मुर्गी पालन के लिए मिलेंगे 1 करोड़, जानें पूरी प्रक्रिया व शुरू करें व्यवसाय

poultry farming loan scheme

कई किसान खेती के साथ साथ पशुपालन या मुर्गी पालन जैसे कार्य भी करते हैं और अच्छी कमाई कर लेते हैं। सरकार भी किसानों को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से पशुपालन, मुर्गी पालन आदि को बढ़ावा भी दे रही है। अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आप सरकारी सहायता प्राप्त कर आसानी से इसे शुरू कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए कुक्कुट पालन कर्ज योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसान मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाता है। इसका अर्थ हुआ की कुछ राशि किसान को देनी होती है और बाकी की राशि सरकार द्वारा बैंक से उपलब्ध कराई जाती है।

इसके तहत करीब 30 हजार पक्षियों की व्यवसायिक इकाई के अलावा 10 हजार पक्षियों की इकाई स्थापित की जाती है। 30 हजार पक्षियों वाली इकाई के लिए 1.60 करोड़ रुपये की लागत आती है जिसमे से 54 लाख रुपये की किसान को और बाकी के 1.06 करोड़ रूपए की राशि का बैंक द्वारा ऋण के तौर पर मिल जाती है। यह ऋण आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में उछाल, देखें आज अलग अलग मंडियों में क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

कई राज्यों फिर शुरू होगी भारी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अगले 2 दिनों के दौरान पहाड़ों पर हल्की वर्षा और हल्का हिमपात संभव है। 2 और 3 फरवरी को उत्तर भारत में एक बार फिर वर्षा की गतिविधियां हो सकती हैं। अगले कुछ दिनों के दौरान गंगा के मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलती रहेंगी तथा धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाएं परेशान करेंगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

10 करोड़ 60 लाख रुपए की सब्सिडी, मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी

10 crore 60 lakh rupees subsidy will be given on bamboo cultivation in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के किसान बांस की खेती कर के लाभ कमा सकते हैं। कई किसान इसके माध्यम से अपनी जिंदगी बेहतर बना रहे हैं। पिछले साल प्रदेश के 3597 किसानों ने कुल 3520 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस की खेती की थी और इससे करीब 7 करोड़ 20 लाख रुपए की सब्सीडी मिली थी।

बांस की खेती पर इस साल भी मध्य प्रदेश के किसानों को भारी सब्सिडी मिल रहा है। जानकारी के अनुसार इस बार 3 हजार से अधिक किसान 4443 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस की खेती करने जा रहे हैं और इसके लिए लगभग 10 करोड़ 60 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

स्रोत: टीवी 9 भारत वर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

उठाएं मुफ्त ट्रेन यात्रा का लाभ, ये रेल करवा रही है मुफ्त यात्रा

Take advantage of free train travel

भारतीय रेल सेवा के अंतर्गत चलने वाली एक ट्रेन ऐसी भी है जो आपको मुफ्त यात्रा करवाती है। यह मुफ्त सेवा पिछले 73 वर्षों दे 25 गांवों के निवासियों को दी जा रही है। आप भी इस ट्रेन में बिना टिकट खरीदे सफर कर सकते हैं और आपको कोई भी फाइन नहीं देनी पड़ेगी।

बता दें की यह ख़ास ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्यों के बॅार्डर पर चलती है। इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको एक भी रुपया देने की आवश्यकता नहीं होती है। इस ट्रेन की यात्रा में आप भाखड़ा नागल बांध देखने का आनद उठा सकते हैं। ये ट्रेन नागल से भाखड़ा बांध तक चलती है और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा ​इस ट्रेन का संचालन होता है।

इस ट्रेन को भागड़ा डैम की जानकारी आम लोगों को देने के उद्देश्य से चलाया जाता है जिससे आने वाली पीढियां यह जान सकें की यह डैम कैसे बना था। शुरूआत में इस रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए पहाड़ों को काटकर दुर्गम रास्ता बनाया गया था, जिससे यहां निर्माण साम्रगी पहुंच सके। इस ट्रेन के माध्यम से 25 गांव के 300 लोग हर रोज सफर करते हैं और छात्रों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होता है।

स्रोत: समाचारनामा

आपके जीवन से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों व कृषि क्षेत्र की सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। शेयर बटन के माध्यम से यह लेख अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में आई तेजी, देखें 28 जनवरी को मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में तेजी बरकरार, देखें आज क्या रहे इंदौर मंडी में भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 28 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

10वीं पास युवाओं के लिए 6000 नौकरियां, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Post Office Recruitment 2022

सरकारी नौकरी में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ गई है। पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 के अंतर्गत 6 हज़ार नई भर्तियों का ऐलान हुआ है। अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से 10 वीं कक्षा पास हों तो आप इस नौकरी के लिए पात्र है।

इन नौकरियों के लिए आयु सीमा की बात करें तो साल 2022 में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी जरुरी है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। इन नौकरियों के लिखित परीक्षा और साक्षात्कार ली जायेगी। इन नौकरियों हेतु आवेदन करने के लिए पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही सूचना जारी की जायेगी।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

प्याज, लहसुन समृद्धि किट से शिवलाल जी को मिला जबरदस्त फायदा

Onion Samridhi Kit and Garlic Samridhi Kit

आज के वीडियो में हम जानेंगे की कैसे शिवलाल जी ने प्याज एवं लहसुन समृद्धि किट का उपयोग कर स्वस्थ एवं गुणवत्तायुक्त प्याज, लहसुन की फसल ली। प्याज और लहसुन की फसल में अच्छा पोषण दिया जाए तो उत्पादन को बहुत ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। प्याज और लहसुन की फसल के लिए ग्रामोफोन का प्याज़ समृद्धि किट एवं लहसुन समृद्धि किट बेहद लाभदायक साबित होता है। यह किट मिट्टी में पाए जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों को घुलनशील रूप में परिवर्तित करके पौधे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है एवं जबरदस्त उपज दिलाता है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

खीरे की खेती के लिए महत्वपूर्ण सुझाव अपनाएं बंपर पैदावार पाएं

Follow important tips for cucumber cultivation
  • किसान भाइयों खीरा एक महत्वपूर्ण फसल है। इसके अपरिपक्व फल का उपयोग सलाद एवं अचार के रूप में किया जाता है। इसके फल में लगभग 96 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है l यह सोडियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सल्फर, सिलिकॉन एवं विटामिन आदि भरपूर मात्रा में होते हैं।  

  • इसकी बुवाई का उचित समय फरवरी – मार्च एवं जून – जुलाई उचित का होता है।

  • खीरे को विभिन्न प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है लेकिन इसकी खेती के लिए दोमट मिट्टी सर्वोत्तम होती है जिसमे कार्बनिक पदार्थों की मात्रा भरपूर हो और अच्छे जल निकास की व्यवस्था हो। मृदा का पीएच मान 6 -7 इसकी खेती के लिए अच्छा माना जाता है।   

  • इसकी खेती के लिए खेत की तैयारी एवं बीज के अच्छे अंकुरण के लिए खेत को 2 -3 बार हैरो या देशी हल से जुताई कर पाटा लगाये। 

  • खीरे की खेती के लिए निम्न किस्मों का चयन कर सकते है जैसे क्रिश, कुमुद, सुवान, सायरा 934 आदि l 

  • इसकी बीज दर 300 – 350 ग्राम प्रति एकड़ रखें।  

  • इसकी बुवाई नालियों के किनारों पर करते है जिसमे एक नाली से दूसरी नाली के बीच की दूरी 1-1.5 मीटर एवं पौधे से पौधे की दूरी 60 सेंटीमीटर रखें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share