सोयाबीन में तेजी या मंदी, देखें मंदसौर मंडी में 29 नवंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

29 नवंबर को लहसुन भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

80% सब्सिडी पर ट्रैक्टर खरीदी हेतु 30 नवंबर तक करें आवेदन, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

Apply for tractor purchase at 80% subsidy by 30th November, read the complete process

ट्रैक्टर हर किसान का साथी होता है और इससे बहुत सारे कृषि कार्य आसानी से पूरे किये जा सकते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी देती है।

इसके अंतर्गत उत्तरप्रदेश के किसानों को एक लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा झारखंड के किसानों को भी 80 प्रतिशत की भारी सब्सिडी ट्रैक्टर खरीद पर मिल रही है।

बता दें कि ट्रैक्टर के ऊपर सब्सिडी की इस सुविधा में महिला किसान, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के इच्छुक किसान 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाकर करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

अगर लहसुन की फसल में जड़ें काली होकर सड़ रही हों तो ऐसे करें समाधान

Are roots in your garlic crop turning black and rotting
  • लहसुन की फसल में जड़ें काली होकर सड़ने की समस्या जड सड़न रोग के लक्षण हैं।

  • यह रोग तापमान के अचानक गिरने व बढ़ने के कारण होता है। जड सड़न रोग की फफूंद जमीन में पनपती है जिसके प्रकोप से लहसुन की फसल की जड़ें काली पड़ कर सड़ जाती हैं। इससे पौधे आवश्यक पोषक तत्व नहीं ले पाते तथा पौधे पीले होकर मुरझा जाते हैं।

  • इस रोग के निवारण के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कीटाजिन 48% EC @ 200 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फसल की बुवाई हमेशा मिट्टी उपचार एवं बीज़ उपचार करके ही करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश, बंगाल की खाड़ी में तूफ़ान का असर

know the weather forecast,

अरब सागर में विकसित होने वाला निम्न दबाव का क्षेत्र गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान तथा महाराष्ट्र के कुछ भागों में बारिश देगा। बंगाल की खाड़ी में बनने वाला डिप्रेशन आंध्र प्रदेश ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल को प्रभावित करेगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ भारी हिमपात देगा उत्तर भारत में भी बारिश संभव है।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कई राज्यों में भारी बारिश, देश के दोनों समुद्रों में बनेंगे निम्न दवाब के क्षेत्र

know the weather forecast,

अगले 2 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश और चेन्नई सहित तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश। गुजरात महाराष्ट्र तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक बार फिर बेमौसम बारिश की संभावना। अगले 1 सप्ताह तक कोई भी बड़ा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों को प्रभावित नहीं करेगा। उत्तर, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत शुष्क रहेंगे।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 27 नवंबर को प्याज भाव में दिखी कितनी तेजी?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 27 नवंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

कपास किसानों मिल सकता है अच्छा भाव, देखें क्यों बन रही है ऐसी संभावना

Cotton Mandi Bhaw,

कपास किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। इस साल कपास के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है। वीडियो के माध्यम से देखें कपास के भाव में कौन कौन से कारकों के कारण तेजी देखने को मिल सकती है।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

आज भूल कर भी ना करें ये काम, देखें राशिफल और जानें कैसा होगा आज का दिन?

Aaj Ka Rashifhal

वीडियो के माध्यम से जानें आज का दिन किस राशि के लोगों के लिए होगा ख़ास और किस राशि के लोगों को हो सकती है परेशानी। देखें 27 नवंबर का विस्तृत राशिफल।

स्रोत: यूट्यूब

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, समुद्र में बने लो प्रेशर का असर

know the weather forecast,

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर दक्षिण भारत में भारी बारिश देगा। तब सागर में भी एक निम्न दबाव बन सकता है जो मध्य भारत पर प्रभाव डालेगा। महीने के आखिर में एक नया डिप्रेशन बंगाल की खाड़ी में बनेगा और वह और अधिक सशक्त होकर तूफान भी बन सकता है।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share