कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

जनवरी के शुरुआती दौर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की लाइन लग जायेगी। पहाड़ों पर साल के शुरुआती दौर में ही भारी हिमपात होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत के अधिकांश राज्यों में तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर ओले गिर सकते हैं जिससे दिन का तापमान काफी ठंडा होने की संभावना है। दक्षिण भारत में तमिलनाडु के तटीय भागों में अभी भी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं परंतु बाढ़ जैसी आशंका अब नहीं है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

धान की 15 से 20 दिन की पौधशाला में जरूर करें ये आवश्यक छिड़काव

Necessary spraying management in 15 to 20 days of paddy nursery
  • छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी रबी धान की पौधशाला/नर्सरी इस समय चल रही है l 

  • तापमान में गिरावट एवं पाले जैसी सम्भावना में धान के किसानों को पौधशाला का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। 

  • साथ ही इस अवस्था में फसल में तना छेदक, रस चूसक कीट व जड़ गलन रोग के प्रकोप की सम्भावना अधिक होती है।

  • इसके प्रबंधन के लिए करमानोवा (कार्बेन्डाजिम 12% + मेन्कोज़ेब 63% डब्ल्यूपी) @ 30 ग्राम + फिपनोवा (फिप्रोनिल 5% एससी) @ 30 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़काव करें। 

  • खरीफ धान की पौधशाला की तुलना में रबी धान की पौधशाला में 10 से 15 दिन अधिक लगता है एवं धान की जड़ों का विकास भी कम दिखता है। इसके लिए ह्यूमिक एसिड @ 10 ग्राम प्रति पंप की दर से छिड़काव करें। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

रिकॉर्ड तोड़ बारिश, हिमपात के साथ शीतलहर का कहर, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

नॉर्थ ईस्ट मॉनसून अब लगभग समाप्त हो चुका है। परंतु चेन्नई तथा दतिया तमिलनाडु में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद अभी भी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। पहाड़ों पर हल्के हिमपात के साथ वर्षा जारी रहेगी। उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत में तापमान सामान्य के नीचे रहेंगे। पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत का मौसम शुष्क बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आया नववर्ष का ऑफर शानदार, करें खरीदी व पाएं आकर्षक उपहार

Nav Varsh offer arrived buy and get attractive gifts

इस नववर्ष ग्रामोफ़ोन आपसभी किसान भाइयों के लिए लेकर आया है ख़ास ऑफर जिसके अंतर्गत खरीदी कर के आप कई शानदार उपहार व आकर्षक छूट प्राप्त कर सकते हैं।

आइये जानते हैं नववर्ष ऑफर के अंतर्गत आपके लिए क्या है ख़ास?

1. ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें खेती प्लस-मिनी 100 रूपये की छूट के साथ सिर्फ 399 रूपये में। (यह ऑफर सिर्फ मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए है)

2. ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें गेहूँ समृद्धि किट और पाएं 10% की भारी छूट। (यह ऑफर मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसान भाइयों के लिए है।)

3. खरीदें नोवामैक्स 1 लीटर और पाएं आकर्षक मफलर बिलकुल फ्री। (यह ऑफर मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसान भाइयों के लिए है।)

नोट: ये सभी ऑफर 1 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 तक लागू हैं।

Share

सोयाबीन और प्याज लहसुन के आज क्या रहे भाव, देखें मंदसौर मंडी का हाल?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन प्याज व लहसुन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

भिंडी की फसल में फूल गिरने के कारण एवं रोकथाम के उपाय

Management for flower growth in okra crop
  • किसान भाइयों सब्जी वर्गीय फसलों में भिंडी का अपना अलग ही महत्व है।

  • भिंडी की फसल में फूल आने पर इसमें फूल गिरने की समस्या देखी जाती है। 

  • इसी कारण भिंडी की फसल में फूल अवस्था में पोषक तत्व प्रबंधन करना बहुत जरूरी है।

  • भिंडी की फसल में पोषक तत्वों की कमी के कारण फूल गिरने की समस्या देखी जाती है l 

  • अधिक मात्रा में फूल गिरने के कारण फसल उत्पादन भी प्रभावित होता है l 

  • इस समस्या के निवारण के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व का मिश्रण @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते है। 

  • फूल गिरने से रोकने के लिए होमब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ या पाक्लोबुट्राज़ोल 40% एससी @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

तेज बारिश के फिर बन रहे आसार, देखें पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

एक के बाद एक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ जनवरी के पहले सप्ताह में पहाड़ों पर हिमपात देते रहेंगे। भारी बर्फबारी के बीच सैलानी ताजा स्नोफॉल का मजा उठा पाएंगे। 4 जनवरी से पंजाब हरियाणा राजस्थान दिल्ली उत्तरप्रदेश तथा मध्य प्रदेश में तेज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

किसान फोटो उत्सव में इन 17 किसानों को मिले उपहार, देखें विजेताओं की लिस्ट

Kisan Photo Utsav fir se,

ग्रामोफ़ोन ऐप पर चल रहे किसान फोटो उत्सव के तीसरे संस्करण “किसान फोटो उत्सव फिर से” में हजारों किसान ने भाग लिया और अपने खेत, खलिहान व उपज की तस्वीरें पोस्ट किये। इस बार प्रतियोगिता में हर रोज 3 विजेता किसानों को चुना गया वहीं हर हफ्ते एक महाविजेता भी चुना गया। उत्सव की समाप्ति पर एक लकी विजेता भी चुना गया है। आइये उत्सव के विजेताओं की सूची देखते हैं।

तारीख

क्र.सं.

विजेता का नाम

राज्य

जिला

इनाम

टॉप विजेता

1

दुर्गेश राजपूत

मध्य प्रदेश

हरदा

पवार बैंक

महा विजेता (तीसरा सप्ताह)

1

शिवम पटेल

मध्य प्रदेश

उज्जैन

मिल्टन वाटर जार

12/19/21

1

प्रमोद दांगी

मध्य प्रदेश

मंदसौर

एलईडी टॉर्च

2

पवन सिंह

मध्य प्रदेश

उज्जैन

एलईडी टॉर्च

3

सुरेंद्र सिंह चौहान

मध्य प्रदेश

राजगढ़

एलईडी टॉर्च

12/20/21

1

जितेंद्र पाटीदार

मध्य प्रदेश

देवास

एलईडी टॉर्च

2

रामनिवास

मध्य प्रदेश

हरदा

एलईडी टॉर्च

3

गोपाल कुम्भकार

मध्य प्रदेश

शाजापुर

एलईडी टॉर्च

12/21/21

1

घीसालाल राठौर

मध्य प्रदेश

नीमच

एलईडी टॉर्च

2

अनिल कुमार सिंघल

राजस्थान

छोटी सादरी

एलईडी टॉर्च

3

पवन दास वैष्णव

मध्य प्रदेश

उज्जैन

एलईडी टॉर्च

12/22/21

1

राजेंद्र लोढ़ा

मध्य प्रदेश

झालावाड़

एलईडी टॉर्च

2

राजेन्द्र सिंह

मध्य प्रदेश

शाजापुर

एलईडी टॉर्च

3

भगवान जी कचनारिया

मध्य प्रदेश

सीहोर

एलईडी टॉर्च

12/23/21

1

लोकेन पटेल

मध्य प्रदेश

देवास

एलईडी टॉर्च

2

सुनील पाटीदार

मध्य प्रदेश

अंजड़

एलईडी टॉर्च

3

देवीलाल नागदा

मध्य प्रदेश

नीमच

एलईडी टॉर्च

Share

सोयाबीन भाव में तेजी का दौर जारी, देखें आज मंदसौर मंडी में क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share