एक ही किस्म के कपास के बीजों की बुआई किसानों के हित में नहीं है- कृषि विभाग

Sowing of same type of cotton seeds is not in the interest of farmers - Department of Agriculture

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में कपास की बुआई को लेकर हलचल तेज हो गई है। ऐसे में कपास किसानों की तरफ से ‘बी.टी. कपास’ की एक ही किस्म 659 की मांग बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है। एक ही किस्म के बीजों की इस मांग पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री आर.एस. गुप्ता ने कहा की यह किसानों के हित में नही है।

श्री आर.एस. गुप्ता ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा की “मौसम की अनिश्चितता के कारण कभी-कभी एक ही किस्म लगाने से अतिवृष्टि, अवर्षा, कीटव्याधि का प्रकोप बढ़ने आदि कारणों से फसल चौपट हो जाती है एवं किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। इसलिए बाजार में उपलब्ध बी.टी. कपास के 659 किस्म के अलावा अन्य किस्मों के बी.टी. कपास बीज भी बोए।”

उन्होंने आगे बताया कि साथ ही कपास के अलावा ज्वार, मक्का, मूंग, उड़द, अरहर, धान, सोयाबीन आदि फ़सलों की बोनी कर बहुफसलीय पद्धति को अपनाएँ ताकि जैव विविधता बनी रहे एवं मौसम कीटव्याधि से एक फसल खराब होने पर दूसरी फसल पर लाभ प्राप्त हो सकें एवं पर्यावरण सुधार में मदद हो सके।”

स्रोत: dprmp.org

Share

नर्सरी में ऐसे करें मिर्च के बीजों की बुआई

नर्सरी में मिर्च के बीजों की बुआई के समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। इससे नर्सरी में अच्छी पौध तैयार होती है।

  • मिर्च की पौध तैयार करने के लिए सबसे पहले बीजों की बुआई 3 गुणा 1.25 मीटर आकार की क्यारियों में करनी चाहिए।
  • ये क्यारियां ज़मीन से 8-10 सेमी ऊँची उठी होनी चाहिए ताकि पानी इक्कठा होने से बीज व पौध न सड़ जाये।
  • 150 किलो सड़ी गोबर की खाद में 750 ग्राम डीएपी, 100 ग्राम इंक्रील (समुद्री शैवाल, एमिनो एसिड, ह्यूमिक एसिड और माइकोराइजा) और 250 ग्राम ट्राइकोडर्मा विरिडी प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि में मिलाएँ ताकि मिट्टी की संरचना के साथ पौधे का विकास अच्छा हो और हानिकारक मृदाजनित कवक रोगों से भी सुरक्षा हो जाए।
  • एक एकड़ के खेत के लिए 60-80 ग्राम मिर्च के बीजों की आवश्यकता नर्सरी में होती है।
  • क्यारियों में 5 सेमी की दूरी पर 0.5- 1 सेमी गहरी नालियां बनाकर बीजों की बुआई करें।
  • बुआई के बाद आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहे।
Share

मिर्च की नर्सरी लगाने के लिए स्थान का चुनाव कैसे करें?

How to choose a location for planting chili nursery

मिर्च की नर्सरी लगाने के लिए स्थान का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रख कर हम इसकी फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

  • ज़मीन उपजाऊ, दोमट, खरपतवार रहित व अच्छे जल निकास वाली हो।
  • अम्लीय या क्षारीय ज़मीन का चयन न करें।
  • नर्सरी के पास बहुत बड़े पेड़ न हों।
  • नर्सरी में लंबे समय तक धूप रहती हो।
  • पौधशाला के पास सिंचाई की सुविधा मौजूद हो।
  • चुना हुआ क्षेत्र ऊंचा हो ताकि पानी न ठहरे।
  • एक स्थान पर बार-बार नर्सरी का निर्माण न करें।
Share

उपज बेचना हुआ और आसान: अब 962 मंडियों पर ऑनलाइन पोर्टल से होगी बिक्री

Farmers will sell their produce through online portals in 962 mandis

किसानों को अपनी उपज बेचने के कई बार बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। कभी उन्हें सही दाम नहीं मिलते तो कभी ख़रीदार नहीं मिलते। इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने साल 2016 में एक ऑनलाइन पोर्टल ई-नाम की शुरुआत की थी | यह एक प्रकार की ऑनलाइन मंडी है जो किसानों और कृषि कारोबारियों में खूब प्रसिद्ध है। हाल ही में इस पोर्टल में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए जिसकी मदद से किसान घर या खेत से सीधे अपनी उपज बेच सकता हैं| इस पोर्टल में हाल ही में राज्यों की विभिन्न मंडियों को भी जोड़ दिया गया है |

बता दें की राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) के नाम से जाना जाने वाला यह पोर्टल हाल ही में 177 नई मंडियों से जुड़ा है। इसके बाद अब ईएनएएम में मंडियों की कुल संख्या 962 हो गई है। इससे पहले यह संख्या 785 थी।

इस पोर्टल पर कोई भी किसान स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकता है। किसान ई-नाम में दर्ज मंडियों में व्यापारियों को ऑनलाइन बिक्री के लिए अपनी उपज अपलोड कर सकते हैं और व्यापारी भी किसी भी स्थान से ई-नाम के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध लॉट के की बोली लगा सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें www.enam.gov.in

स्रोत: किसान समाधान

Share

जानें कपास की उन्नत खेती के लिए बुआई की विधि

Method of sowing in cotton
  • खेत में गहरी जुताई कर मिट्टी अच्छी भुरभुरी कर लेनी चाहिए।
  • संकर या बीटी किस्म का लगभग 450 ग्राम कपास बीज प्रति एकड़ की दर से बुआई के काम आता है।
  • संकर एवं बीटी जातियों में कतार से कतार 4 फीट (48 इंच) तथा एवं पौधे से पौधे के बीच की दूरी 1.5 (18 इंच) फीट रखी जाती है।
  • बुआई के ठीक बाद पहली सिंचाई दें।
Share

रोपण के समय कैसे रखें पपीते की पौध को स्वस्थ?

