सरकार देगी 15 लाख लाख रूपये, किसान शुरू कर सकते हैं कृषि व्यवसाय

Pradhan Mantri Kisan FPO Scheme

किसानों की आमदनी में वृद्धि करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। ऐसी ही एक महत्वपूर्ण योजना है प्रधान मंत्री किसान एफपीओ योजना जिसके अंतर्गत किसानों को कृषि से संबंधित व्यवसाय शुरू करने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है।

किसानों को नया कृषि से सम्बंधित बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना के तहत 15 लाख रुपये मुहैया कराई जाती है। इस योजना के अंतर्गत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे।

इस योजना के माध्यम से सम्पूर्ण देश के किसानों को नया कृषि से सम्बंधित बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए 11 किसान मिलकर एक संगठन या कंपनी बना सकते हैं। इसके अंतर्गत किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं पाने में काफी आसानी होगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

प्याज भाव में तेजी कायम, देखें 12 फरवरी को इंदौर मंडी में क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 12 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

चंदन की खेती से बनें लखपति, कमाएं 60 लाख हर महीने

Become a millionaire by cultivating sandalwood

हर महीने 60 लाख रूपए तक की कमाई सुनकर आपको यकीन नहीं आ रहा होगा पर ये सच है। आप यह कमाई चन्दन की खेती कर के कमा सकते हैं। चंदन की मांग ना सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी खूब रहती है। इसीलिए इसकी खेती से अच्छा मुनाफा अर्जित किया जा सकता है।

ऐसे कई किसान हैं जो चंदन की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। इनमे से एक किसान हैं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के निवासी उत्कृष्ट पांडेय। इन्होने महज 1 लाख रूपए से चंदन का व्यापार शुरू किया और उनकी मासिक आमदनी 60 से 80 लाख रूपए हो गई है।

हरियाणा के सुरेंद्र ने भी सिर्फ 1 लाख रूपए से चंदन की खेती शुरू की वो भी बहुत ही छोटे स्तर पर। उन्हें भी बेहद कम समय में अच्छा मुनाफा मिलने लगा। सुरेंद्र और उत्कृष्ट की तरह ही कई उदाहरण है जो ऐसा कर रहे हैं।

बता दें की चंदन की खेती दो तरह से होती है जिनमे एक परंपरागत तरीका है और दूसरा ऑर्गोनिक तरीका है। भारत चंदन की लकड़ी की कीमत 8 से 10 हजार रूपए वहीं विदेशों में 20 से 22 हजार रूपए होती है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कम कृषि खर्च में किसान हुआ मालामाल, ग्रामोफ़ोन ने खेती बना दी आसान

Gramophone made farming easier

आज के इस वीडियो के माध्यम से हम देखेंगे कि कैसे किसान श्री तूफान सिंह देवड़ा जी ने प्याज, लहसुन एवं आलू की फसल में समृद्धि किट का उपयोग कर स्वस्थ एवं गुणवत्तायुक्त जबरदस्त पैदावार प्राप्त की है। वीडियो के माध्यम से देखें पूरी कहानी।

Share

कुछ क्षेत्रों बारिश और कुछ क्षेत्र रहेंगे शुष्क, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

फरवरी के महीने में लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ आने से कई राज्यों में बारिश तथा बेमौसम बारिश हुई पहाड़ों पर भारी हिमपात हुआ। अब इन पश्चिमी विक्षोभ के ऊपर ब्रेक लगेगा तथा अगले 1 सप्ताह तक कोई बहुत सशक्त पश्चिमी विक्षोभ नहीं आएगा। उत्तर पश्चिम, मध्य तथा पूर्वी भारत का मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर के साथ-साथ तमिलनाडु और केरल में बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

90% की भारी सब्सिडी पर करें मुर्गी पालन, अपने घर से शुरू करें व्यवसाय

Do Poultry Farming at a huge subsidy of 90%

बहुत सारे किसान पशुपालन या मुर्गी पालन आदि के माध्यम से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं। सरकार भी किसानों द्वारा इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से पशुपालन, मुर्गी पालन आदि को बढ़ावा भी दे रही है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुक्कुट पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए अधिकतम 90% तक की सब्सिडी देने का निश्चय किया गया है। इस सब्सिडी बैकयार्ड कुक्कुट, बत्तख या बटेर पालन योजना के तहत दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने घर में या बागीचे में इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

इस योजना में सामान्य वर्ग को लागत का 75% और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को 90% की सब्सिडी का प्रावधान है। यह योजना छत्तीसगढ़ के हर जिले में लागू है और इसका लाभ लेने हेतु हितग्राही को अपने नजदीकी पशु चिकित्सक संस्थामें आवेदन करना होगा।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कटेगा 2 लाख का चालान, जानें नए ट्रैफिक रूल व रहें सावधान

2 lakh challan will be deducted

नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ट्रैफक रूल तोड़ने पर आपको 2 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना देना पड़ सकता है। आइये जानतें हैं ट्रैफिक संबंधी किस नियम को तोड़ने पर कितना जुर्माना देना पड़ सकता है।

  • परमिट के उल्लंघन के लिए 10000 रुपये

  • गैर-बीमा के लिए 4000 रुपये

  • गैर-प्रदूषण प्रमाण पत्र के लिए 10000 रुपये

  • बिना कवर के निर्माण सामग्री ले जाने पर 20000 रुपये

  • सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 1000 रुपये

  • ओवरलोडिंग करेंसी 20000 रुपये होगी

  • टन भार जितना अधिक होगा, जुर्माना 2000 गुना होगा

स्रोत: समाचारनामा

आपके जीवन से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों व कृषि क्षेत्र की सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। शेयर बटन के माध्यम से यह लेख अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में कितनी तेजी, देखें 11 फरवरी को रतलाम मंडी के भाव

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 11 फरवरी को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में भयंकर तेजी, देखें 11 फरवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 11 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share