ग्रामोफ़ोन एप के उपयोग से सोयाबीन किसान की उपज 15 क्विंटल से बढ़कर हुई 24 क्विंटल

किसान अपनी फसल का ध्यान अगर पूरे फसल चक्र के दौरान रखें तो अच्छा उत्पादन मिलना निश्चित है, और यही काम ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप कर रहा है। ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप में ऐसा विकल्प मौजूद है जिससे किसान अपने खेत को बुआई के समय ही जोड़ सकते हैं। इसके बाद बोई गई फसल के पूरे फसल चक्र के दौरान ग्रामोफ़ोन एप सामयिक सलाह किसानों को भेजता रहता है।

खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले सेमलिया गांव के किसान पूनम चंद सिसोदिया ने भी अपनी सोयाबीन की फसल को बुआई के समय ही ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ दिया था। अपनी फसल एप से जोड़ने के बाद उन्हें सभी जरूरी सलाहें फ़ोन पर मिलती रहीं, जिसका प्रतिफल फसल की उपज में 60% वृद्धि के रूप में सामने आया। इसके अलावा पूनम चंद जी की कृषि लागत में भी कमी आई।

पूनम चंद सिसोदिया की ही तरह लाखों किसान ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप का उपयोग कर रहे हैं और इसका लाभ ले रहे हैं। अगर आप भी इनकी तरह एक स्मार्ट किसान बनना चाहते हैं तो आप भी ग्रामोफ़ोन की अलग अलग सुविधाओं का लाभ उठायें और अपनी खेती को स्मार्ट बनायें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>