करेले में जब आए फूल अवस्था तब जरूर अपनाएं ये उपाय

Nutrition management at flowering stage in Bitter gourd crop
  • करेले की फसल में पोषक तत्वों की कमी के कारण फूल गिरने की समस्या होती है।

  • अधिक मात्रा में फूल गिरने के कारण फसल का उत्पादन बहुत प्रभावित होता है।

  • करेले की फसल में अधिक फूल वृद्धि के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों के मिश्रण का @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फूल गिरने से रोकने के लिए होमोब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ या पिक्लोबूट्राज़ोल 40% SC @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।

ये भी पढ़ें: करेले की फसल को रस चूसक कीटों के प्रकोप से ऐसे बचाएं

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

23 से 25 मई के मध्य आएगा एक और समुद्री तूफ़ान, जानें किन राज्यों पर होगा असर?

अरब सागर में आये तूफ़ान का असर कई राज्यों में देखने को मिला और इसकी वजह से 20 मई को भी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हुई। अब बंगाल की खाड़ी में एक और समुद्री तूफ़ान 23 से 25 मई के मध्य आने वाला है और इससे भी देश के कई राज्य प्रभावित होंगे। अगले 24 घंटे की बात करें तो फिलहाल मध्य प्रदेश व अन्य मध्य भारत के राज्यों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में क्या चल रहे हैं प्याज के भाव?

What are the prices of onion in Madhya Pradesh

मंडी का नाम

न्यूनतम भाव (100 किलो)

उच्च भाव (100 किलो)

आवक (टन)

देवास (एफ एंड वी)

500

1000

1.6

हरदा (एफ एंड वी)

1200

1600

0.6

सांवेर

750

850

0.6

शुजालपुर

1000

1000

0.3

स्रोत: मंडी भाव अपडेट डॉट कॉम

ये भी पढ़ें: क्यों जताई जा रही है लहसुन के भाव में तेजी आने की संभावना?

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

देश पर एक और चक्रवातीय तूफान का है खतरा, जानें पूरी खबर

Danger of another cyclonic storm on the country

चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के बाद एक नया चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में विकसित हो सकता है। दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 के दस्तक देने से पहले यह दूसरा चक्रवाती तूफान शुरू होगा। शुरुआती अनुमान के मुताबिक आगामी तूफान बंगाल की खाड़ी से ओडिशा, पश्चिम बंगाल या फिर बांग्लादेश को बना सकता है अपना निशाना। इसका असर देश के अन्य राज्यों पर भी देखने को मिल सकता है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कॉटन टी 20 मेला में कपास बीज खरीद कर 100 किसानों ने जीते पुरस्कार, आपके पास भी है मौका

100 farmers won prizes by purchasing cotton seeds in Cotton T20 Mela

किसान भाइयों के लिए इस कपास सीजन की शुरुआत बड़ी ही धमाकेदार हुई है। ग्रामोफ़ोन के कॉटन टी 20 मेला ऑफर के अंतर्गत कपास के बीजों की खरीदी कर अब तक 100 किसानों ने आकर्षक पुरस्कार जीते हैं।

इस ऑफर में सबसे आगे रहकर खरगोन जिले के अंतर्गत आने वाले दयालपुरा गांव के किसान संजय यादव ने सोनाटा की आकर्षक कलाई घड़ी जीती है तो वहीं बाकी के सभी किसानों को ग्रामोफ़ोन का आकर्षक बैग उपहार के रूप में दिया गया है।

