मध्य प्रदेश के बीहड़ इलाके में तीन लाख हेक्टेयर से ज्यादा ज़मीन को खेती योग्य बनाया जायेगा, विश्व बैंक करेगी मदद

More than three lakh hectares of land will be made cultivable in the rugged region of MP

मध्य प्रदेश के चंबल की वीरान धरती को उपजाऊ और खेती योग्य बनाने की कोशिश की जा रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो इस क्षेत्र में भी अब हरियाली आएगी और फसलें लहलहाएंगी। इस कार्य में सहयोग के लिए विश्व बैंक एक व्यापक योजना पर विचार कर रहा है।

ग़ौरतलब है की चबल का बीहड़ मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश तीनों क्षेत्रों में फैला है और इसी इलाके को खेती योग्य बनाने को लेकर विश्व बैंक कार्य करने वाला है। विश्व बैंक के अधिकारी आदर्श कुमार ने मध्यप्रदेश में बीहड़ क्षेत्र के विकास की परियोजना पर काम करने के लिए अपनी सहमति जताई है। इस क्षेत्र में तीन लाख हेक्टेयर से ज्यादा ज़मीन खेती योग्य नहीं है। अगर यह विशाल क्षेत्र खेती योग्य बनेगा तो इलाके के लोगों को आजीविका का साधन मिलेगा और पर्यावरण की दृष्टि से भी यह समुचित कदम होगा। बीहड़ की वीरान भूमि में हरियाली लाने के साथ-साथ इलाके के समग्र विकास के लिए ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कृषि बाजार, गोदाम, कोल्ड स्टोरेज लगाने की योजना है।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

Share

सोयाबीन की फसल में गर्डल बीटल प्रबंधन

  • इस कीट की मादा पौधे के तने के अंदर अंडे देती है और जब अंडे से शिशु निकलते हैं तो वे तने को खाकर कमजोर कर देते हैं।
  • इससे तना बीच में से खोखला हो जाता है जिसके कारण खनिज तत्व पत्तियों तक नहीं पहुंच पाते एवं पत्तियां सुख जाती हैं।
  • इस कारण फसल के उत्पादन में भी काफी कमी आ जाती है।

यांत्रिक प्रबंधन:

  • गर्मियो के समय खाली खेत में गहरी जुताई करें। अधिक घनी फसल की बुआई ना करें।
  • अधिक नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों का उपयोग ना करें, यदि संक्रमण बहुत अधिक हो तो उचित रसायनों का उपयोग करें।

रासायनिक प्रबंधन:

  • लेमड़ा सहेलोथ्रिन 4.9% EC@ 200 मिली/एकड़ या प्रोफेनोफोस 40 % + साइपरमेथ्रिन 4 % EC@400 मिली/एकड़ का उपयोग करें।
  • क्युँनालफॉस 25% EC 25% EC@400 मिली/एकड़ या बायफेनथ्रिन 10% EC@300 मिली/एकड़ का उपयोग करें।

जैविक प्रबंधन:

  • बवेरिया बेसियाना @500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share

सोयाबीन की फसल में ऐसे करें फली छेदक कीट का नियंत्रण

Control of pod borer in soybean crop
  • इस कीट का आक्रमण सोयाबीन की फसल की शुरूआती अवस्था में ही हो जाता है।
  • पहले यह कीट पौधे के नरम भागों को नुकसान पहुँचाती है और बाद में यह सोयाबीन की फली एवं बीजों को नुकसान पहुँचाती है।
  • यह फली एवं फल छेदक इल्ली सोयाबीन की फली को बहुत अधिक को नुकसान पहुँचाती है।
  • इसके प्रबधन के लिए प्रोफेनोफोस 40% + साइपरमेथ्रिन 4% EC @ 400 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @100 ग्राम/एकड़ या फ्लूबेण्डामाइड 20% WG @100 ग्राम/एकड़ या लैम्डा साइहेलोथ्रिन 4.6% + क्लोरानिट्रानिलीप्रोल 9.3% ZC @ 80 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • इसके जैविक प्रबंधन के लिए बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share

आने वाले 3 से 4 दिनों में मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

Take precautions related to agriculture during the weather changes

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगस्त महीने में एक नया सिस्टम सक्रिय होने वाला है और ऐसा होने के बाद नए सिरे से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ग़ौरतलब है की पिछले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में इसका दिखा है। मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अनूपपूर, उमरिया, डिंडौरी, दमोह, छतरपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड आदि जिलों में कही कही भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल आदि क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

बात करें देश के अन्य राज्यों की तो मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में आने वाले 3 से 4 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में 29 से 31 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है।

स्रोत: एमपी ब्रेकिंग न्यूज़

Share

मिर्च की फसल में 45 से 60 दिनों में उर्वरक प्रबंधन

  • मिर्च की फसल में जिस प्रकार रोपाई के समय या रोपाई के बाद पोषण/उर्वरक प्रबंधन बहुत आवश्यक होता है ठीक उसी प्रकार मिर्च की फसल जब 40 दिनों की हो जाती है तो उसके बाद 45 से 60 दिनों में भी पोषण/उर्वरक प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
  • इस समय पोषण/उर्वरक प्रबंधन करने से मिर्च की फसल में फूल अच्छे बनते हैं एवं फूल गिरने की समस्या भी फसल में नहीं होती है।
  • इस समय जो पोषण/उर्वरक प्रबधन किया जाता है वह मिट्टी उपचार के रूप में किया जाता है।

