- भूमि के पास स्तम्भ के आधार पर फफूंद उत्तक क्षय करके पौधे को सुखा देता है|
- पौधे में विकृति उत्पन्न होना इसका मुख्य लक्षण है।
- ऊतकों के गल जाने के कारण पौधा मर जाता हैं।
- जमीनी के पास वाले तने के पास में माइसेलिया इकठा हो जाता हैं।
- पौधे के आस पास पानी जमा होने से या पौधे में कोई यांत्रिक क्षति होने पर इस रोग की संभावना अधिक बड़ जाती हैं
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share