सभी विजेता किसानों की सूची

क्रं सँख्या

विजेता का नाम

गांव

तहसील

जिला

1

संजय यादव

दयालपुरा

गोगांव

खरगोन

2

प्रशांत गोले

तलवाड़ा देब

अंजड

बड़वानी

3

अशोक जाट

धनपड़ा

बरवाह

खरगोन

4

संतोष राठौर

सकाड

अंजड

बड़वानी

5

विनोद यादव

बार्सले

कसरावद

खरगोन

6

रूपचंद्र पटेल पटेल

जेथवे

बरवाह

खरगोन

7

हरिओम सरजलिया

अमलता

कसरावद

खरगोन

8

संदीप पटेल

बनहेरी

भगवानपुरा

खरगोन

9

अतुल पटेल

भामगढ़ नजुल

खंडवा

खंडवा

10

चम्पालाल साबले

शकरखेड़ी

भीकनगांव

खरगोन

11

विनोद सोलंकी

अंजनगांव

भीकनगांव

खरगोन

12

राजू परिहार

बरदा

दही

धार

13

मनीष पटेल

धामनोद

धर्मपुरी

धार

14

मोहित यादव

दयालपुरा

गोगांव

खरगोन

15

कुंदन यादव

घुगड़िया खेड़ी

गोगांव

खरगोन

16

रवींद्र प्रजापत

मुल्थान

कसरावद

खरगोन

17

नमन पटेल

बामंडी

कसरावद

खरगोन

18

भरत यादव

दुर्गापुर

कसरावद

खरगोन

19

योगेश पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

20

कैलाश पटेल

खेड़ी

खालवा

खंडवा

21

धर्मेंद्र मालाकार

बिटनेरा

भीकनगांव

खरगोन

22

अमित पाटीदार

नारायणपुरा

खरगोन

खरगोन

23

शिवम पटेल

भंडारिया

खंडवा

खंडवा

24

योगेश पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

25

सावन यादव

बिजलगांव बुजुर्ग

खरगोन

खरगोन

26

मुकम बघेल

देहार

कुक्षी

धार

27

कमल सिंह

देहार

कुक्षी

धार

28

राजेश सिकंदर

मुंड्या खेड़ा

महेश्वर

खरगोन

29

विक्की पाटीदार

पाथराड खुर्द

महेश्वर

खरगोन

30

घनश्याम पाटीदार

देवगढ़

मनावर

धार

31

सौरभ पाटीदार

करोली

मनावर

धार

32

सूरज चौहान

उमरदा

नेपानगर

बुरहानपुर

33

इंद्रसिंह गौर

बोराडी माली

पुनासा

खंडवा

34

गोलू बादल

केनूड

पुनासा

खंडवा

35

शिवशंकर यादव

मथेला

पुनासा

खंडवा

36

दयाराम बरोले

लिंबाई

राजपुर

बड़वानी

37

बजरंग बर्फा

साली

राजपुर

बड़वानी

38

जयराम पाटीदार

गंधवाडी

सेगांव

खरगोन

39

अजय मंडलोई

सेगांव

सेगांव

खरगोन

40

रवींद्र दुडवे

हिंगवा

सेंधवा

बड़वानी

41

सेलेंद्र शर्मा

जारवाई

ठिकरी

बड़वानी

42

भास्कर यादव

सेगवाली

ठिकरी

बड़वानी

43

अशोक परमार

अभली

ठिकरी

बड़वानी

44

दिनेश चौधरी

रेगवान

कसरावद

खरगोन

45

अजय

बिलाली

गोगांव

खरगोन

46

कुलदीप यादव

थिबगांव बुजुर्ग

गोगांव

खरगोन

47

बाबूलाल बर्फा

अली

कुक्षी

धार

48

रवींद्र मुकाती

लोहारी

कुक्षी

धार

49

पवन यादव

बिलवाडेब

अंजड

बड़वानी

50

विनय मुकाती

हतौला

ठिकरी

बड़वानी

51

हेमेंद्र

सेल्डा

बरवाह

खरगोन

52

नारायण

कानापुर

बरवाह

खरगोन

53

जयदीप चौहान

देवला

भगवानपुरा

खरगोन

54

