प्याज भाव में कैसी तेजी, देखें 20 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 20 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन भाव 14000 पार, देखें मंदसौर मंडी में क्वालिटी अनुसार भाव

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी सब्जियां, जानें इनकी खूबियां

These are the world's most expensive vegetables

सब्जियाँ हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, और इसकी मुख्य वजह इसमें मौजूद पोषक तत्व होते हैं। ज्यादातर सब्जियों के बारे में तो आप जानते ही हैं पर आज के लेख में हम ऐसी सब्जियों के बारे में जानेंगे जो दुनिया की सबसे महंगी सब्जियों में शुमार होती हैं।

ला बोनेट के आलू: यह दुनिया का सबसे महंगा आलू है। इसकी खेती रेतीली मिट्टी में होती है। इसका स्वाद थोड़ा नमकीन होता है वहीं इसका इस्तेमाल प्यूरी, सलाद, सूप व क्रीम आदि बनाने में होता है।

हॉप शूट: यह दुनिया की सबसे महंगी सब्जियों में से एक है और इसकी कीमत 1000 यूरो प्रति किलो यानी 80,000 रूपए प्रति किलो तक रहती है। इस सब्जी से बियर बनाया जाता है।

यामाशिता पालक: यह पालक की तरह ही दिखता है और इसकी खेती मुख्यतः फ्रांस में होती है। एक यामाशिता पालक 13 अमेरिकी डॉलर का होता है।

मैंग चपटा मटर: यह सब्जी मटर के जैसी होती है। यह पश्चिमी देशों की सबसे लोकप्रिय सब्जियों में से एक मानी जाती है। यह 2 यूरो प्रति 100 ग्राम के भाव में मिलता है।

ताईवानी मशरूम: यह मशरूम भी सबसे महंगी सब्जियों में से एक है। यह 80,000 प्रति पीस की कीमत में मिलती है। यह सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है।

गुलाबी पत्तागोभी: पत्तागोभी की तरह नजर आने वाली इस सब्जी में कई लाभकारी पोषक तत्व मिलते हैं। इटली और दक्षिणी फ्रांस के वेरोना क्षेत्र में इसकी खेती होती है। इसकी कीमत लगभग 10 अमेरिकी प्रति पाउंड होता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में तेजी जारी, देखें मंदसौर मंडी में 20 जनवरी को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इस योजना से मिलेंगे 10000 रूपये, इन लोगों को मिलेगा इसका लाभ

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana

बहुत सारे लोग स्ट्रीट वेंडिंग का कार्य कर के अपनी आजीविका चलाते हैं। ये लोग गलियों में घूम कर फल सब्जी व अन्य कई चीजें बेचते हैं। इनमें नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, लॉन्ड्री सेवाएं देने वाले लोग भी शामिल हैं। ऐसे सभी लोगों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत इन्हें बिना किसी गारंटी के 10000 रुपये का ऋण मिल जाता है। देने की शुरुआत की गई थी।

10000 रूपये के इस ऋण को लेने के लिए कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप इस ऋण को समय पर लौटा देते हैं, तो आपको सब्सिडी का भी लाभ मिल सकता है। इस योजना का काफी लोगों ने फायदा उठाया है, आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस योजना का मोबाइल एप भी है जिसके माध्यम से बड़ी आसानी से यह ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इस एप का नाम है पीएम स्वनिधि मोबाइल एप। इस एप से बिना किसी कागजी लिखा पढ़ी के आसानी से ऋण प्राप्त किया जा सकता है। बता दें की इस ऋण को एक साल में वापिस करना होता है।

स्रोत: कृषि जागरण

सरकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख पढ़ते रहें और साथ ही पाएं कृषि से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर। नीचे दिए शेयर बटन के माध्यम से इस लेख को अपने दोस्तों से भी साझा करें।

Share

जल्द शुरू होगी वर्षा, कोहरे और ठंढ का कहर जारी, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

21 जनवरी को एक सशक्त वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर पहुंचेगा जो भारी हिमपात देगा। पंजाब राजस्थान तथा हरियाणा से शुरू होते हुए वर्षा की गतिविधियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा को प्रभावित कर सकती हैं। अगले कई दिनों तक उत्तर पूर्वी राज्यों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहेगी। 2 दिन बाद आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में भी वर्षा संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

बिना गारंटी मिलेगा 1.60 लाख का लोन, इस योजना से मिलेगा लाभ

Pashu Kisan Credit Card

बहुत सारे किसान कृषि के साथ साथ अतिरिक्त कमाई के लिए पशुपालन करते हैं। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाती है। यह लोन पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर किसान प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी तथा मुर्गी पालन हेतु 3 लाख रुपये तक की रकम मिल जाती है। इस पूरी रकम में 1.60 लाख रुपये तक की राशि के लिए किसान को कोई गारंटी नहीं देनी होती है।

इस योजना को किसानों के बीच प्रचलित करने के लिए बैंक शिविर भी आयोजित कर रहे हैं। वहीं पशु चिकित्सक भी पशु चिकित्सालयों में इसके लिए विशेष होर्डिंग लगाकर जानकारी दे रहे हैं। फिलहाल यह योजना हरियाणा सरकार की तरफ से शुरू की गई है पर जल्द ही इस योजना के अन्य राज्यों में भी शुरू होने की संभावना है।

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

ये भी पढ़ें: पशुधन बीमा योजना से किसानों को मिलेगा लाभ, मवेशी की मौत पर सरकार देगी पैसा

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन, प्याज, लहसुन भाव में 19 जनवरी को दिखी कितनी तेजी?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन प्याज व लहसुन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

आधे हिंदुस्तान में भारी बारिश, देखें देश भर का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

21 जनवरी को आने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर भारी हिमपात दे सकते हैं। 20 जनवरी को पश्चिम भारत में तथा 21 से 23 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम, मध्य भारत, पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत में बारिश की संभावना है। अगले 2 दिनों तक उत्तर पश्चिम, मध्य भारत के उत्तरी भागों तथा पूर्वी भारत में घना कोहरा छाने से कई स्थानों पर कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन व प्याज भाव में जोरदार तेजी, देखें मंडी भाव

Soybean Onion Rates

सोयाबीन व प्याज भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन प्याज का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share