गेहूँ की फसल में सिंचाई की विभिन्न अवस्थाएं

  • पहली सिंचाई बुआई के 20-25 दिन बाद (ताजमूल अवस्था) में करें।
  • दूसरी सिंचाई बुआई के 40-50 दिन पर (कल्ले निकलते समय) करें।
  • तीसरी सिंचाई बुआई के 60-65 दिन पर (गांठ बनते समय) करें।
  • चौथी सिंचाई बुआई के 80-85 दिन पर (पुष्प अवस्था) करें।
  • पांचवी सिंचाई बुआई के 100-105 दिन पर (दुग्ध अवस्था) करें।
  • छठीं सिंचाई बुआई के 115-120 दिन पर (दाना भरते समय)करें।
  • तीन सिंचाई होने की स्थिति में ताजमूल अवस्था, बाली निकलने के पूर्व और दुग्ध अवस्था पर सिंचाई करें।
Share

See all tips >>