राजाराम मालाकार

बिटनेरा

भीकनगांव

खरगोन

55

पिंटू यादव

लालनि

भीकनगांव

खरगोन

56

भगीरथ यादव

बलखड़या

भीकनगांव

खरगोन

57

बलिराम यादव

जामन्या गोवाडी

गोगांव

खरगोन

58

परह्लाद चौहान

कुम्हारखेड़ा

गोगांव

खरगोन

59

हरिओम पाटीदार

अकवल्य

खरगोन

खरगोन

60

अनिल पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

61

शेखर

मोंड्रा

खकनार

बुरहानपुर

62

शुभम शाह

शेखपुर माल

खकनार

बुरहानपुर

63

विजय कुमार

भदंग्या

खालवा

खंडवा

64

अतुल पटेल

भामगढ़ नजुली

खंडवा

खंडवा

65

सुनील यादव

सौखेड़ा

खंडवा

खंडवा

66

योगेश पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

67

सावन यादव

बिजलगांव बुजुर्ग

खरगोन

खरगोन

68

नवल सिंह सोलंकी

मसान्या

कुक्षी

धार

69

कन्हैयालाल पाटीदार

लिंगवा

कुक्षी

धार

70

रामलाल पाटीदार

गोपालपुरा

मनावर

धार

71

विनय पाटीदार

नंद्रा

महेश्वर

खरगोन

72

रोशन जामधारी

अजंडा

मनावर

धार

73

लखन पाटीदार

मांडवी

मनावर

धार

74

छोटू पटेल

बलरामपुर

पंधाना

खंडवा

75

जितेंद्र पटेल

मोहना

पुनासा

खंडवा

76

बलराम काग

साली

राजपुर

बड़वानी

77

राजेश गिरी

अभली

ठिकरी

बड़वानी

78

विनोद शर्मा

सिलवाड

बड़वानी

बड़वानी

79

जेपी जी

भूद्री

महेश्वर

खरगोन

80

मनीष पटेल

सलीमपुरा

कसरावद

खरगोन

81

विशाल मीना

बिथेर

कसरावद

खरगोन

82

हेमंत नल

पागाखेड़ी

कसरावद

खरगोन

83

रामलाल पाटीदार

गोपालपुरा

मनावर

धार

84

दिनेश परमार

दुगावा

कुक्षी

धार

85

नवल सिंह सोलंकी

मसन्या

कुक्षी

धार

86

संजय सोलंकी

घोलन्या

ठिकरी

बड़वानी

87

शिवपाल चौहान

मोहम्मदपुर

गोगांव

खरगोन

88

राधेश्याम जाट

कोगावाण

महेश्वर

खरगोन

89

भगवान यादव

भोमवाड़ा

बरवाह

खरगोन

90

लोकेश चौधरी

कटकुर

कसरावद

खरगोन

91

सोनू खान

कोंडापुरा

कसरावद

खरगोन

92

महेश पटेल

जावड़ा

कसरावद

खरगोन

93

शंकर सिंह सोलंकी

भासनेर

खरगोन

खरगोन

94

विष्णु यादव

डोलानि

कसरावद

खरगोन

95

भादल पटेल

ओझारा

कसरावद

खरगोन

96

राहुल भागेल

अमलिया पाणि

बड़वानी

बड़वानी

97

गणेश चौहान

उमर खली

गोगांव

खरगोन

98

चेतन पाटीदार

नागूर

मनावर

धार

99

मोहन यादव

बेहरामपुरा

गोगांव

खरगोन

100

भरत यादव

रायपुरा

कसरावद

खरगोन

आप भी करें कपास बीज की खरीदी और जीतें आकर्षक उपहार। ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाएँ और मनपसंद कपास बीज का चयन करें। नियम व शर्तें लागू।

Share

कपास पोषण प्रबंधन किट का ऐसे उपयोग करें, मिलेंगे कई फायदे

Cotton Poshan Kit
  • ग्रामोफोन की कपास पोषण किट मिट्टी एवं ड्रिप उपचार दोनों के लिए ही उपयोगी है।

