16 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 16 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मजबूती की मिसाल है ये तिरपाल, खरीदी पर पाएं दीवाल घड़ी पावर बैंक टॉर्च जैसे फ्री उपहार

HyTarp Tarpaulin

ग्रामोफ़ोन की हाईटार्प तिरपाल किसानों की पहली पसंद बन गई है। यह तिरपाल सभी रेग्युलर साईज 11×15, 15×18, 21×30, 24×36, 30×30 में उपलब्ध है। इस गणेशोत्सव के पवन अवसर पर ग्रामोफ़ोन किसान भाइयों के लिए फेस्टिव सेल में हाईटार्प तिरपाल पर कई शानदार ऑफर लेकर आया है। आइये जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में। 

  • 15*18, 24*36, 21*30, 30*30 साइज वाले हाईटार्प तिरपाल पर 800 रूपये का रिचार्जेबल टॉर्च बिलकुल फ्री। 

  • ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें 11*15 की हाईटार्प तिरपाल और पाएं आकर्षक दीवार घड़ी बिलकुल फ्री।   

  • खरीदें 2 हाईटार्प तिरपाल एक साथ और पाएं पावर बैंक बिलकुल फ्री। 

  • खरीदें 42*40 साइज़ वाली हाईटार्प तिरपाल और पाएं पावर बैंक बिलकुल फ्री। 

बता दें की हाईटार्प तिरपाल पूरी तरह से वर्जिन प्लास्टिक से बनी है और इसमें मिट्टी या फिलर का कंटेंट नहीं है। इस तिरपाल की मोटाई 200 GSM होने के साथ ये 3 लेयर बनी की है जिसकी वजह से तिरपाल काफी मजबूत और टिकाऊ है। ये तिरपाल UV ट्रीटेड भी है जीसकी वजह से कड़ी धूप, ठंढ और बारीश में भी ये लंबे समय तक काम आती है।

आज ही ग्रामोफ़ोन फेस्टिव सेल के अंतर्गत हाईटार्प तिरपाल के ऑफर्स का लाभ उठायें और सालों साल चलने वाला तिरपाल अपने घर मंगवाएं।

ऑर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Share

बगैर परीक्षा हो रही है रेलवे में इन पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Recruitment to these posts in railways is happening without examination

रेलवे में नौकरी प्राप्त करने का वर्तमान में एक सुनहरा अवसर आया है। यह अवसर कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत आया है। इसके अंतर्गत जम्मू और कश्मीर में चल रही USBRL परियोजना में कांट्रैक्ट आधार पर टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती होनी है। इसके लिए कई आवेदन मांगे गए हैं।

इस भर्ती में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 7 पद और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के भी 7 पद निकाले गए हैं। इन पदों के लिए परीक्षा के बिना सीधे इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। इंटरव्यू प्रक्रिया 20 सितंबर से 25 सितंबर तक यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सत्यम कॉम्प्लेक्स, मार्बल मार्केट, एक्सटेंशन-त्रिकुटा नगर, जम्मू, जम्मू और कश्मीर में होगा। अधिक जानकारी के लिए कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट जरूर विजिट करें।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

मिर्च की फसल में पौधे मुरझाने की समस्या का ऐसे करें निदान

Management of chilli wilt disease
  • मिर्च की फसल में विल्ट रोग के कारण पौधा सूखकर मुरझाने लगता है, पत्तियां ऊपर और अंदर की और मुड़ने लगती हैं और अंत में पत्तियां पीली पड़ कर मर जाती हैं।

  • इस रोग में तने और जड़ भी सूख कर मुरझाने लगते हैं साथ हीं पूरा पौधा कमजोर और झुलसा हुआ दिखाई देता है। आमतौर पर इस बीमारी के लक्षण खेत में एक ही क्षेत्र में दिखाई देते हैं और बाद में धीरे धीरे पूरे खेत के पौधों को संक्रमित कर देते हैं।

  • इसके प्रबंधन के लिए रोग प्रतिरोधी किस्मों का प्रयोग करें।

  • ट्राइकोडर्मा विरडी 4 ग्राम या कार्बेन्डाजिम 2 ग्राम प्रति किलो बीज के साथ बुवाई से पूर्व बीजोपचार करें।

