45 दिनों की आलू की फसल में छिड़काव कर रोगों व कीटों के प्रकोप को रोकें

Benefits of spray potato crop in 45 days of sowing
  • आलू की 40-45 दिनों की फसल में कंद बनने की शुरुआत होने लगती है।
  • रबी के मौसम की फसल होने के कारण कवक जनित रोग एवं कीट प्रकोप बहुत होता है।
  • कीट निवारण के लिए बायफैनथ्रिन 10% EC@ 300 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG@ 100 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।
  • कवक जनित रोगों के लिए थायोफिनेट मिथाइल 70% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।
  • पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए 00:52:34 @ 1 किलो/एकड़ + सूक्ष्मपोषक तत्व@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

भिंडी की फसल में फूल वृद्धि के लाभकारी उपाय

Control measure in okra for flowering
  • भिंडी की फसल में फूल अवस्था में पोषण प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
  • इस अवस्था में भिंडी की फसल में पोषक तत्वों की कमी के कारण फूल गिरने की समस्या बढ़ जाती है।
  • अधिक मात्रा में फूल गिरने के कारण फसल की उपज पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • इस समस्या के निवारण के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • फूल गिरने से रोकने के लिए होमब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ या पिक्लोबूट्राज़ोल 40% SC @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

31 दिसंबर तक करवा ले अपनी फसल का बीमा

Get your crop insured by 31 December

रबी फसलों की बुआई का कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अपनी फसलों को भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं से बचाने हेतु फसलों का बीमा करवाना भी जरूरी होता है। ऐसा करने से फसल क्षति होने पर उसकी भरपाई की जाती है।

फसल क्षति की भरपाई के लिए ही सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत फसल की बुआई से लेकर कटाई के बाद तक की पूरे फसल चक्र में फसल की सुरक्षा होती है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की थी जो कुछ ही घंटे में खत्म होने वाली है। अतः आप जल्द से जल्द अपनी फसल का बीमा जरूर करवाएं।

स्रोत: नई दुनिया

Share

आलू की फसल में मकड़ी की समस्या का निवारण

Prevention of mite problem in potato crop
  • आलू की फसल में मकड़ी के प्रकोप के कारण पत्तियां चारों ओर एक जाल बना कर पौधे को नुकसान पहुँचाती हैं।
  • मकड़ी के प्रकोप के कारण आलू की फसल बीच बीच में पीली दिखाई देती है।
  • रस चूसने के कारण पत्तियां ऊपरी भाग से पीली दिखाई देती हैं। धीरे-धीरे ये पत्तियां पूरी तरह मुड़कर सूख जाती हैं।
  • इसके नियंत्रण के लिए स्पैरोमेसीफेन 22.9% SC @ 250 मिली/एकड़ या एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ या प्रॉपरजाइट 57% EC@ 400 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

गाजर की फसल में कंद का आकार बढ़ाने के लिए उपाय

Measures to increase tuber size in carrot crop
  • गाजर की फसल में बुआई के 40 दिनों बाद कंद का आकार बढ़ने के लिए उपाय किये जाने चाहिए।
  • कंद बढ़ने के लिए सबसे पहला छिड़काव 00:52:34 @ 1 किलो/एकड़ की दर से छिड़काव किया जाना चाहिए।
  • इसके बाद दूसरा छिड़काव गाजर निकलने के 10-15 दिन पहले 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ एवं इसके साथ पिक्लोबूट्राज़ोल 40% SC @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

25 दिसंबर को भेजे गए पीएम किसान के पैसे, अगर आपको नहीं मिले तो यहाँ करें शिकायत

25 दिसंबर को 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 18000 करोड़ रूपये सातवीं किस्त जारी कर दी गई है। ज्यादातर किसानों के बैंक खातों में यह राशि जमा हो चुकी है। 

अगर आप भी किसान हैं और इस योजना के अंतर्गत राशि पाने की अर्हता रखते हैं, तो आप अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। 

यहां आपको ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। इस चुनाव के बाद आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना है। इससे आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

Share

इंदौर के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है भाव?

Mandi Bhaw
डिवीजन मंडी फसल न्यूनतम दर
(₹/क्विंटल)
अधिकतम दर
(₹/क्विंटल)
मॉडल दर
(₹/क्विंटल)
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) गेहूँ 1463 1930 1695
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) चना 3500 3971 3735
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) डॉलर चना 4000 5171 4590
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) डॉलर चना बिटकी 3800 4386 4095
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) मक्का 1181 1214 1200
इन्दौर महू (अंबेडकर नगर) सोयाबीन 3600 4570 4085
इन्दौर धार गेहूँ 1596 2054 1625
इन्दौर धार चना चना देशी 3800 4185 3928
इन्दौर धार डॉलर चना 3500 5605 5072
इन्दौर धार मक्का 1130 1300 1261
इन्दौर धार मटर 3800 3800 3800
इन्दौर धार मसूर 4022 4698 4442
इन्दौर धार सोयाबीन 2670 4750 4070
इन्दौर सेंधवा कपास बिना ओटी हुई 5390 5615 5559
इन्दौर सेंधवा टमाटर 850 1100 975
इन्दौर सेंधवा पत्ता गोभी 950 1150 1050
इन्दौर सेंधवा फूलगोभी 900 1100 1000
इन्दौर सेंधवा बैंगन 800 1000 900
इन्दौर सेंधवा भिण्डी 1000 1200 1100
इन्दौर सेंधवा लौकी 900 1100 1000
Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में मौसम बना रहेगा शुष्क

Weather Forecast

मौसम अपडेट: उत्तर, मध्य, पूर्वी तथा पूर्वोत्तर राज्यों में शुष्क मौसम के बीच सर्दी बढ़ने की संभावना है। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

ओस गिरने से फसल को होने वाले नुकसान को कैसे रोकें?

Crop loss and prevention due to dew fall
  • मौसम में हो रहे परिवर्तनों के कारण जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे वैसे ओस की बूँदे भी फसलों पर गिरने लगी है।
  • ओस की इन बूंदों के कारण फसलों में कई प्रकार के रोग लगने का खतरा बढ़ गया है।
  • इन दिनों में सुबह के समय अक्सर फसल पर बर्फ जैसी ओस जमी हुई दिखाई देती है।
  • ऐसे समय में फसलों पर बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
  • अधिक ओस गिरने के कारण फसलें चौपट हो जाती हैं, पत्तियां काली पड़ जाती हैं और फसल की बढ़वार भी रुक जाती है।
  • कई बार इस रोग में फसल की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और धीरे धीरे पूरी फसल बर्बाद होने लगती है।
  • इसके निवारण के लिए जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

आलू की फसल में 30-35 दिनों में मिट्टी पलटना होता है आवश्यक

Earthing up in potato crop in 30-35 days
  • आलू की फसल में की जाने वाली एक मुख्य प्रक्रिया है मिट्टी पलटने की प्रक्रिया।
  • इस प्रक्रिया को करने के कारण मिट्टी भुरभुरी हो जाती है एवं खरपतवार भी नष्ट हो जाते हैं।
  • ऐसा करने से पौधे में कंद का विकास अच्छा होता है क्योंकि मिट्टी हवादार हो जाती है है और मिट्टी का तापमान भी बाहरी तापमान के बराबर हो जाता है।
  • जब तक पौधे की ऊंचाई 15-22 सेंटीमीटर ना हो जाये तब तक एक से दो बार हर 20-25 दिनों के अंतर से मिट्टी पलटना बहुत आवश्यक होता है।
  • बेहतर फसल की उपज के लिए मिट्टी पलटने की प्रक्रिया बहुत आवश्यक होती है।
Share