  • इस किट का उपयोग कपास की फसल के बुआई के बाद अंकुरण हो जाने के बाद कर सकते हैं। अगर अंकुरण के बाद इस किट का उपयोग नहीं कर पाएं तो कपास की वृद्धि अवस्था में भी इसका उपयोग कर सकते है।

  • इस किट का मिट्टी में भुरकाव करके उपयोग किया जा सकता है।

  • इस किट का उपयोग कपास की फसल में ड्रिप के माध्यम से जड़ों के पास भी दिया जा सकता है।

  • यह किट पूर्णतः जल में घुलनशील होती है।

  • इस किट के उत्पाद कपास की फसल पर कोई विषैला प्रभाव नहीं छोड़ते हैं।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

क्यों जताई जा रही है लहसुन के भाव में तेजी आने की संभावना?

Why is the possibility of rising garlic prices being expressed

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 18 मई से मंडी खोलने का आदेश देने के बाद भी फिलहाल मंडी बंद है क्योंकि मंडी में काम करने वाले लोग फिलहाल कोरोना संक्रमण के और थमने का इंतजार कर रहे है। ऐसे में खबर आ रही है की आने वाले समय में लहसुन के भाव में तेजी आ सकती है। वीडियो में देखें लहसुन में तेजी आने की वजहों को।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश में आज भी है बारिश की संभावना, कल से थम जायेगी बारिश की गतिविधियां

Weather report

अरब सागर में उठे तूफ़ान का असर अब धीरे धीरे कम हो रहा है। हालाँकि इसके कारण आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मध्य प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना है। कल से मध्य प्रदेश में मौसम साफ़ हो जायेगा और बारिश की गतिविधि थम जाएगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कपास पोषण किट से कपास को दें बेहतर प्रारंभिक विकास

Cotton Poshan Kit
  • कपास की फसल की अच्छी पैदावार एवं उत्पादन को बढ़ाने के लिए ग्रामोफोन लेकर आया है कपास पोषण किट।

  • यह किट कपास की फसल की प्रारम्भिक वृद्धि अवस्था में सभी प्रकार के आवश्यक पोषक तत्वों को उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

  • ग्रामोफोन की कपास पोषण किट मिट्टी उपचार एवं ड्रिप उपचार दोनों के लिए ही उपयोगी है।

  • मिट्टी उपचार के लिए इस किट का 7.25 किलो/एकड़ (केलबोर, मैक्समायको, मेक्सरुट) की दर से एवं ड्रिप के लिए 1.1 किलो प्रति एकड़ (एक्सपोलरर ग्लोरी, एग्रोमिन गोल्ड, मैक्सरुट, वीगरमेक्स जेल) की दर से उपयोग किया जा सकता है।

  • कपास पोषण किट का उपयोग, फसल के अंकुरण के पश्चात दूसरी वृद्धि अवस्था तक किया जा सकता है।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

फसलों के लिए काफी लाभदायक होता है बोरान, जानें इसके फायदे

Importance of Boron For Crops
  • फसलों को वृद्धि करने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

  • इन पोषक तत्वों में बोरान एक प्रमुख आवश्यक पोषक तत्व है जो फसलों के लिए काफी लाभदायक होता है।

  • बोरान का उपयोग करने से फल फटता नहीं है।

  • बोरान पौधों में जल शोषण की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है।

  • यह पौधों में परागण एवं प्रजनन क्रियाओं में सहायक की भूमिका निभाता है।

  • बोरान पौधों में कैल्शियम एवं पोटेशियम के अनुपात को नियंत्रित करने में सहायक होता है।

  • बोरान के प्रयोग से दलहनी फ़सलों की जड़ ग्रंथियों का विकास सुचारू रूप से होता है।

  • यह दलहनी फसलों की फलियों को स्वस्थ बनाने और फलियों में दाने की संख्या बढ़ाने का काम करता है।

  • कंद वाली फसलों में बोरान कंद को आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share