ग्रामोफ़ोन एप की डिजिटल सलाहों से खंडवा के किसान की आय में हुई वृद्धि

पूरी दुनिया धीरे धीरे डिजिटलाइज होती जा रही है, आज हर जानकारी मोबाइल के एक टच पर कहीं भी कोई भी प्राप्त कर सकता है। डिजिटलीकरण के इस जमाने में भारतीय किसान के लिए भी बहुत सारी संभावनाएं हैं। ग्रामोफ़ोन इन्हीं संभावनाओं के दरवाज़े किसानों के लिए खोल रहा है। अब किसानों को कृषि संबंधित हर जानकारी ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप के माध्यम से स्मार्ट फ़ोन के एक टच पर मिल रही है। खंडवा के सोयाबीन किसान सागर सिंह सोलंकी भी ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप की मदद से स्मार्ट खेती कर रहे हैं।

ग्रामोफ़ोन एप के इस्तेमाल ने सागर सिंह सोलंकी को ना सिर्फ स्मार्ट किसान बनाया बल्कि कृषि लागत में कमी करते हुए आय में ही अच्छी वृद्धि दिलाई। एप के इस्तेमाल से उनकी कृषि लागत 21% तक घटा गई और आय में 25% की वृद्धि हो गई। इसके अलावा उनका कुल मुनाफ़ा भी पहले की तुलना में 37% तक बढ़ गया।

सागर सिंह सोलंकी की ही तरह लाखों किसान ग्रामोफ़ोन एप का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका लाभ ले रहे हैं। अगर आप भी इनकी तरह एक स्मार्ट किसान बनना चाहते हैं तो आप भी ग्रामोफ़ोन के साथ जुड़ सकते हैं। ग्रामोफ़ोन से जुड़ने के लिए ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर लॉगिन करें।

Share

See all tips >>