  • बेसल खुराक के साथ 50 किलो FYM के साथ 2 किलो ट्राइकोडर्मा विरडी मिलाएं।

  • स्यूडोमोनस @ 500 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।

  • थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम + कासुगामाइसिन 3% SL 400 मिली या कासुगामाइसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से ड्रेंचिंग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना बन रही है, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ निम्न दबाव अब मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ में तेज बारिश दे सकता है। बिहार सहित पश्चिम बंगाल उत्तरी जिलों सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। गुजरात तथा राजस्थान में जारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। दक्षिण भारत का मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 15 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

15 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 15 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

समुद्री शैवाल आपकी फसल एवं खेत दोनों के लिए होता है महत्वपूर्ण

Seaweed Utility for Crops
  • समुद्री शैवाल बीज के जल्द अंकुरण एवं उच्च अंकुरण दर को बढ़ाने में मददगार होता है।यह फसल की जड़ विकास पर विशेष प्रभाव डालता है।

  • पोषक तत्वों की पर्याप्त आपूर्ति के आधार पर, समुद्री शैवाल पौधे की ऊँचाई, तने के व्यास, पत्ती की संख्या आदि के वृद्धि में मदद करते हैं।

  • उच्च उत्पादन एवं फसल सुधार में भी ये सहायक होते हैं।

  • मिट्टी में प्राकृतिक रूप से उपस्थित तत्वों के संरक्षण में भी ये सहायक होते हैं।

  • अति सूक्ष्म जीवों के द्वारा कार्बन व नाइट्रोजन के अनुपात को नियंत्रित करने में भी ये सहायक होते हैं।

  • पोषक तत्वों के अपघटन की प्रक्रिया को संतुलित करने में सहायक होते हैं।

  • कृषि भूमि की सतत रूप से प्रबंधन करने में मदद करते हैं।

  • मिट्टी की संरचना सुधारक की तरह कार्य करते हैं।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

ग्राम प्रश्नोत्तरी में हो रही उपहारों की बारिश, पहले 3 दिन में 15 किसान बने विजेता

Gram Prashnotri Winners

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर फिर शुरू हो चुके ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत एक आसान सवाल हर रोज पूछा जा रहा है और हजारों की संख्या में लोग सवालों के जवाब दे रहे हैं। 10 सितम्बर 2021 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के शुरूआती 3 दिन तक प्रश्नोत्तरी में पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से हर रोज 5-5 लकी विजेता चुन लिए गए हैं।

दिन

क्रम संख्या

विजेता का नाम

जिला

राज्य

इनाम

10 सितंबर

1

कैलाश पुरी गोस्वामी

मंदसौर

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

बलराम पाटीदार

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

अजमल पवार

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

अनिल

धार

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

महावीर मीना

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

11 सितंबर

1

युवराज चौधरी

बुरहानपुर

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

पूनमचंद धाकड़

देवास

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

हरिराम लोढ़ा

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

4

धर्मेंद्र सिंह राजपूत

शाजापुर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

रामस्वरूप पटेल

होशंगाबाद

मध्य प्रदेश

टॉर्च

13 सितंबर

1

विनीत कुमार

झालावाड़

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

राजेंद्र डांगी

सीहोर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

रणछोड़ धार्वे

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

कमल सिंह

मंदसौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

अर्जुन

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

हर रोज चुने जा रहे पहले विजेता को चाय मग सेट और बाकी के विजेताओं को टोर्च का शानदार उपहार दिया जा रहा है। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से 5 लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन 15 विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद आकर्षक इनाम विजेताओं के घर तक पहुंचा दिए जाएंगे।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Gramophone Quiz

तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर लकी विजेता बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ाएं।

Share

मध्य प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं

Weather Update

डिप्रेशन के प्रभाव से मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों, महाराष्ट्र के विदर्भ, गुजरात के पूर्वी जिलों तथा सौराष्ट्र क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। वीडियो के माध्यम से देखें मौसम पूर्वानुमान।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share