फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव, अब घर बैठे मिलेगा लाभ

Big change in the crop insurance scheme

बदलते मौसम के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है। किसानों की इस परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 2016 में ‘फसल बीमा योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से किसान अपनी फसल का बीमा करवाकर, फसल में किसी भी तरह के नुकसान होने पर सरकार की ओर से आर्थिक मदद की मांग कर सकते हैं।

हालाकि पिछले कुछ समय से देखा गया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस योजना की हार्ड कॉपी समय से न मिल पाने की वजह से किसान फसल में नुकसान होने के बावजूद बीमा क्लेम नहीं कर पा रहे थे। किसानों की इस समस्या को देखते हुए सरकार ने फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव किया है।

इस बदलाव के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ की शुरुआत की है। इस योजना की सहायता से अब किसान घर बैठे जल्द से जल्द बीमा दस्तावेज खुद प्राप्त कर सकते हैं। दस्तावेज प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें और इस योजना का लाभ उठाएं।

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

रतलाम मंडी में 5 मार्च को क्या रहे नए गेहूँ के भाव?

Ratlam Mandi wheat Rate

नए गेहूँ भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्रामीण क्षेत्रों को आगे लाने की नई पहल में जुटी मध्य प्रदेश सरकार

MP government engaged in a new initiative to bring rural areas forward

मध्य प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए एक नई पहल ‘ग्राम गौरव दिवस’ की शुरुआत करने जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार की महती योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उस गांव की उत्पत्ति को एक उत्सव के रूप में आयोजित करना है।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट करने की बात कही। इस पहल के तहत सभी लोग अपने गांव के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे और इसे सफल बनाने के लिए सरकार उनकी मदद करेगी। पर्यावरण और समाज उत्थान के लिए शिक्षा जैसे हर ज़रूरी क्षेत्र में गांव को उन्नत बनाने के लिए सरकार उनका पूर्णरूप से सहयोग करेगी। ताकि हर गांव सरकार के साथ जुड़कर प्रगति की ओर आगे बढ़ सके।

फिलहाल राज्य सरकार इस दिवस को मनाने के लिए हर पंचायत और हर ग्राम में वहां की प्राचीनतम तथा ग्राम की उत्पत्ति संबंधी जानकारी जुटाने में लग चुकी है ताकि उस गांव के ग्राम सभा में ग्रामीणों की ओर से एक तिथि सुनिश्चित की जा सके, और उस तिथि पर ही वह गांव अपना ग्राम गौरव दिवस मना सके।

इस खास मौके पर उस ग्राम में प्रख्यात कवि, गीतकार एवं प्रबुद्ध जन मिलकर गांव के महत्व को सभी ग्रामीणों के सामने विस्तार से रखेंगे। गांव के गौरव दिवस पर खेलकूद के साथ गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आयोजित करने का सुझाव दिया गया है। ताकि गांव के बच्चों, युवाओं से लेकर बुजर्ग और महिलाएं भी इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।

स्रोत: नई दुनिया

कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बंधित ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन ऐप के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 5 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 5 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन भाव हुआ 8500 के पार, देखें आगे क्या है संभावना?

Ratlam soybean and gram rates Ratlam soybean and gram rates

सोयाबीन भाव में आगे कितनी तेजी या मंदी देखने को मिल सकती है? वीडियो के माध्यम से देखें कैसा रहेगा सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

नए समुद्री तूफान की आहट, मध्य भारत में बारिश के आसार

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन बना है और अब इसके तूफान बनने की आहट नजर आ रही है। तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 6 और 7 मार्च को पहाड़ों पर फिर से भारी हिमपात होने की संभावना है। 7 मार्च से 9 मार्च के बीच दक्षिण पूर्वी राजस्थान महाराष्ट्र तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