इसके लिए निम्न उत्पादों का उपयोग किया जाता है

  • यूरिया @ 45 किलो/एकड़ + DAP@ 50 किलो/एकड़ + मैगनेशियम सल्फेट @ 10 किलो/एकड़ + सूक्ष्म पोषक तत्व @ 10 किलो/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग करें।
Share

मिर्च की फसल में 40-50 दिनों में छिड़काव प्रबंधन

  • जिस प्रकार बुआई के समय एवं बुआई के 25-30 दिनों में कीट, रोगों एवं कवक जनित रोगों के नियंत्रण के लिए एवं अच्छी वृद्धि एवं विकास के लिए छिड़काव प्रबंधन किया जाता है ठीक उसी तरह बुआई के 40-50 दिनों में भी छिड़काव किया जाना बहुत जरूरी होता है।
  • खरीफ की फसल होने के कारण मिर्च की फसल जिस खेत में बोई जाती है वहां नमी अधिक होती है इस कारण बहुत से कवक जनित रोगों का प्रकोप मिर्च की फसल पर होता है।
  • इन रोगों के नियंत्रण के लिए टेबूकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WDG @ 500 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ या थायोफिनेट मिथाईल 70% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसीन 3% SL@ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार में कवक जनित रोगों के लिए सुडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ उपयोग करें।
  • यदि खेत में मकड़ी का प्रकोप है तो इसके नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9 % EC @ 150 मिली/एकड़ या प्रॉपरजाइट 57% EC@ 400 मिली/एकड़ का उपयोग करें।
  • रस चूसक कीट के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8%SL @ 100 मिली/एकड़ या थियामेंथोक्साम 25% WG@ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • कीट जनित रोगों के लिए बवेरिया बेसियाना @250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • मिर्च की फसल की अच्छी वृद्धि एव विकास के लिए होमोब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share

आने वाली है पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त, अगर नहीं मिल रहा लाभ तो करें ये काम

PM kisan samman

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छठी क़िस्त एक अगस्त से किसानों के बैंक खातों में भेजी जायेगी। कोरोना वायरस की वजह से लगे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे ऐसे भी किसान को इस योजना के तहत पांचवीं क़िस्त प्राप्त हुई थी। हालांकि कई ऐसे भी किसान थे जो इस क़िस्त से वंचित रह गए थे।

आप इस बार की क़िस्त से वंचित ना रह जाएँ इसलिए अपनी ग़लतियों का सुधार अभी से कर लें। आप ये घर पर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा। वेबसाइट पर दर्ज फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें और गलतियों का सुधार कर लें। अगर इसके बाद भी समस्या आये तो आप हेल्पलाइन (155261 या 1800115526) पर संपर्क करें। इसके अलावा आप 011-23381092 पर भी बात कर सकते हैं।

स्रोत: लाइव हिंदुस्तान

Share

कपास की फसल में 60-70 दिनों में छिड़काव प्रबंधन

Spray management in cotton crop
  • कपास की फसल में 60-70 दिनों में सबसे ज्यादा प्रकोप गुलाबी इल्ली का होता है।
  • यह इल्ली शुरूआती दौर में कपास के फूल पर पायी जाती है।
  • ये फूल से कपास के परागकण खाने के साथ-साथ जैसे ही कपास का टिंडा तैयार होता है उसके अंदर चली जाती है और टिंडे के अंदर के कपास के बीज को खाना शुरू कर देती है।
  • इसी के साथ रस चूसक कीट एफिड, जेसिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी का भी प्रकोप कपास की फसल में होता है।
  • इनके नियंत्रण के लिए 60-70 दिनों में छिड़काव करना बहुत आवश्यक होता है।
  • इसके लिए नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC@ 600 मिली/एकड़ या या लैम्डा साइहेलोथ्रिन 4.6% + क्लोरानिट्रानिलीप्रोल 9.3% ZC@ 80 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% EC 250 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।
  • अच्छी वृद्धि एवं विकास के लिए एमिनो एसिड @ 300 मिली/एकड़ + 00:52:34 @ 1 किलो/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share

सोयाबीन की फसल में 35 से 40 दिनों में छिड़काव प्रबंधन

Spray management in soybean crop in 35-40 days
  • सोयाबीन की फसल में बुआई के समय एवं बुआई के 25-30 दिनों में कीट एवं कवक जनित रोगों के नियंत्रण के साथ ही अच्छी वृद्धि एवं विकास के लिए छिड़काव प्रबंधन किया जाता है ठीक उसी तरह बुआई के 35 से 40 दिनों में भी छिड़काव प्रबंधन किया जाना बहुत जरूरी होता है।
  • खरीफ की फसल होने के कारण सोयाबीन की फसल जिस खेत में बोई जाती है वहाँ नमी अधिक होती है। इस कारण बहुत से कवक जनित रोगों का प्रकोप सोयाबीन की फसल पर होता है।
  • इन रोगों के नियंत्रण के लिए हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ या थायोफिनेट मिथाईल 70% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसीन 3% SL@ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • कीट जनित रोगों के नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC@ 400 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • सोयाबीन के फसल से फूल और फूल को झड़ने से रोकने के लिए होमोब्रेसिनोलाइड @100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share

अगले 24 घंटों में इन राज्यों में हो सकती है हल्की से मूसलाधार बारिश, कई राज्यों में हाई अलर्ट

Take precautions related to agriculture during the weather changes

जुलाई महीने के अंत आते आते पूरे देश में मानसून ने अपनी पकड़ बना ली है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में आने वाले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण गोवा, केरल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है।

आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण राजस्थान, दक्षिणी मध्य प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और केरल में हल्की बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिर सकती हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share