अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आएगी तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops will increase in the coming week

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

पहाड़ों पर आया नया पश्चिमी विक्षोभ, कई राज्यों में बारिश की संभावना

know the weather forecast,

आज से पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिससे कई इलाकों में बारिश होगी। जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। उत्तर पूर्वी राज्यों सहित तमिलनाडु केरल और कर्नाटक में अच्छी बारिश के आसार। पश्चिम दिशा से चलने वाली गर्म और शुष्क हवाओं के प्रभाव से हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र के तापमान बढ़ेंगे और लू का प्रकोप कई इलाकों में देखा जाएगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

देश के विभिन्न मंडियों में 23 अप्रैल को क्या रहे फलों और फसलों के भाव?

Todays Mandi Rates

मंडी

कमोडिटी

न्यूनतम मूल्य (किलोग्राम में)

अधिकतम मूल्य (किलोग्राम में)

जयपुर

अनन्नास

45

48

जयपुर

नारियल हरा

34

35

जयपुर

नारियल हरा

33

34

जयपुर

जैक फ्रूट

22

25

जयपुर

आम

70

जयपुर

तरबूज

13

14

जयपुर

अदरक

26

27

जयपुर

नींबू

130

135

जयपुर

नींबू

120

जयपुर

अनार

65

70

जयपुर

आलू

14

15

जयपुर

प्याज

13

14

जयपुर

प्याज

11

13

जयपुर

प्याज

8

10

जयपुर

प्याज

9

10

जयपुर

प्याज

10

11

जयपुर

लहसुन

25

30

जयपुर

लहसुन

32

36

रतलाम

आलू

16

रतलाम

टमाटर

35

रतलाम

पपीता

15

रतलाम

खरबूजा

40

रतलाम

तरबूज

10

रतलाम

नींबू

160

रतलाम

प्याज

13

रतलाम

ओकरा

22

रतलाम

अदरक

30

रतलाम

हरी मिर्च

44

रतलाम

प्याज

7

10

वेस्ट बंगाल

आलू

8

वेस्ट बंगाल

प्याज

16

वेस्ट बंगाल

प्याज

11

वेस्ट बंगाल

प्याज

9

वेस्ट बंगाल

अदरक

22

वेस्ट बंगाल

लहसुन

35

वेस्ट बंगाल

लहसुन

45

वेस्ट बंगाल

लहसुन

55

वेस्ट बंगाल

तरबूज

18

वेस्ट बंगाल

अनन्नास

55

वेस्ट बंगाल

सेब

90

112

सोलापुर

आलू

22

सोलापुर

आलू

16

20

सोलापुर

प्याज

11

14

सोलापुर

प्याज

9

11

सोलापुर

प्याज

6

9

सोलापुर

प्याज

5

7

सोलापुर

अनार

55

90

सोलापुर

अनार

60

100

सोलापुर

अनार

100

180

सोलापुर

अंगूर

24

57

भरतपुर

अनन्नास

38

भरतपुर

जैक फ्रूट

28

30

भरतपुर

तरबूज

12

भरतपुर

अदरक

21

22

भरतपुर

आलू

11

12

भरतपुर

प्याज

12

13

भरतपुर

प्याज

10

भरतपुर

लहसुन

30

भुवनेश्वर

आलू

12

13

भुवनेश्वर

आलू

13

14

भुवनेश्वर

प्याज

14

15

भुवनेश्वर

प्याज

12

13

भुवनेश्वर

प्याज

10

11

भुवनेश्वर

अदरक

28

30

भुवनेश्वर

अदरक

25

26

भुवनेश्वर

लहसुन

28

30

भुवनेश्वर

लहसुन

35

38

भुवनेश्वर

लहसुन

40

41

कोलकाता

आलू

14

कोलकाता

प्याज

11

14

कोलकाता

अदरक

32

कोलकाता

लहसुन

29

कोलकाता

लहसुन

32

कोलकाता

लहसुन

34

कोलकाता

तरबूज

20

कोलकाता

अनन्नास

40

50

कोलकाता

सेब

110

130

गुवाहाटी

आलू

11

12

गुवाहाटी

आलू

13

14

गुवाहाटी

आलू

16

17

गुवाहाटी

प्याज

11

14

गुवाहाटी

प्याज

10

12

गुवाहाटी

प्याज

13

15

गुवाहाटी

प्याज

16

17

गुवाहाटी

प्याज

15

16

गुवाहाटी

लहसुन

50

55

गुवाहाटी

लहसुन

40

45

गुवाहाटी

लहसुन

30

35

गुवाहाटी

लहसुन

20

22

गुवाहाटी

अनार

50

80

गुवाहाटी

अनार

60

90

गुवाहाटी

अनार

100

180

गुवाहाटी

अंगूर

27

55

कानपुर

अनार

180

कानपुर

आम

55

कानपुर

नींबू

200

कानपुर

लहसुन

26

कानपुर

लहसुन

13

14

कानपुर

लहसुन

20

25

कानपुर

सेब

140

कानपुर

मोसंबी

55

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

बेटियों की शादी के लिए सरकार दे रही 55000 रूपए की मदद

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana

मध्यप्रदेश सरकार राज्य की बेटियों की शादी के लिए ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ चला रही है। इस योजना के माध्यम से बेटी की शादी के लिए 55 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इससे पहले योजना में 51 हजार रूपए की नगद राशि लाभार्थी को दी जाती थी। अब सरकार ने राशि को बढ़ाने के साथ ही इसे भेंट सामग्री के रूप में देने का फैसला किया है।