How to keep papaya seedlings healthy while planting
  • खेत को अच्छी तरह से जोत कर समतल करें तथा इसके लिए भूमि का हल्का ढाल सबसे उत्तम है।
  • 2 X 2 मीटर की दूरी पर 50 X 50 X 50 (लम्बाई, चौड़ाई व गहराई) सेमी आकार के मई महीने में खोद कर 15 दिनों तक खुला छोड़ देना चाहिए, ताकि तेज गर्मी और धुप से हानिकारक कीट, उनके अंडे, प्युपा तथा कवकों के बीजाणु नष्ट हो जाएँ।
  • इन गड्ढों में 20 किलो गोबर खाद, आधा किलो सुपर सुपर फास्फेट, 250 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश मिट्टी में मिलाकर पौधा लगाने के 10-15 दिन पहले भर दें।
  • पौधे जब 15 सेमी के हो जाएँ तब उन्हें गड्ढों में लगाकर हल्की मात्रा में पानी देना चाहिए।
Share

पीएम किसान: 9.13 करोड़ किसानों को मिला लाभ, आप भी मिनटों में स्वयं करें रजिस्ट्रेशन

PM kisan samman

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मार्च महीने से ही देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से 9.13 करोड़ किसानों को लाभ मिला है। इस योजना के अंतर्गत 18,253 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में भेजी गई है। हालाँकि अभी भी कई किसान इस योजना ने नहीं जुड़ पाए हैं जिस कारण उन्हें इसका लाभ भी नहीं मिल पाया है।

बता दें की इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है। आप कुछ स्टेप्स के जरिए पीएम-किसान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और लॉग ऑन करें। इसके बाद ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर अपने माउस के कर्सर को ले जाएँ और इसके ड्रॉप डाउन लिस्ट में ‘New Farmer Registration’ का विकल्प चुने। इसके बाद आपको आधार कार्ड का नंबर एवं कैप्चा डालना होगा और फिर जो पेज खुलेगा उसपर अपनी पूरी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही योजना के लाभार्थियों की लिस्ट भी देख सकते हैं।

स्रोत: दैनिक जागरण

Share

आम के पेड़ में फल छेदक कीट की पहचान तथा नियंत्रण के उपाय

fruit borer in Mango tree
  • इस कीट का वयस्क रूप पतंगे के रूप में होता है जिसके आगे के गहरे भूरे पंख व पिछले पंख सफेद- स्लेटी रंग के होते हैं।
  • यह पतंगा फलों पर अण्डे देता है, जिससे लार्वा निकल कर फल में प्रवेश कर गुदा को नुकसान पहुंचाता है।
  • इस लार्वा का सिर काला तथा शरीर फीके गुलाबी रंग का होता है जो बाद में लाल-भूरे रंग में बदलता है।
  • आरम्भ में, ये लार्वा फल के छिलके को खुरचता है जिससे पपड़ी जैसे धब्बे बन जाते है। बाद में यह भीतर घुस जाते हैं।
  • प्रभावित फलों में काले प्रवेश छिद्र दिखाई पड़ते हैं जिसमें से गूदा और रस निकलता है।
  • इसका प्रकोप फल के मटर आकार से ही शुरू हो जाता है जो फल के परिपक्क्व होने तक रहता है।
  • इससे प्रभावित फलों को इकट्ठा कर नष्ट कर देना चाहिए।
  • 15 दिनों के अंतराल पर नीम का तेल या नीम आधारित दवा का 5 मिली प्रति लीटर पानी से साथ छिड़काव फल बनने की अवस्था से ही कर देना चाहिए। या
  • 20 मिली लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 4.9% EC के साथ 75 ग्राम ब्यूवेरिया बेसियाना या 5 ग्राम वर्टिसिलियम कीटनाशी को 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
Share

जानें क्या है कपास समृद्धि किट के उपयोग का तरीका

  • कपास समृद्धि किट का उपयोग करने के लिए खेत की अंतिम जुताई के समय या बुआई से पहले किट के उत्पादों को गोबर की सड़ी हुई खाद में उपयुक्त मात्रा के अनुसार मिला देना चाहिए।
  • कपास समृद्धि किट जिसमें एस.के. बायोबिज़, ग्रामेक्स, कॉम्बैट और ताबा-जी जैसे उत्पाद हैं, को 8.1 किलो प्रति 4 टन अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद में बुआई से पहले एक एकड़ के खेत में मिलादें।
Share

11 से 13 मई के बीच इन राज्यों में हो सकती है बारिश एवं अल्पकालिक ओलावृष्टि: मौसम विभाग

Take precautions related to agriculture during the weather changes

पिछले महीने देश के कई राज्यों में बारिश और ओले गिरने के कारण किसानों को नुकसान झेलना पड़ा था। अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दो तीन दिनों के लिए फिर से बारिश एवं अल्पकालिक ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

कल से ही देश के कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और कहीं कहीं तूफ़ान के साथ बारिश भी हुई है जिसके कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसी कड़ी में अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी की है की आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम ख़राब रह सकता है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तीव्रता से हवाएं चल सकती है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने तथा इसके उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ने से मैदानी क्षेत्रों में चल रहे पूर्वी हवाओं के साथ मिलना मौसम में बदलाव का संकेत है। इसके कारण 11 से 13 मई तक मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश और अल्पकालिक ओलावृष्टि हो सकती है |

स्रोत: किसान समाधान

Share