सर्दियों के मौसम पशुओं का विशेष ध्यान रखना होता है जरूरी

It is necessary to take special care of animals in winter season

निरंतर तापमान में गिरावट, शीतलहर एवं पाले जैसी संभावनाओं के बनते समय फसलों के साथ साथ किसानों को अपने पशुओं का भी विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इससे पशु किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित होने से बच जाते हैं। 

इस प्रकार रख सकते है पशुओं का ध्यान

  • रात के समय पर पशुशाला के फर्श पर पराली या भूसा बिछाएं जिससे फर्श से सीधी ठंड पशुओं को न लगे।

  • पशुओं को खुले में बिलकुल भी ना रखें, गौशाला में ही रखें जिससे पशु बाहरी हवा और पाले से बच सके।

  • पशुओं को दिन के समय धूप में छोड़ें इससे पशुशाला का फर्श अथवा जमीन सूख जाएगा तथा पशु को गर्माहट भी मिलेगी।

  • पशुओं को ठंड से बचाने के लिए जूट के बोरे को अच्छे से पहनाकर बांध दें।

  • गौशाला में गोमूत्र के निकलने की उचित व्यवस्था करें, जिससे वहां भराव ना हो।

  • गौशाला के अन्दर या बाहर अलाव जला दें जिससे पशुओं को गर्मी मिलती रहे।

  • पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पशुशाला के खुले दरवाजे और खिड़कियों पर टाट लगाएं जिससे ठंडी हवा अदंर न आ सके।

  • सर्दियों में पशुशाला को हमेशा सूखा और रोगाणुमुक्त रखें। इसके लिए साफ-सफाई करते समय चूना, फिनायल आदि का छिड़काव करते रहना चाहिए।

  • पशुओं को हरे चारे विशेषकर बरसीम के साथ तूड़ी अथवा भूसा मिलाकर खिलाएं। रात के समय में पशुओं को सूखा चारा आहार के रूप में उपलब्ध कराएं।

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

जानिए प्याज में कंद फटने के क्या हैं कारण व नियंत्रण के उपाय

Know the reasons of bulb splitting in onion crop
  • प्याज की फसल में कंद फटने के प्रथम लक्षण पौधे के आधार भाग पर दिखाई देते हैं।

  • इस समस्या का मुख्य कारण फसल में अनियमित रूप से सिंचाई करना होता है l

  • खेत में ज्यादा सिंचाई के बाद कुछ दिन तक सिंचाई न करने से खेत पूरी तरह से सूख जाती है, इसके बाद फिर से अधिक सिंचाई दोबारा करने के कारण से भी कंद फटने लगते हैं।

  • प्याज़ के खेत में लगातार अनियमित सिंचाई के कारण इस विकार में वृद्धि होती है l

  • एक समान सिंचाई और पर्याप्त उर्वरकों की मात्रा उपयोग करने से कंदों को फटने से रोका जा सकता है।

  • धीमी वृद्धि करने वाले प्याज की किस्मों का उपयोग करने से इस विकार को कम कर सकते हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

बारिश ओलावृष्टि के बाद अब कोहरे का कहर, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast know the weather forecast

मध्य प्रदेश विदर्भ तथा राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। अब पहाड़ों सहित दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का मौसम साफ हो जाएगा। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में बारिश जारी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तेजी या मंदी, देखें इंदौर मंडी में 29 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 29 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

किसानों को नए साल का तोहफा, बैंक खाते में पहुंचेंगे 2000 रूपये

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी पात्र किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की अगली किस्त नए साल के तोहफे के रूप में किसानों के खाते में एक जनवरी को पहुँच सकते हैं। बता दें की यह क़िस्त, इस योजना की 10वीं क़िस्त है और इससे पहले 9 क़िस्त किसानों को दी जा चुकी है।

गौरतलब है की इस योजना के तहत हर साल 3 किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है और किसानों के बैंक खाते में 2000-2000 रुपए के तीन किस्त भेजे जाते हैं। अगर आप इस योजना के पात्र किसान हैं तो अपना स्टेटस चेक कर लें और यह निश्चित कर लें की आपके आवेदन में कोई त्रुटि तो नहीं है। अपना स्टेटस चेक करने के लिए योजना की अधिकारिक वेबसाइट ? pmkisan.gov.in पर जाएँ।

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन भाव में तेजी का दौर, देखें क्या रहे आज के मंडी भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

स्यूडोमोनास बैक्टीरिया से हो जाएगा पाले की समस्या का नियंत्रण

Control frost with Pseudomonas bacteria
  • स्यूडोमोनास एक जैविक कवकनाशी है जो जीवाणुनाशी की तरह भी कार्य करता है।

  • स्यूडोमोनास पौधे में लगने वाले हानिकारक कवक के साथ-साथ रबी के मौसम में फसलों को बहुत अधिक प्रभावित करने वाले पाले से भी फसल की रक्षा करता है।

  • स्यूडोमोनास एक ऐसा बैक्टीरिया है जो बहुत कम तापमान में भी जीवित रह लेता है और इसी कारण से यह फसलों में लगने वाले पाले से सुरक्षा प्रदान करता है।

  • पाले का प्रकोप तापमान में गिरावट के कारण होता है, स्यूडोमोनास पाले के प्रभावी नियंत्रण में लाभकारी है।

  • स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से बुवाई के 15-30 दिनों में छिड़काव के रूप में एवं मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग करें।

  • स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से बुवाई के 30-40 दिनों में छिड़काव के रूप में उपयोग करें।

  • तापमान अचानक से कम होने की स्थिति में या कोहरा अधिक होने की स्थिति में आवश्यकता होने पर उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज बारिश के आसार

know the weather forecast,

पंजाब हरियाणा तथा पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां थम जाएंगी। दिल्ली में आज रात तक बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ उड़ीसा बिहार झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में तेज बारिश। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटों पर भी बारिश की संभावना।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ड्रोन तकनीक से 25 प्रतिशत तक होगी खाद की बचत, किसानों को होगा लाभ

Drone technology saves up to 25% fertilizer

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में ड्रोन मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “यह मेला भर नहीं, बल्कि जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल खेतों में उर्वरक तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने में किया जा सकता है। इससे किसान हानिकारक रसायनों के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। यह तकनीक कम खर्चीली भी है। ड्रोन तकनीक से 25% तक खाद की बचत होती है।”

उन्होंने आगे कहा कि “हाल ही में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आई बाढ़ के दौरान ड्रोन तकनीक काफी मददगार साबित हुई है। बचाव कार्य ड्रोन के जरिए चलाए गए।” उन्होंने इस दौरान ड्रोन की कई खूबियां भी बताईं।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव ने लगाई छलांग, देखें क्या चल रहे हैं आज के मंडी भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share