इसके अनुसार केवल गरीब परिवार से संबंध रखने वाली बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। जहां शादी कर रही लड़की की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी जरूरी है। इसके साथ ही लड़की से शादी कर रहे लड़के की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा जिन माता-पिता का तलाक हो गया हो, वह भी अपनी बेटियों के लिए इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही लड़की का नाम समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। अगर आप भी इस योजना के तहत पात्रता रखते हैं तो जल्द आवेदन कर इसका लाभ उठाएं।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक व शेयर जरूर करें।

Share

मूंग की फसल में सफेद मक्खी की पहचान एवं नियंत्रण के उपाय

White fly outbreak in moong crop

किसान भाइयों मूंग की फसल में विभिन्न अवस्थाओं में अनेक प्रकार के कीट लगने की संभावना रहती है। यदि इन कीटों की सही पहचान करके उचित समय पर प्रबंधन कर लिया जाए तो उपज का काफी भाग नष्ट होने से बचाया जा सकता है। आज हम इस लेख के माध्यम से मूंग में लगने वाले कीट सफेद मक्खी के क्षति के लक्षण एवं प्रबंधन के बारे में जानेंगे। 

  • इस कीट के शिशु एवं वयस्क दोनों ही पत्तियों से रस चूसते हैं जिसके कारण पौधों की पत्तियाँ नीचे की तरफ मुड़ जाती है।

  • इससे पौधे का विकास रुक जाता है और पत्तियां सूख कर गिर जाती हैं।

  • ये पौधों की पत्तियों पर काली फफूँद की परत विकसित करती हैं। जिसके कारण प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

  • यह कीट पीत शिरा मोज़ेक विषाणु रोग का वाहक भी है।  

  • इसके प्रबंधन के लिए डायफेन्थुरान 50% एसपी [पेजर] @ 250 ग्राम या फ्लोनिकामिड 50% डब्ल्यूजी [पनामा] @ 60 मिली या एसिटामिप्रिड 20% एसपी [नोवासेटा] @ 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। लेख पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

23 अप्रैल को गेहूँ भाव में दिखी भयंकर तेजी, देखें रिपोर्ट

wheat

गेहूँ भाव में कितनी तेजी या मंदी देखने को मिल रही है? वीडियो के माध्यम से देखें अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: बाजार इन्फो इंडिया

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

राज्य के इन किसानों को होगा लाभ, जानें सरकार की योजना

Rajasthan government plan

राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के हित में एक घोषणा जारी की है। घोषणा के तहत किसान भाईयों के डिग्गियों व फार्म पौण्ड के लम्बित भुगतान को जारी करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि सरकार किसानों को जल संकट से मुक्ति दिलाने के लिए पक्‍की डिग्गी एवं प्लास्टिक लाईनिंग डिग्गी के निर्माण पर अनुदान देती है।

इसके लिए सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य में 5 हजार डिग्गियां बनाने का बजट पेश किया गया था। योजना के तहत न्यूनतम भराव क्षमता 4 लाख लीटर या इससे ज्यादा क्षमता वाली डिग्गियों के निर्माण के लिए अनुदान जाता है। जहां किसानों को इसकी लागत का 75% या अधिकतम 3 लाख रूपए अनुदान के रूप में दिया जाता है।

हालांकि डिग्गियां निर्माण के बावजूद भी कई किसान भाई ऐसे हैं जिन्हें एसएनए खाते की बाधाओं के चलते भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में कृषि विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में समय पर राशि भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसान भाईयों की आर्थिक तौर पर मदद कर उन्हें लाभान्वित किया जा सके।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। जानकारी पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

मंडियों में क्या चल रहा है चना और सोयाबीन का भाव?

Ratlam soybean and gram rates

सोयाबीन व चने के भाव में कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की  मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन व चना का भाव !

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

इंदौर मंडी में 23 अप्रैल को क्या रहे प्याज के भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 23 अप्रैल के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: मंदसौर मंडी भाव

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

कई राज्यों में हो रही बारिश के आगे भी जारी रहने की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों सहित सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश संभव है। केरल कर्नाटक तथा आंतरिक तमिलनाडु के कुछ भागों में छुटपुट बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके अलावा ऊपरी क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगे परंतु छुटपुट बारिश जारी रह सकती है। दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान गुजरात तथा मध्य प्रदेश में फिर बढ़ने लगे हैं तापमान।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share