सोयाबीन मोज़ेक वायरस की ऐसे करें रोकथाम

  • सोयाबीन मोज़ेक वायरस का वाहक है होता है रस चूसक कीट सफेद मक्खी।
  • इस वायरस से संक्रमित पौधों में लक्षण पूरी तरह स्पष्ट नहीं होते हैं।
  • इसके लक्षण सोयाबीन की फसल की किस्मों के अनुसार भिन्न – भिन्न हो सकते हैं।
  • इसके प्रकोप के कारण पत्तियाँ पीली पड़ जाती हैं एवं पत्तियों पर पीले- हरे रंग के धब्बे बन जाते है।
  • पत्तियों के अपूर्ण विकास के कारण पत्तियाँ विकृत हो जाती हैं एवं फल अच्छे से नहीं बन पाते हैं।
  • इसके प्रकोप के कारण सोयाबीन के पौधे का विकास सही से नहीं हो पता है एवं उत्पादन पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।
  • इसके नियंत्रण लिए एसिटामिप्रीड 20% SP@ 100 ग्राम/एकड़ या बायफैनथ्रिन 10% EC @ 300 मिली/एकड़ या डायफैनथीयुरॉन 50% WP@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • मेट्राजियम @ 1 किलो/एकड़ या बवेरिया बेसियाना 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

See all tips >>