प्याज भाव में तूफानी तेजी, जानें 21 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 21 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में 21 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

17, 18, 20 सितम्बर को ये 15 किसान बनें ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता

Gram Prashnotri Winners Gram Prashnotri Winners

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर चल रहे ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत 17, 18, 20 सितंबर को पूछे गए आसान सवालों के सही जवाब देने वाले हजारों किसानों में से 15 लकी विजेताओं को चुन लिया गया है।

देखें विजेताओं की सूची

दिन

क्रम संख्या

विजेता का नाम

जिला

राज्य

इनाम

17 सितंबर

1

शिवम मुजाल्दे

बड़वानी

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

दुर्गेश शर्मा

शाजापुर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

रमेश चौहान

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

कुंदन बैरागी

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

5

केदार पाटीदार

उज्जैन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

18 सितंबर

1

नवीन

खंडवा

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

दीपक गहलोत

देवास

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

बापूलाल अजाना

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

सिकंदर खान

इंदौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

संजय धाकड़

मंदसौर

राजस्थान

टॉर्च

20 सितंबर

1

जगदीश गोचर

बूंदी

राजस्थान

चाय मग सेट

2

राधेश्याम

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

गुलाब सिंह वास्कले

बड़वानी

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

गोरेलाल पटेल

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

रामेश्वर पंवार

इंदौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

हर रोज चुने जा रहे पहले विजेता को चाय मग सेट और बाकी के विजेताओं को टोर्च का शानदार उपहार दिया जा रहा है। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से 5 लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन 15 विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद आकर्षक इनाम विजेताओं के घर तक पहुंचा दिए जाएंगे।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Gramophone Quiz

तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर लकी विजेता बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ाएं।

Share

टमाटर में कैल्शियम की कमी के लक्षण एवं निवारण उपाय

Symptoms and prevention of calcium deficiency in tomato plants
  • पौधे के उतकों में कैल्शियम की बहुत कम गतिशीलता के कारण इसकी कमी के लक्षण तेजी से पौधे में वृद्धि करते हुए दिखाई देते हैं।

  • कैल्शियम की कमी के लक्षण पत्तियों के आधार वाले भागों में दिखाई देते हैं इसके कारण पत्तियां पीली हो जाती हो जाती हैं और धीरे-धीरे सूखने लगती है।

  • इसकी कमी के लक्षण पौधे के तने पर सूखे मृत धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं तथा ऊपरी वृद्धि करने वाले भाग मृत हो जाते हैं।

  • शुरुआत में ऊपरी नई कोमल पत्तियों का रंग गहरे हरे रंग का होता है फिर बाद में पत्तियों के किनारे पीले रंग में परिवर्तित होने लगते हैं तथा अंत में पौधा मर जाता है।

  • पौधे की पत्तियों के किनारे अन्य भागों की अपेक्षा धीरे धीरे बढ़ते हैं जिसके फलस्वरूप पत्तियां नीचे की ओर मुड़ जाती है।

  • पौधे में फलों के ऊपर कैल्शियम की कमी की वजह से ब्लॉसम एन्ड रॉट के लक्षण दिखाई देते हैं।

    निवारण:

  • खेत की तैयारी के दौरान, यदि मिट्टी अम्लीय है तो चूने का उपयोग करें और यदि मिट्टी क्षारीय है तो जिप्सम का उपयोग करें।

  • खेत में रोपाई के पहले कैल्शियम नाइट्रेट @ 10 किलो/एकड़ की दर से खेत में मिलाएं।

  • कैल्शियम की कमी के लक्षण दिखाई देने पर चिलेटेड कैल्शियम EDTA @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से दो बार छिड़काव करें।

  • जल में घुलनशील कैल्शियम नाइट्रेट का 800 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

 

Share

मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिन तक होती रहेगी भारी बारिश

Weather Update

मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात तथा महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय बनाने की संभावना है। 21 सितंबर से दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है। बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड तथा पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। तेलंगाना में तेज बारिश परंतु शेष दक्षिण भारत में शुष्क रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 20 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

20 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 20 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

 

Share

सोयाबीन ने बनाया रिकॉर्ड, रतलाम मंडी में 16151 रुपए प्रति क्विंटल बिका

soybean mandi Bhaw

कृषि मंडियों में नए सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है। रतलाम की सैलाना कृषि उपज मंडी में मुहूर्त सौदे के दौरान एक किसान को सोयाबीन का रिकॉर्ड भाव मिला। ये किसान हैं नांदलेटा गांव के गोवर्धन लाल जिन्होंने 4 क्विंटल सोयाबीन 16151 रुपये प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड पर बेचा।

बहरहाल बता दें की रतलाम जिले के अन्य कृषि मंडियों में फिलहाल सोयाबीन का सामान्य भाव 7000 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। वैसे सीजन की शुरूआत के समय मुहूर्त सौदे में व्यापारी द्वारा ऊंचे दाम लगाए जाते हैं परन्तु पहली बार सोयाबीन की बोली 16151 रूपए लगाई गई है।

स्रोत: दैनिक भास्कर

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश में फिर तेज बारिश के आसार, जानें कहाँ कहाँ होगी वर्षा?

Weather Update

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान तथा गुजरात सहित मुंबई में तेज बारिश के आसार। 21 सितंबर से दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा के पूर्वी जिलों में तथा उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। कर्नाटक में बारिश होगी परंतु शेष दक्षिण भारत लगभग शुष्क रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अगले हफ्ते प्याज भाव में आ सकती है तेजी, देखें साप्ताहिक समीक्षा

Mandi Bhaw

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share