इंदौर मंडी में 5 फरवरी को क्या रहे सोयाबीन के भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

देखें 5 फरवरी को नीमच मंडी में क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मोटर चालित नाव पर मिलेगी 90% की भारी छूट, किसानों को होगा लाभ

90 percent discount on a motorized boa

मछली पालकों को मोटर चालित नाव की जरुरत पड़ती है जिससे वे अपने तालाब की पूरी निगरानी आसानी से कर पाते हैं। इसीलिए झारखंड के दुमका में सरकार की तरफ से 90 फीसदी अनुदान मोटरचालित नाव दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

यह मोटरचालित नाव चार या छह सीटर होगा। नाव को अनुदान पर मछली पालकों को उपलब्ध करवाने के लिए समितियों का चयन किया गया है और इन्हीं समितियों के माध्यम से यह अनुदान इच्छुक मछली पालकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

ज्यादातर राज्यों में अब बढ़ेगी ठंढ़, पूर्वोत्तर राज्यों में होगी बारिश

know the weather forecast know the weather forecast

फरवरी महीने का पहला सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ हट चुका है अब 6 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हल्की से मध्यम बर्फबारी देगा। पूर्वी भारत में बारिश आज जारी रहेगी। पूर्वोत्तर राज्यों में 5 फरवरी तक बारिश संभव है। अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में तापमान गिरेंगे।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 4 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 4 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

यह हाईटेक ट्रैक्टर खुद करेगा जुताई से बुवाई तक के सारे काम

This hi-tech tractor will do all the work from ploughing to sowing itself

कृषि मशीनरी बनाने वाली मशहूर कम्पनी जॉन डियर ने एक हाईटेक ट्रैक्टर बनाया है। यह ट्रैक्टर अपने आप चलने वाला है और इसका नाम अभी 8आर रखा गया है।

इस ट्रैक्टर में कुल 6 कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मदद से यह अपने चारो तरफ नजर रख सकता है। यह ट्रैक्टर खेत में जिस भी रास्ते पर चलाया जाता है वहां खुद अपनी राह बना लेता है। साथ ही आस-पास की स्थितियों से तालमेल भी आसानी से बिठा लेता है।

इस ट्रैक्टर को बार-बार निर्देश देने की जरुरत नहीं पड़ती है। यह खुद से ही निर्धारित किये गए खेत के क्षेत्र की जुताई साथ साथ बीजों की बुवाई भी कर देता है। अगर इस काम में रास्ते में कोई बाधा आ जाए, तो उसे भी यह खुद ही हटाकर आगे बढ़ जाता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन भाव में तेजी जारी, देखें 4 फरवरी को रतलाम मंडी के भाव

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन भाव में कितनी तेजी, देखें नीमच मंडी में 4 फरवरी को क्या रहे भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इन राज्यों में बढ़ेगी बारिश की गतिविधि, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

सशक्त पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी हिमपात जारी रहेगी। पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक तेज बारिश के आसार, कई स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत में सुबह और रात के तापमान गिरने से सर्दी फिर अपना प्रकोप दिखाएगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन की कीमतों में जोरदार तेजी, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा भाव?

Will soybean prices rise

सोयाबीन भाव में एक बार फिर तेजी आने के आसार नजर आ रहे हैं। वीडियो के माध्यम से देखें की आखिर किन कारणों से सोयाबीन भाव में आगे बन सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share