इन छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

Free bus travel facility to these students

उत्तरप्रदेश की यूपीटीईटी यानी उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो रहे 21 लाख से ज्यादा छात्रों को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधादी जा रही है। इस सुविधा के माध्यम से ये सभी छात्र सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।

बता दें की इस सुविधा का लाभ 21 लाख से ज्यादा छात्र 22 से 24 जनवरी रात्रि 12 बजे तक उठा सकते हैं। सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी सरकारी बस के कंडक्टर को देनी होगी और निशुल्क यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।

स्रोत: दैनिक जागरण

आपके जीवन से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों व कृषि क्षेत्र की सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। शेयर बटन के माध्यम से यह लेख अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आएगी तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops will increase in the coming week

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्रामोफ़ोन खेती प्लस से किसान को मिला फसल डॉक्टर, शुरू हुई स्मार्ट खेती

Farmer got crop doctor from Gramophone Kheti Plus

ग्रामोफ़ोन खेती प्लस सेवा ने अपने लॉंच के बाद से ही किसानों के बीच चर्चा का विषय बन गया और किसानों के बीच इस सेवा से जुड़ने के लिए होड़ सी मच गई है। इस सेवा से सैकड़ों किसान जुड़ चुके हैं और आधुनिक व स्मार्ट खेती कर रहे हैं। ऐसे ही एक किसान हैं शाजापुर जिले के रंथभवर गांव के अशोक गिरी जी जो खेती प्लस सेवा से जुड़ कर अपनी खेती को नई ऊंचाइयां दे रहे हैं।

खेती प्लस सेवा से जुड़ने के बाद के अपने अनुभवों की साझा करते हुए अशोक गिरी जी ने बताया की वे इस सेवा से पूरी तरह संतुष्ट हैं और इसके माध्यम से उन्हें कृषि विशेषज्ञों का पूरा साथ मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने खेती प्लस लाइव क्लासेज की भी तारीफ की और बताया की वे इन क्लासेज का हिस्सा बन कर अपनी कृषि समस्याओं का निदान खुद विशेषज्ञों से प्राप्त कर लेते हैं। वीडियो के माध्यम से आप खुद देखें अशोक गिरी को खेती प्लस सेवा से किस प्रकार के लाभ मिल रहे हैं।

अभी खेती प्लस सेवा से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Share

आगे कैसा रहेगा प्याज भाव, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

होगी तेज बारिश व ओलावृष्टि, रहें तैयार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अगले 24 घंटों के दौरान पहाड़ों पर भारी हिमपात जारी रहेगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों सहित पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और पूर्वोत्तर में वर्षा। मुंबई सहित गुजरात के पूर्वी जिलों में भी छिटपुट वर्षा की गतिविधियां संभव है। आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भी हल्की वर्षा हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में कैसी तेजी, देखें 22 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 22 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन भाव में आएगी कितनी तेजी, देखें बाजार विशेषज्ञों का विश्लेषण

Will soybean prices rise

सोयाबीन भाव में आने वाले दिनों में कितनी तेजी या मंदी देखने को मिल सकती है? वीडियो के माध्यम से देखें बाजार विशेषज्ञों की राय!

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

राजस्थान एमपी सहित कई राज्यों में अब होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

22 और 23 जनवरी के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत अच्छा स्नोफॉल हो सकता है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है। मुंबई, नासिक में भी छिटपुट वर्षा संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

किसानों को हर माह मिलेगा 3000 रूपये, कराएं फ्री रजिस्ट्रेशन

Farmers will get a pension of ₹3000 from this scheme

सरकार द्वार चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से किसानों को हर महीने 3000 रूपये पेंशन के तौर पर मिलते हैं। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु के बाद किसान को पेंशन दिया जाता है।

18 वर्ष से 40 वर्ष तक के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उम्र के आधार पर मासिक रूप से अंशदान करना होता है। यह अंशदान मासिक 55 रुपये से 200 रुपये तक हो सकता है।

इस योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु किसान को कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा जहाँ किसान को आधार कार्ड तथा खसरा खतियान की छाया प्रति ले जानी होगी। साथ ही 2 पासपोर्ट साइज की फोटो व बैंक के पासबुक की भी जरुरत पड़ती है। बता दें की इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी प्रकार का फीस देने की जरुरत नहीं होती है।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कपास बिकी 13000 के भी पार, देखें कहाँ मिल रहा है ऐसा भाव?

Cotton sold even beyond 13000

कपास के भाव पर वीडियो के माध्यम से देखें ख़ास रिपोर्ट

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share