ़ के दौरान ड्रोन तकनीक काफी मददगार साबित हुई है। बचाव कार्य ड्रोन के जरिए चलाए गए।” उन्होंने इस दौरान ड्रोन की कई खूबियां भी बताईं।
स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष
Shareकृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।