70% सब्सिडी पर खेतों में लगाएं बाड़, जानवरों से होगी फसल सुरक्षा

Put fence in the farms on subsidy and protect the crop from animals

बहुत सारे किसानों को नील गाय, जंगली सुअर और बंदरों की वजह से फसल क्षति सहनी पड़ती है। ऐसे सभी किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की जायेगी जिससे ये समस्या समाप्त हो सकेगी। इसके लिए मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’ शुरू की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग खेतों में चेन फेंसिंग करने के लिए अनुदान देगा। कैबिनेट में मंजूरी मिल जाने के पश्चात यह योजना उद्यानिकी विभाग में लागू कर दी जाएगी।

इस योजना में किसानों को चेन फेंसिंग लगाने के लिए चार श्रेणियों का प्रस्ताव है। 1 -2 हेक्टेयर पर 70%, 2-3 हेक्टेयर पर 60%, 3-5 हेक्टेयर पर 50% और 5 हेक्टेयर से अधिक पर 40% की सब्सिडी दी जाएगी।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

पौधा लगाने पर मध्य प्रदेश सरकार करेगी आपको पुरस्कृत, जानें पूरी प्रक्रिया

MP government will reward you for planting saplings

पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं। यही वजह है की मध्य प्रदेश के कई शहर स्वच्छ शहरों की सूची में अव्वल आते हैं। अब इसी कड़ी में सरकार राज्य के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के उद्धेश्य से आम लोगों में जागरूकता लाना चाहती है। इसी उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने अंकुर योजना की शुरुआत भी की है।

इस योजना के अंतर्गत पौधा लगाने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अंतर्गत पौधा लगाने वाले व्यक्ति को ‘वायुदूत’ मोबाइल एप पर रजिस्टर करना होगा। प्रतिभागी को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी तस्वीर एप पर अपलोड करनी होगी। पौधा लगाने के 30 दिन बाद पुनः उसी पौधे की तस्वीर एप पर अपलोड कर के प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

शुरू हुआ महिला दिवस कॉन्टेस्ट, पोस्ट करें एक प्रेरक कहानी और जीते उपहार

Women's Day contest

इस महिला दिवस ग्रामोफ़ोन कर रहा है सभी महिलाओं को सलाम और शुरू कर रहा है महिला दिवस कॉन्टेस्ट। इस कॉन्टेस्ट में आप सभी शामिल हो सकते हैं और कई आकर्षक उपहार जीत सकते हैं।

आइये जानते हैं इस कॉन्टेस्ट में कैसे शामिल होना है और क्या करना है। आप कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ग्रामोफ़ोन ऐप के समुदाय सेक्शन पर जाएँ और अपने परिवार से जुड़ी महिला की एक प्रेरणा देने वाली कहानी पोस्ट करें। आप चाहें तो फोटो या फिर सिर्फ नाम के साथ यह कहानी पोस्ट कर सकते हैं। इस तरह आप इस कॉन्टेस्ट में शामिल हो जाएंगे।

इस कॉन्टेस्ट में टॉप 5 विजेता चुने जाएंगे। विजेताओं का चुनाव उनके द्वारा लिखी गई प्रेरक कहानी और उसपर आने वाले सबसे ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट के आधार पर होगा। पाने वाली टॉप 5 कहानियों को मिलेगा शानदार पुरस्कार।

ये होंगे मिलने वाले पुरस्कार

विजेता

पुरस्कार

पहला विजेता

टेबल फैन

दूसरा विजेता

इस्त्री (आयरन)

तीसरा विजेता

इमरजेंसी लाइट

चौथा और पांचवां विजेता

टिफिन सेट

देर ना करें 4 से 8 मार्च के बीच करें अपनी एक कहानी पोस्ट और अपने मित्रों से उस पोस्ट पर करवाएं ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर व कमेंट और 9 मार्च को हो जाएँ विजेताओं की सूची में शामिल।

महिला दिवस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Share

रतलाम मंडी में 4 मार्च को क्या रहे सोयाबीन व मटर भाव?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन व मटर भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share