कपास की फसल के प्रारंभिक चरण में कीट और रोग प्रबंधन

  • कपास की फसल के शुरूआती अवस्था में अनेक प्रकार के कीट एवं कवकों का प्रकोप बहुत अधिक होता है और इनके बचाव के उपाय यदि सही समय पर किये जाएँ तो इनका नियंत्रण बहुत अच्छी तरह से हो सकता है।
  • कवक जनित रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP @300 ग्राम/एकड़ या थियोफैनेट मिथाइल 70% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या कीटाजिन @200 ग्राम/एकड़ या ट्राइकोडर्मा विरिडी @1 किलो/एकड़ (mix with FYM) का उपयोग करें।
  • कीटों के प्रभावी नियंत्रण के लिए ऐसीफेट 75% SP @300 ग्राम/एकड़ + मोनोक्रोटोफॉस @ 400 मिली/एकड़ या इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8% SL @ 100 मिली/एकड़ या एसिटामेंप्रिड 20% SP या बेवेरिया बेसियाना 500 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।
Share

See all tips >>